मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर 9 अप्रैल 2023 को मुंबई और चेन्नई(MI vs CSK) के बीच आईपीएल का 12 मैच खेला जाएगा जहां एक तरफ चेन्नई पिछले मैच में जीत के साथ यहां आई है वहीं पर मुंबई अपनी पहली जीत ढूंढ रही है दोनों ही टीमों का बहुत बार आमना-सामना हो चुका है दोनों के ही बीच हर बार कांटे का मुकाबला देखने को मिलता है लेकिन इस बार परिस्थिति अलग है जहां पर चेन्नई अपनी बोलिंग से परेशान है वहीं पर मुंबई अपना सही लाइनअप नहीं ढूंढ पा रही है। चेन्नई का रिकॉर्ड वानखेड़े स्टेडियम मैदान पर बहुत अच्छा रहा है।
इस मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार हो सकती है( Today Match Possible Playing 11)
मुंबई इंडियन – रोहित शर्मा ,ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव,कैमरून ग्रीन , तिलक वर्मा,टिम डेविड,निहाल वढेरा ,ऋतिक शौकीन,अरशद खान ,जोफ्रा आर्चर , पीयूष चावला ,जेसन बेहेनड्रॉफ।
मुंबई इंडियन स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): अर्जुन तेंदुलकर,मयंक मारकंडे
चेन्नई सुपर किंग्स – रुतुराज गायकवाड़,डेवोन कोनवे,मोईन अली,बेन स्टॉक,रवींद्र जडेजा,धोनी,शिवम दुबे,अंबाती रायडू,मिचेल सेंटनर,दीपक चाहर,राजवर्धन हैंगरगेकर।
चेन्नई सुपर किंग्स स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): तुषार देशपांडे,ड्वेन प्रिटोरियस,प्रशांत सोलंकी,सिमरजीत सिंह।