KKR के मेंटॉर गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ब्यूटीफुली डन बॉयज। KKR mentor Gautam Gambhir wrote on social media, Beautifully done boys.

Today Match

Gambhir wrote on social media, Beautifully done boys

DC को 106 रन से रौंदने के बाद KKR के मेंटॉर गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ब्यूटीफुली डन बॉयज। IPL 2024 सीजन से पहले KKR की टीम ने बड़ा कदम उठाते हुए गौतम गंभीर को अपनी टीम से मेंटोर के रूप में जोड़ा। गौतम गंभीर की कप्तानी में KKR ने पहली बार साल 2012 में IPL खिताब जीता था। दूसरी बार गंभीर की ही कप्तानी में 2014 में IPL जीतने के बाद 10 साल से यह टीम खिताब से दूर है।

आखिरकार टीम के ओनर शाहरुख खान ने अपने सबसे सफल कप्तान गौतम गंभीर को टीम के साथ मेंटॉर के रूप में जोड़ लिया। KKR के सुनहरे दिन लूटने के लिए गौतम गंभीर ने अपना पोलिटिकल कैरियर भी छोड़ दिया। इस दौरान गंभीर में विराट से चली आ रही पुरानी दुश्मनी भी खत्म कर ली, ताकि उनका सारा फोकस टीम पर रहे।

 

Gambhir wrote on social media, Beautifully done boys
Image Credit: BCCI & iplt20.com | Gambhir wrote on social media, Beautifully done boys

Gambhir wrote on social media, “Beautifully done boys”

अब गंभीर की वापसी से KKR ने IPL 2024 सीजन में धमाकेदार आगाज करते हुए पहले तीनों मैच में जीत हासिल कर ली, तो फैंस भी उनके कायल हो गए। KKR की इसी जीत से खुश होकर गौतम गंभीर ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट करते हुए टीम के लिए तीन शब्द लिखे। गंभीर ने लिखा कि बहुत सुंदर काम किया लड़कों।

गंभीर के इसी पोस्ट पर फैंस भी कमेंट करने लगे और एक फैन ने लिखा कि क्रिकेट के असल किंग आप ही हो, जबकि एक फैन ने गंभीर को क्रिकेट का मास्टर माइंड बताया। एक अन्य फैन ने लिखा कि कप को वापस घर लेकर आओ गंभीर। फैंस का कहना है कि गौतम गंभीर के आटे ही सुनील नरेन और रसेल की फॉर्म भी वापस आ गई।

मैच की बात करें तो KKR के लिए सुनील नरेन ने IPL करियर में अभी तक की सबसे अपनी सर्वश्रेष्ठ 85 रनों की पारी खेली। जबकि इसके बाद IPL का डेब्यू मैच खेलने वाले अंगकृष रघुवंशी ने 54 रन, आंद्रे रसेल ने 41 तो अंत में रिंकू सिंह ने भी 26 रन बनाए। इन सभी बल्लेबाजों ने चौके-छक्कों की बरसात कर दी। जिससे KKR ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 272 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में दिल्ली की टीम 166 पर सिमट गई, 106 रन से हार गई। क्या आपको लगता है कि KKR को गौतम गंभीर की वापसी से फायदा हुआ है? क्या अबकी बार KKR 10 साल बाद IPL जीत सकती है?

 

 

और भी पढ़े – IPL 2024 POINT TABLE

 

Leave a Comment

Afghanistan defeated Sri Lanka by 7 wickets India won by 100 run against England भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया।