राजस्थान ने यह मैच 3 रन से जीत लिया।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। राजस्थान रॉयल ने चेन्नई को 20 ओवर में 176 रन का लक्ष्य दिया लेकिन चेन्नई 172 रन ही बना सकी 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

यशस्वी जायसवाल 10 रन,देवदत्त पडिक्कल 38,आर अश्विन  30 रन बनाये। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

जास बटलर ने 52  रन बनाये।  

Image Credit: BCCI & iplt20.com

चेन्नई के लिए तुषार देशपांडे,जडेजा ,आकाश सिंह ने 2-2 विकेट लिए और मोईन अली ने 1 विकेटअपने नाम किया।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रुतुराज गायकवाड़ 8 रन बनाये। कोनवे और रहाणे ने मिलकर पावरप्ले में 1 विकेट खोकर 45 रन जोड़े।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

डेवोन कोनवे भी 50 रन बनाकर चहल की गेंद पर आउट हुए। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

अंत में धोनी ने 32 रन और जडेजा ने 25 रन बनाये। लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

राजस्थान के लिए रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल ने 2 -2 विकेट अपने किये। संदीप शर्मा और एडम जम्पा ने 1-1 विकेट लिया।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Men of the Match – रविचंद्रन अश्विन 30 रन 22 गेंद + 2/25 (4 ओवर)

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Image Credit: BCCI & iplt20.com