पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका(Pak vs SA) के बीच ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 26वा मैच 27 अक्टूबर 2023 को चेन्नई के चेपक क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 2:00 बजे शुरु हुआ था। इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (Pak vs SA Live Score Update) को हम यहाँ देखगे।
टॉस- पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया।
इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (Pak vs SA Live Score CWC23 M26 Update)
पाकिस्तान– अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफ।
दक्षिण अफ्रीका- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रसी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, तबरेज शम्सी और लुंगी एंगिडी।
टीमों में बदलाव (Pak vs SA Team Change)
- पाकिस्तान की टीम में आज उसामा मीर की जगह बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज और तेज गेंदबाज हसन अली की जगह मोहम्मद वसीम जूनियर को शामिल किया गया।
- आज दक्षिण अफ्रीका टीम में तीन बदलाव हुए ,रीजा हेंड्रिक्स, लिजार्ड विलियम्स और कगिसो रबाडा की जगह नियमित कप्तान तेम्बा बावुमा, स्पिनर तबरेज शम्सी और तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी की टीम में वापसी हुई है।
और भी पढ़े – ICC CRICKET WORLD CUP 2023 POINT TABLE
मैच की लाइव स्कोर कमेंट्री : Pak vs SA Live Score
पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी
- अब्दुल्ला शफीक और इमाम-उल-हक ने पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत की, लेकिन अब्दुल्ला शफीक 9 रन का बल्ला इस मैच में नहीं चला और मार्को यानसेन की गेंद पर लुंगी एंगिडी के हाथों कैच आउट हुए। (Live Score 20/1 – 4.3 over)
- पाकिस्तान का दूसरा विकेट इमाम-उल-हक 12 रन के रूप में गिरा उन्हें भी मार्को यानसेन ने 7वे ओवर में हेनरिच क्लासेन के हाथों कैच आउट कराया। (Live Score 38/2 – 6.3 over)
- मोहम्मद रिजवान का बल्ला आज भी चेन्नई में नहीं चला , रिजवान ने 4 चौके और 1 छक्का की मदद से 31 रन के निजी स्कोर पर गेराल्ड कोएत्जी ने उन्हें आउट करके पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया। (Live Score 86/3 – 15.5 over)
- पाकिस्तान को चौथा झटका इफ्तिखार अहमद के रूप में लगा, इफ्तिखार अहमद 21 रन (31 गेंद ) बनाकर तबरेज शम्सी की गेंद पर आउट हुए। हेनरिच क्लासेन ने बाउंड्री पर उनका शानदार कैच किया। (Live Score 129/4 – 25.1 over)
- पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने आज के मैच में भी अपनी शानदार बल्लेबाज़ी को जारी रखा और इस विश्व कप में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। लेकिन बाबर 65 गेंद पर 50 रन बनाकर तबरेज शम्सी की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच आउट कराया। (Live Score 141/5 – 27.5 over)
- शादाब खान और सऊद शकील दोनों ने मिलकर पारी को सभाला और सातवे विकेट के लिए 84 की साझेदारी की लेकिन इस साझेदारी को गेराल्ड कोएत्जी ने तोडा उन्होंने शादाब खान 43 रन को आउट करके दक्षिण अफ्रीका को छठी सफलता दिलाई। (Live Score 225/6 – 39.4 over)
- सऊद शकील अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद 52 रन पर तबरेज शम्सी की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक को कैच दें बैठे। (Live Score 240/7 – 42.1 over)
- शाहीन अफरीदी 2 रन बनाकर तबरेज शम्सी की गेंद पर आउट हुए, इस तरह शम्सी ने इस मैच में अपनी चौथी विकेट हासिल की। (Live Score 259/8 – 44.2 over)
- दक्षिण अफ्रीका को नौवीं सफलता मार्को यानसेन ने दिलाई। उन्होंने मोहम्मद नवाज 24 रन को आउट किया। (Live Score 268/9 – 45.5 over)
- मोहम्मद वसीम जूनियर 7 रन बनाकर आउट हुए उन्हें लुंगी एंगिडी ने आउट करके पाकिस्तान की पारी का अंत किया। (Live Score 270/10 – 46.4 over)
- पाकिस्तान ने 46.4 ओवरों में 10 विकेट खोकर 270 रन बनाये।
- दक्षिण अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी ने 4 विकेट, मार्को यानसेन ने 3 विकेट, गेराल्ड कोएत्जी ने 2 विकेट और लुंगी एंगिडी ने 1 विकेट लिया ।
लक्ष्य – पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 50 ओवर में 271 रन का लक्ष्य दिया।
दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज़ी
- क्विंटन डिकॉक ने कप्तान तेम्बा बावुमा के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की, दोनों ने पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़े। शाहीन अफरीदी ने डिकॉक को 24 रन पर आउट करके दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया। (Live Score 34/1 – 3.3 over)
- अच्छा खेल रहे तेम्बा बावुमा 28 रन बनाकर आउट हुए उन्हें मोहम्मद वसीम जूनियर ने आउट किया। (Live Score 62/2 – 9.5 over)
- मैच की दूसरी पारी में फील्डिंग करते समय, शिर में चोट लगने के कारन शादाब खान की जगह कंकशन सब्सटीट्यूट के रूप में ओसामा मिर को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया।
- रसी वान डर डुसेन 21 रन (39 गेंद) बनाकर आउट हुए उन्हें ओसामा मिर ने एलबीडबल्यू आउट किया। (Live Score 121/3 – 18.5 over)
- दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट हेनरिक क्लासेन 12 रन (10 गेंद) के रूप में गिरा उन्हें मोहम्मद वसीम जूनियर ने पवेलियन भेजा। (Live Score 136/4 – 21.4 over)
- दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर भी 29 रन बनाकर शाहीन अफरीदी की गेंद पर आउट हुए। (Live Score 206/5 – 33.1 over)
- अच्छा खेल रहे मार्को यानसेन 20 रन बनाकर आउट हुए उन्हें हारिस रऊफ ने बाबर आजम के हाथों कैच कराया। (Live Score 235/6 – 36.5 over)
- एडेन मार्करम ने अपना शतक पूरा करने से चूक गए लेकिन आउट होने से पहले मार्करम ने 91 रन बनाये, मार्करम को उसामा मिर ने आउट करके पाकिस्तान को मैच में वापस ला दिया। (Live Score 250/7 – 40.2 over)
- गेराल्ड कोइत्जी 10 रन (13 गेंदों) पर आउट करके शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान को आठवां विकेट दिलवाया। (Live Score 250/8 – 41.1 over)
- दक्षिण अफ्रीका का नौवां विकेट लुंगी एनगिडी 4 रन को हारिस रऊफ ने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच पकड कर आउट किया। (Live Score 260/9 – 45.3 over)
- अंत में केशव महाराज ने नाबाद 7* रन और तबरेज शम्सी ने नाबाद 4* रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
- पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर और ओसामा मिर ने 2-2 विकेट अपने नाम किये।
मैच परिणाम – दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया।
मैन ऑफ़ दा मैच – तबरेज शम्सी 4/60 विकेट (10 ओवर) + 4* रन
1 thought on “Pak vs SA Live Score- दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया।”