Aus vs Pak Live Score – ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से हरा दिया। 

Today Match

Updated on:

Aus vs Pak Live Score CWC23

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (Aus vs Pak) के बीच ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 18वा मैच 20 अक्टूबर 2023 को एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम, बंगलूरू में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से हरा दिया। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 2:00 बजे शुरु हुआ था। इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (Aus vs Pak Live Score Update) को हम यहाँ देखगे।

 

 

 

टॉस- पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

 

Aus vs Pak Live Score CWC23
Image Credit: ICC,BCCI & star sports, Google | Aus vs Pak Live Score CWC23

इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (Aus vs Pak Live Score CWC23 M18 Update)

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड।

पाकिस्तान– अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ।

 

 

और भी पढ़ेICC CRICKET WORLD CUP 2023 POINT TABLE

 

 

मैच की लाइव स्कोर कमेंट्री : Aus vs Pak Live Score

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज़ी

  • मिचेल मार्श और डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत की, दोनों ही बल्लेबाज़ों ने अपना-अपना शतक पूरा कर लिया है। 
  • ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर का ये 5वा शतक है , उन्होंने रिकी पोंटिंग (4 शतक) का रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। 
  • वॉर्नर का वनडे में यह 21वां और मार्श का दूसरा शतक है।
  • शाहीन अफरीदी ने अपने एक ही ओवर में मिचेल मार्श 121 रन (108 गेंद) और ग्लेन मैक्सवेल 0 रन को आउट करके पाकिस्तान को मैच में वापस ला दिया। (Live Score 259/2 – 33.6 over)
  • स्टीव स्मिथ का बल्ला इस मैच में नहीं चल पाया। वह 7 रन बनाकर उसामा मीर की गेंद पर आउट हो गए। (Live Score 284/3 – 38.1 over)
  • अपने 150 रन पूरे करने के बाद तेज़ी से खेलने के चक्कर में डेविड वार्नर 163 रन पर हारिस रऊफ के द्वारा आउट हुए। डेविड वार्नर ने अपनी इस पारी के दौरान 14 फोर 9 सिक्स लगाए। (Live Score 325/4 – 42.2 over)
  • हारिस रऊफ ने जोश इंगलिश 13 रन को विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच आउट कराया। (Live Score 339/5 – 44.2 over)
  • मार्कस स्टोइनिस 21 रन बनाकर आउट हुए उन्हें शाहीन अफरीदी ने आउट करके ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका दिया और पाकिस्तान को मैच में वापस ला दिया। (Live Score 354/6 – 47.1 over)
  • मार्नश लाबुशेन भी 8 रन बनाकर हारिस रऊफ के द्वारा पवेलियन लौटे। (Live Score 360/7 – 48.3 over)
  • पारी के अंतिम ओवर में मिचेल स्टार्क 2 रन और जोश हेजलवुड 0 रन को शाहीन अफरीदी ने आउट करके अपनी 5वी सफलता हासिल की। (Live Score 363/9 – 49.2 over)
  • पैट कमिंस 6* रन और एडम जैम्पा 1* रन  बनाकर नाबाद रहे। 
  • ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 9  विकेट खोकर 367 रन बनाये।
  • पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 5 विकेट, हारिस रऊफ ने 3 विकेट और उसामा मीर ने 1 विकेट लिया ।

 

 

 

लक्ष्य – ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 50 ओवर में 368 रन का लक्ष्य दिया। 

 

 

 

पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी 

  • अब्दुल्ला शफीक और इमाम-उल-हक ने पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत की, दोनों ही बल्लेबाज़ों ने अच्छी बल्लेबाजी की ओर अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया।
  • पाकिस्तान का पहला विकेट अब्दुल्लाह शफीक 64 रन के रूप में गिरा उन्हें मार्कस स्टोइनिस ने ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच आउट कराया। (Live Score 134/1 – 21.1 over)
  • इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने इमाम उल हक 70 रन को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को दूसरी सफलता दिलाई। (Live Score 154/2 – 23.4 over)
  • कप्तान बाबर आजम का बल्ला आज भी नहीं चला और 18 रन बनाकर एडम जैम्पा की गेंद पर आउट हुए। (Live Score 175/3 – 26.2 over)
  • ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने सउद शकील 30 रन(31 गेंद) को मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच आउट कराया। (Live Score 232/4 – 34.2 over)
  • इफ्तिखार अहमद 26 रन बनाकर एडम जैम्पा की गेंद पर आउट हुए। (Live Score 269/5 – 38.5 over)
  • पाकिस्तान का छठा विकेट मोहम्मद रिजवान 46 रन के रूप में गिरा, रिजवान अर्धशतक बनाने से चूक गए, उन्हें भी एडम जैम्पा ने एलबीडबल्यू आउट किया। (Live Score 274/6 – 40.5 over)
  • इसके बाद आये ओसाम मिर अपना खाता भी नहीं खोल पाए और जोश हेजलवुड ने मिशेल स्टार्क के हाथों कैच कराया। (Live Score 277/7 – 41.5 over)
  • एडम जैम्पा ने मोहम्मद नवाज को 14 रन को जोश इंग्लिस के हाथों स्टंप आउट कराया और अपना चौथा विकेट हासिल किया। (Live Score 287/8 – 42.6 over)
  • हसन अली 8 रन बनाकर मिशेल स्टार्क की गेंद पर आउट हुए। (Live Score 301/9 – 44.5 over)
  • शाहीन अफरीदी 10 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर आउट हुए। (Live Score 305/10 – 45.3 over)
  • पाकिस्तान 45.3 ओवरों में 10 विकेट खोकर 305 रन ही बना सकी।
  • ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जैम्पा ने 4 विकेट, पैट कमिंस और मार्कस स्टोइनिस ने 2-2 विकेट ओर जोश हेज़लवुड और मिचेल स्टार्क ने 1-1 विकेट लिया।

 

 

 

मैच परिणाम – ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से हरा दिया। 

 

 

मैन ऑफ़ दा मैच – डेविड वार्नर 163 रन + 14 फोर 9 सिक्स

 

 

 

1 thought on “Aus vs Pak Live Score – ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से हरा दिया। ”

Leave a Comment

Afghanistan defeated Sri Lanka by 7 wickets India won by 100 run against England भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया।