SRH vs LSG IPL 2023 M58 Possible Playing 11

Today Match

SRH vs LSG IPL 2023 M58 Possible Play

हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में 13 मई 2023 को आईपीएल का 58 वा मुकाबला हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स(SRH vs LSG) के बीच खेला जायेगा। यह मैच SRH अपने घर पर ही राजीव गाँधी स्टेडियम में खेल रही है। हैदराबाद को अपने पिछले मैच जीत और लखनऊ को अपने पिछले मैच हार मिली है। हैदराबाद ने अपने 10 मैचों में 4  ही जीत दर्ज़ की है जबकि लखनऊ की टीम ने अपने 11  मैचों में 5 में ही जीत दर्ज़ ही कर पाई है। यह मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। इस मैच की संभावित प्लेइंग 11 (SRH vs LSG IPL 2023 M58 Possible Playing 11) को हम यहाँ देखगे।

SRH vs LSG IPL 2023 M58 Possible Play
Image Credit: BCCI & iplt20.com | SRH vs LSG IPL 2023 M58 Possible Play

मैदान का रिकॉर्ड

  • इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है यहां की पिच बैटिंग के लिए भी उपयोगी है।
  • आज का मैच 3:30 बजे दोपहर में शुरू होगा तो स्पिनरों को भी इस विकेट से अच्छी मदद मिलेगी ।
  • आईपीएल के मैचों में ज्यादातर टीमों को दोपहर में बॉलिंग करने में अच्छा लगता है।

 

 

इस मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार हो सकती है(SRH vs LSG IPL 2023 M58 Possible Playing 11)

सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) – अभिषेक शर्मा, मयंकअग्रवाल, एडन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक,हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद,मार्को जनसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन,कार्तिक त्यागी और मयंक मारकंडे।
सनराइजर्स हैदराबाद स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): राहुल त्रिपाठी,सनवीर सिंह ,ग्लेन फिलिप्स, विव्रांत शर्मा ,नितीश कुमार रेड्डी।

 

लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) – क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स,मार्कस स्टोइनिस,दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या (कप्तान), स्वप्निल सिंह,यश ठाकुर,रवि बिश्नोई ,मोहसिन खान और आवेश खान।
लखनऊ सुपरजायंट्स स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): आयुष बडोनी,डेनियल सैम्स,प्रेरक मांकड़,अमित मिश्रा,युद्धवीर सिंह चरक।

 

 

और भी पढ़े – IPL POINT TABLE

 

 

 

Leave a Comment

Afghanistan defeated Sri Lanka by 7 wickets India won by 100 run against England भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया।