ICC Cricket World Cup 2023 Point Table – विश्व कप 2023 प्वाइंट टेबल

Today Match

Updated on:

ICC Cricket World Cup 2023 Point Table

क्रिकेट का महाकुम्भ कहे जाने वाले ICC Cricket World Cup 2023 इस बार भारत में खेला जा रहा है। इसकी शुरूआत 5 अक्टूबर 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में गत विजेता इंग्लैंड और उप-विजेता न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच से हुई। इस बार आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में 10 टीमें हिस्सा ले रही है।

आईसीसी टीम रैंकिंग के आधार पर 8 टीमों को सीधे जगह मिली, वहीं श्रीलंका और नीदरलैंड की टीम क्वॉलिफायर मुकाबलो के फाइनल में पहुंचने के बाद वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला। इस प्रतियोगिता में कुल मिलाकर 48 मैच खेले जाएंगे, लीग मैचों में टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में जाएगी। सभी टीम इस टूर्नामेंट को जीतना चाहेगी। वर्ल्ड कप 2023 के मैच 5 अक्टूबर 2023 से 19 नवम्बर 2023 तक खेले जायेंगे।

 

ICC Cricket World Cup 2023 Point Table
Image Credit: ICC,BCCI & star sports, Google | ICC Cricket World Cup 2023 Point Table

 

ICC Cricket World Cup 2023 Point Table नियम :

ICC Cricket World Cup 2023 Point Table प्रत्येक मैच के बाद टीमों की स्थिति को प्रदर्शित करती है। हर मैच के बाद तालिका को अपडेट किया जाता है जिससे अंत में पता लगाया जा सके सेमीफाइनल खेलने के लिए योग्य हैं। 

इस बार भी वर्ल्ड कप में टीमों को किसी ग्रुप में नहीं बांटा गया है, वर्ल्ड कप 2023 में 10 टीमें हिस्सा ले रही है। हर टीम को एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलना है। अंक तालिका में टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी। प्रत्येक टीम को आपस में नौ-नौ मैच खेलने हैं और इस तरह से कुल 45 लीग मैच, 2 सेमीफाइनल, 1 फाइनल सहित 48 मैच खेले जायेंगे। 

  • प्वॉइंट्स टेबल में पहले और चौथे नंबर की टीम के बीच पहला सेमीफाइनल और दूसरे और तीसरे नंबर की टीमों के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा।
  • Cricket World Cup 2023 में टीमों को एक जीत के लिए दो अंक, टाई या कोई परिणाम नहीं होने पर एक अंक और हार के लिए शून्य अंक दिए जाते हैं।
  • यदि दो या दो से अधिक टीमो में अंक समान होने पर Point Table की स्थिती का निर्धारण नेट रन रेट (NRR) से होगा

 

 

और भी पढ़े – MPL All Team Full Squad | Captain | Team Name हिंदी में

 

और भी पढ़े WORLD CUP 2023 TEAM SQUAD – MATCH SCHEDULE

 

 

Cricket World Cup 2023 Point Table  

 

No. Teams Match Won Lost NR Points NRR
1.Q India 9 9 0 0 18 +2.570
2.Q South Africa 9 7 2 0 14 +1.261
3.Q Australia  9 7 2 0 14 +0.841
4.Q New Zealand 9 5 4 0 10 +0.743
5. Pakistan 9 4 5 0 8 -0.199
6. Afghanistan 9 4 5 0 8 -0.336
7. England 9 3 6 0 6 -0.572
8. Bangladesh 9 2 7 0 4 -1.087
9. Sri Lanka 9 2 7 0 4 -1.419
10. Netherlands 9 2 6 0 4 -1.825

नोट : ये पॉइंट टेबल 12 नवंबर 2023 में अपडेट की गयी है।

सेमीफाइनल की टीमें – भारत, दक्षिण अफ़्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड

 

Afghanistan defeated Sri Lanka by 7 wickets India won by 100 run against England भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया।