मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई और गुजरात (MI vs GT) के बीच आईपीएल का 57 वा मैच 12 मई 2023 को खेला गया। मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाये लेकिन गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना सकी (MI vs GT IPL 2023 M57 GT won by 27 run) आज सूर्यकुमार यादव ने आज अपना करियर का पहला आईपीएल शतक लगाया और 103* रन पर नाबाद रहे। सूर्यकुमार के मदद से मुंबई की टीम ने इस मैच को 27 रन से जीत लिया।
टॉस- गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
मुंबई की पारी की Highlight इस प्रकार रही –
आज मुंबई के लिए पारी की शुरुआत करने आये कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन आएंगे । दोनों ने अच्छा खेल दिखाया। पावरप्ले में टीम का स्कोर 61 /0 रहा।
- पारी के 7 वे ओवर में राशिद खान ने रोहित शर्मा को 29 रन और ईशान किशन को 31 रन रन के स्कोर पर आउट किया। सूर्यकुमार यादव और निहाल वढेरा पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने मिलकर टीम को 80 के स्कोर के पास ले गए।
- लेकिन राशिद खान यही नहीं रुके और निहाल वढेरा को 15 रन के स्कोर पर आउट करके अपना तीसरा विकेट लिया।
- इसके बाद अपना पहला मैच खेल रहे विष्णु विनोद ने 30 रन बनाये और मोहित शर्मा की गेंद पर आउट हुए ।
- टीम डेविड 5 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर आउट हुए इस तरह राशिद को अपना चौथा मिला।
- सूर्यकुमार यादव ने आज अपना करियर का पहला आईपीएल शतक लगाया और 103* रन पर नाबाद रहे।
- गुजरात के लिए राशिद खान ने 4 विकेट , मोहित शर्मा ने 1 विकेट अपने नाम किया।
- मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाये।
लक्ष्य – मुंबई ने गुजरात को 20 ओवर में 219 रन का लक्ष्य दिया।
Impact player
मुंबई – विष्णु विनोद की जगह आकाश मधवाल(2nd इनिंग में )
गुजरात – मोहित शर्मा की जगह शुभम गिल(2nd इनिंग में )
गुजरात की पारी की Highlight इस प्रकार रही –
गुजरात की पारी की शुरुआत शुभम गिल और रिद्धिमान साहा ने की। लेकिन रिद्धिमान साहा 2 रन बनाकर आकाश मधवाल की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद हार्दिक पांड्या भी 4 रन के स्कोर पर जेसन बेहरेनडॉर्फ की गेंद पर आउट हुए । शुभम गिल भी आज अच्छा नहीं खेल पाए ओर 6 रन बनाकर आकाश मधवाल की गेंद पर आउट हुए और अपना दूसरा विकेट प्राप्त किया। पावरप्ले में टीम का स्कोर 48/3 रहा।
- विजय शंकर 29 रन बनाकर पीयूष चावला की गेंद पर आउट हुए । अभिनव मनोहर ने 2 रन बनाकर कुमार कार्तिकेय की गेंद पर आउट हुए।
- डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने पारी को आगे बढ़ाया। (100/6 – 12 ओवर )
- डेविड मिलर 41 रन बनाकर आकाश मधवाल के द्वारा आउट हुए यह इनका तीसरा विकेट है।
- राहुल तेवतिया 14 रन बनाकर पीयूष चावला की गेंद पर आउट हुए और अपना दूसरा विकेट प्राप्त किया।
- नूर अहमद 1 रन बनाकर कुमार कार्तिकेय की गेंद पर आउट हुए।
- राशिद खान ने नाबाद 79* रन और अल्जारी जोसफ ने नाबाद 7* रन बनाये।
- मुंबई के लिए आकाश मधवाल ने 3 विकेट, पीयूष चावला और कुमार कार्तिकेय ने 2-2 विकेट,जेसन बेहरेनडॉर्फ ने 1 विकेट अपने नाम किया।
- गुजरात ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना सकी।
मैच परिणाम – मुंबई ने गुजरात को 27 रन से हरा दिया।
Men of the Match – सूर्यकुमार यादव 103* रन (49 बॉल ) – 11 फोर 6 सिक्स
और भी पढ़े – IPL POINT TABLE
Web Stories