थर्ड अंपायर अनिल चौधरी की गलती एलिमेनटर में राजस्थान रॉयल्स को भारी पड़ी है। बल्ला पैड पर लगा और अनिल चौधरी को नजर आया कि बल्ला गेंद से लगा है। आवेश खान के 15वें ओवर की तीसरी फुलर लेंथ गेंद सीधी थी,
Dinesh Karthik OUT or NOT OUT
जिस पर उन्हें लेट इनस्विंग मिला। दिनेश कार्तिक ने एक्रॉस द लाइन शॉट खेलने का प्रयास किया। गेंद पैड पर लगी। अल्ट्रा एज में बड़ा सा स्पाइक नजर आया। थर्ड अंपायर को यह कंफ्यूजन था की पहले बैट पैड को हिट कर रहा है या गेंद पैड पर लग रही है। हालांकि गेंद बल्ले के इनसाइड एज के करीब थी, लेकिन रीप्ले में इनसाइड एज नजर नहीं आया।
थर्ड अंपायर ने कहा कि गेंद पहले बल्ले पर लगी है और दिनेश कार्तिक को नॉट आउट कर दे दिया। RR के कुछ गुस्से से उठकर तुरंत थर्ड अंपायर के पास पहुंचे और उनके घटिया डिसीजन पर अपनी नाराजगी जताई। अनिल चौधरी के निर्णय पर अपनी प्रतिक्रिया दें।
केविन पीटरसन ने कमेंट्री करते हुए कहा दिनेश कार्तिक आउट थे, लेकिन थर्ड अंपायर से गलती हो गई। आवेश खान के 15वें ओवर की तीसरी फुलर लेंथ गेंद सीधी थी, जिस पर उन्हें लेट इनस्विंग मिला। दिनेश कार्तिक ने एक्रॉस द लाइन शॉट खेलने का प्रयास किया। गेंद पैड पर लगी। अल्ट्रा एज में बड़ा सा स्पाइक नजर आया।
थर्ड अंपायर को यह कंफ्यूजन था की पहले बैट पैड को हिट कर रहा है या गेंद पैड पर लग रही है। हालांकि गेंद बल्ले के इनसाइड एज के करीब थी, लेकिन रीप्ले में इनसाइड एज नजर नहीं आया। थर्ड अंपायर ने कहा कि गेंद पहले बल्ले पर लगी है और दिनेश कार्तिक को नॉट आउट कर दे दिया। डीके आउट थे या नॉट आउट?
और भी पढ़े – IPL 2024 POINT TABLE