CSK vs RR Match17 IPL 2023

Today Match

Updated on:

CSK vs RR Match17 IPL 2023

IPL 2023 का 17 वा मुकाबला 12 अप्रैल 2023 को चेन्नई के चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में चेन्नई का सामना राजस्थान रायल्स (CSK vs RR) से होगा। दोनों ही टीमों जीत के रथ पर सवार है ,दोनों ही टीम अच्छा खेल रहे है। दोनों ही टीमें यहाँ जीतकर इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ना चाहेंगी। चेन्नई को यहां अपने होम ग्राउंड का फायदा मिलेगा।

टॉस – चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।

इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार है ( Today Match Playing 11)

चेन्नई सुपर किंग्स – रुतुराज गायकवाड़,डेवोन कोनवे,रहाणे ,मोईन अली,रवींद्र जडेजा,धोनी,शिवम दुबे,तुषार देशपांडे,महीश तीक्षणा ,आकाश सिंह ,सिसाण्डा मगला ।
चेन्नई सुपर किंग्स स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player):अंबाती रायडू,मिचेल सेंटनर,राजवर्धन हैंगरगेकर,ड्वेन प्रिटोरियस।

 

राजस्थान रायल्स – यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर,देवदत्त पडिक्कल,संजू सैमसन,शिमरोन हेटमायर,ध्रुव जुरेल,जेसन होल्डर ,रविचंद्रन अश्विन,युजवेंद्र चहल,संदीप शर्मा,कुलदीप सेन।
राजस्थान रायल्स स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): एडम जम्पा ,रियान पराग।

 

मैच की कमेंट्री :
राजस्थान रायल्स की बल्लेबाज़ी
1 . पावरप्ले 1- 6 ओवर – राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और यशस्वी जायसवाल 10 रन बनाकर तुषार देशपांडे की गेंद पर आउट हुए।

2 . 7 -2 0 ओवर – राजस्थान की सारी टीम 20 ओवर में 175 रन ही बना सकी। राजस्थान की और से जोस बटलर ने 52 रन ,देवदत्त पडिक्कल ने 38 रन,रविचंद्रन अश्विन ने भी 30 रन और अंत में हेटमायर ने 30 रन का योगदान दिया।
चेन्नई के लिए तुषार देशपांडे,जडेजा ,आकाश सिंह ने 2-2 विकेट लिए और मोईन अली ने 1 विकेट अपने नाम किया।

लक्ष्य – इस तरह से राजस्थान में चेन्नई को 20 ओवर में 176 रन का लक्ष्य दिया।

Impact player –
राजस्थान – जोस बटलर की जगह एडम जम्पा (2nd इनिंग में )
चेन्नई –  सिसाण्डा मगला की जगह अंबाती रायडू (2nd इनिंग में )

 

चेन्नई की बल्लेबाज़ी

1 . पावरप्ले 1- 6 ओवर – चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रुतुराज गायकवाड़ 8 रन बनाकर संदीप शर्मा की गेंद पर आउट हुए। पावरप्ले में  स्कोर 45 पर 1 विकेट रहा।

2 . 7 -2 0 ओवर – चेन्नई के सभी बल्लेबाज़ अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं कर सके और अंत में धोनी ने 32 रन और जडेजा ने 25 रन बनाये। लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

राजस्थान के लिए रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल ने 2 -2 विकेट अपने किये। संदीप शर्मा और एडम जम्पा ने 1-1 विकेट लिया।

May Also Read-
CSK vs RR Match17  – Match Result

Leave a Comment

Afghanistan defeated Sri Lanka by 7 wickets India won by 100 run against England भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया।