विश्व की हर टीम को इस बात का मलाल होगा कि उनके पास जसप्रीत बुमराह जैसा तेज गेंदबाज नही है। बात अगर वर्तमान समय में सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज की हो तो जसप्रीत बुमराह पूरे विश्व में सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज साबित होंगे।
Bumrah stopped RCB with killer bowling
जिस आईपीएल में जेराल्ड कोएत्जे,मिचेल स्टार्क जैसे तेज गेंदबाज पिट रहे हों उसी आईपीएल में अपनी शानदार इकोनामी रेट से लगातार हर मैच में गेंदबाजी करना और विकेट निकालकर देना जसप्रीत बुमराह को सबसे अच्छा और महान बनाता है।
विकेट कैसा भी हो मसलन चाहे पाटा हो या हरियाली घासों से भरा पङा हो जसप्रीत बुमराह हर तरह के विकेट पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रसिद्ध हैं। जो क्षमता जसप्रीत बुमराह में है वह दुनिया के किसी अन्य तेज गेंदबाज के पास नही है। राॅयल चैलेन्जर्स बेंगलुरू के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट लिए। जहां अन्य सभी गेंदबाज पिट रहे थे वहीं जसप्रीत बुमराह ने कातिलाना गेंदबाजी करके आरसीबी को बङा स्कोर बनाने से रोक दिया। बैटिंग पिच पर शानदार तेज गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह इसी मैच में दो बार तो हैट्रिक पर पहुंच गये थे। यह आईपीएल में दूसरा मौका है जब बुमराह ने किसी मैच में पांच विकेट लिए हों।
और भी पढ़े – IPL 2024 POINT TABLE