राजस्थान और दिल्ली (RR vs DC ) के बीच आईपीएल का 11 मैच असम के बरसाया स्टेडियम में 8 अप्रैल 2023 को खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच हार चुकी है। इस सीजन में दिल्ली की टीम को ऋषभ पंत की कमी खल रही है वहीं पर राजस्थान अपने बल्लेबाजी क्रम के कारण से अपना पिछला मैच हार चुकी है राजस्थान में अपने पिछले मैच में आर अश्विन को ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में भेजा था जो कि जीरो पर आउट हुए थे। यह मैच 8 अप्रैल 2023 को 3:30 बजे खेला जाएगा दोनों ही टीमें यहां पर जीत कर अपने खाते में 2-2 अंक डालना चाहेंगी।
इस मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार हो सकती है( Today Match Possible Playing 11)
राजस्थान रायल्स -यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर,देवदत्त पडिक्कल,संजू सैमसन,शिमरोन हेटमायर,रियान पराग,जेसन होल्डर ,रविचंद्रन अश्विन,युजवेंद्र चहल,ट्रेंट बोल्ट,के एम् आसिफ।
राजस्थान रायल्स स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): ध्रुव जुरेल,नवदीप सैनी
दिल्ली कैपिटल्स – डेविड वार्नर,पृथ्वी शॉ,मिशेल मार्श ,सरफ़राज़ खान, रिली रुसो, अभिषेक पोरल , अक्षर पटेल,कुलदीप यादव,अमन हाकिम खान ,मुकेश कुमार ,खलील अहमद।
दिल्ली कैपिटल्स स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): मनदीप सिंह,रोवमैन पॉवेल,यश ढुल,एनरिक नार्जे,चेतन साकरिया