आईपीएल के 17 वे मुकाबले का चेन्नई का सामना राजस्थान रॉयल से हुआ चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। राजस्थान रॉयल ने चेन्नई को 20 ओवर में 176 रन का लक्ष्य दिया लेकिन चेन्नई 172 रन ही बना सकी और राजस्थान ने यह मैच 3 रन से जीत लिया।
राजस्थान रॉयल पारी की Highlight – राजस्थान (RR) ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 175 रन बनाए।
राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और यशस्वी जायसवाल 10 रन बनाकर तुषार देशपांडे की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद नंबर 3 बल्लेबाजी करने आए देवदत्त पडिक्कल और जास बटलर ने पारी को आगे बढ़ाया दोनों ने मिलकर 50 रन से ज्यादा की साझेदारी की। देवदत्त पडिक्कल को रविंद्र जडेजा ने 38 के स्कोर पर चलता किया इसके बाद जास बटलर का साथ देने के लिए आर अश्विन मैदान उतरे उन्होंने भी दो छक्कों की मदद से 30 रन बनाए और आकाश सिंह को अपना विकेट दे बैठे। अंतिम ओवरों में शिमरोन हेटमायर के द्वारा तेजी से 30 रन जोड़े गए जिस से स्कोर 170 के पार जा सका।
चेन्नई के लिए तुषार देशपांडे,जडेजा ,आकाश सिंह ने 2-2 विकेट लिए और मोईन अली ने 1 विकेटअपने नाम किया।
लक्ष्य – इस तरह से राजस्थान में चेन्नई को 20 ओवर में 176 रन का लक्ष्य दिया।
Impact player –
राजस्थान – जोस बटलर की जगह एडम जम्पा (2nd इनिंग में )
चेन्नई – सिसाण्डा मगला की जगह अंबाती रायडू (2nd इनिंग में )
चेन्नई पारी की Highlight – चेन्नई (CSK ) ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी।
176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रुतुराज गायकवाड़ 8 रन बनाकर संदीप शर्मा की गेंद पर आउट हुए।डेवोन कोनवे और रहाणे ने मिलकर पावरप्ले में 1 विकेट खोकर 45 रन जोड़े। रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर रहाणे 31 रन और शिवम दुबे 8 रन बनाकर आउट हुए। मोईन अली 7 रन और अंबाती रायडू 1 रन बनाकर आउट हुए। डेवोन कोनवे भी 50 रन बनाकर चहल की गेंद पर आउट हुए। अंत में धोनी ने 32 रन और जडेजा ने 25 रन बनाये। लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
राजस्थान के लिए रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल ने 2 -2 विकेट अपने किये। संदीप शर्मा और एडम जम्पा ने 1-1 विकेट लिया।
मैच परिणाम – राजस्थान ने चेन्नई को 3 रन से हरा दिया।
Men of the Match – रविचंद्रन अश्विन 30 रन 22 गेंद + 2/25 (4 ओवर)
#CSKvsRR Match17 #IPL2023 RR won by 3 run
आईपीएल के 17 वे मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। राजस्थान रॉयल ने चेन्नई को 20 ओवर में 176 रन का लक्ष्य दिया लेकिन चेन्नई 172 रन ही बना सकी और राजस्थान ने यह मैच 3 रन से जीत लिया। pic.twitter.com/ipqDcste8S— IPL Today Match Live Score (@IPLTodayMatch23) April 12, 2023
Web Stories
1 thought on “CSK vs RR Match17 IPL 2023-RR won by 3 run”