मुम्बई इन्डियन्स की इस हार के पीछे नये कप्तान हार्दिक पांड्या दोषी नहीं हैं क्योंकि ?? Reason behind this defeat new captain

Today Match

reason behind this defeat new captain

मुम्बई इन्डियन्स की इस हार के पीछे नये कप्तान हार्दिक पांड्या दोषी नहीं हैं (reason behind this defeat new captain ) क्योंकि यह तो पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी झेल चुके हैं कि जब मुम्बई इन्डियन्स हारती है तो फिर लगातार हारती है और हार का सिलसिला लम्बा चलता है। जो लोग कह रहे हैं कि लगातार तीन हार के पीछे नये कप्तान हार्दिक पांड्या दोषी हैं उनको याद कर लेना चाहिए कि साल 2022 में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुम्बई इन्डियन्स रिकार्ड लगातार 8 मैच हार गयी थी।

 

reason behind this defeat new captain
Image Credit: BCCI & iplt20.com | reason behind this defeat new captain

Reason behind this defeat new captain

 इस रिकार्ड की बराबरी के लिए अभी भी हार्दिक पांड्या की टीम को पांच और मैच हारने पङेंगे। इस आईपीएल सीजन का यह लगातार चौथा मैच है जब किसी तेज गेंदबाज ने पूरे मैच का नक्शा पलट दिया हो। ट्रेन्ट बोल्ट और बर्गर ने पावरप्ले में ही 20 रन के योग पर 4 विकेट लेकर मुम्बई इन्डियन्स की हार की पटकथा लिख दी थी। रही सही कसर स्पिनर युजवेन्द्र चहल ने 3 विकेट लेकर पूरी कर दी।

 

बल्लेबाजों के पावरहाउस समझी जाने वाली मुम्बई इन्डियन्स की टीम आज महज 125 रन ही बना सकी जिसे राजस्थान राॅयल्स ने आसानी से 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस सीजन आईपीएल में मुम्बई इन्डियन्स की यह लगातार तीसरी हार है।

 

राजस्थान राॅयल्स के लिए रेयान पराग ने सबसे अधिक नाबाद 54 रन रेयान पराग ने बनाए। इस आईपीएल सीजन राजस्थान राॅयल्स की यह तीसरी जीत है। ट्रेन्ट बोल्ट ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए। ट्रेन्ट बोल्ट को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आईपीएल 2024 में यह लगातार चौथा मैच है जिसमें किसी तेज गेंदबाज ने प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार जीता हो।

 

और भी पढ़े – IPL 2024 POINT TABLE

Leave a Comment

Afghanistan defeated Sri Lanka by 7 wickets India won by 100 run against England भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया।