गुजरात और कोलकाता के बीच खेला जाने वाला आईपीएल का यह 13 वा मुकाबला 9 अप्रैल 2023 में रविवार के दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अंक तालिका में अच्छी स्थिति में है दोनों टीमों ने अपना-अपना अंतिम मुकाबला जीता है। केकेआर की टीम को नितीश राणा के रूप में एक युवा कप्तान मिला है जो श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी मैं अच्छी तरह से कप्तानी का दायित्व निभा रहा हैं वहीं गुजरात की टीम में हार्दिक पांड्या जैसे सफल कप्तान है जो 2022 में आईपीएल की ट्राफी जीत चुके हैं। दोनों ही टीमों के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा।
इस मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार हो सकती है( Today Match Possible Playing 11)
गुजरात – ऋद्धिमान साहा,शुभमन गिल,साई सुदर्शन,हार्दिक पांड्या,विजय शंकर,डेविड मिलर,राहुल तेवतिया,राशिद खान,मोहम्मद शमी,अल्जारी जोसेफ,यश दयाल,जोशुआ लिटिल ।
गुजरात स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): मैथ्यू वेड,जेसन रॉय, जयंत यादव
कोलकाता – वेंकटेश अय्यर,रहमानुल्लाह गुरबाज,मनदीप सिंह,नितीश राणा,रिंकू सिंह,आंद्रे रसेल, सुनील नरेन,शार्दुल ठाकुर,टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
केकेआर स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): अनुकुल रॉय,सुयश शर्मा