ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (Aus vs SA) के बीच ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 10वा मैच 12 अक्टूबर 2023 को इकाना स्पोर्ट्स सिटी क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से हरा दिया।भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 2:00 बजे शुरु हुआ था। इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (Aus vs SA Live Score Update) को हम यहाँ देखगे।
टॉस- ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (Aus vs SA Live Score CWC23 M10 Update)
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड।
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी।
और भी पढ़े – Pak vs SL Live अपडेट
मैच की लाइव स्कोर कमेंट्री : Aus vs SA Live Score
दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज़ी
- क्विंटन डिकॉक ने कप्तान तेम्बा बावुमा के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की, बावुमा और डिकॉक ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई , दोनों ने 108 रन की साझेदारी की।
- तेम्बा बावुमा को वॉर्नर के हाथों कैच कराकर ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। कप्तान बावुमा 55 गेंदों में 35 रन ही बना सके। (Live Score 108/1 – 19.4 over)
- रसी वान डर डुसेन 26 रन बनाकर एडम जम्पा के ओवर में शॉन एबॉट के हाथों कैच आउट हुए। (Live Score 158/2 – 28.3 over)
- अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे डिकॉक ने इस विश्व कप में लगातार दूसरा शतक लगाया, इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ा था।
- शतक पूरा करने के बाद क्विंटन डिकॉक मैक्सवेल की गेंद पर बोल्ड हुए। डिकॉक ने 109 रन (106 गेंद) की पारी खेली और टीम का स्कोर 200 रन के करीब ले गए। (Live Score 197/3 – 34.5 over)
- पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाने वाले ए़डेन मार्करम ने तूफानी बल्लेबाजी की और 43 गेंदों में 56 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने अपना लगातार दूसरा अर्द्धशतक भी लगाया। (Live Score 263/4 – 43.1 over)
- हेनरिक क्लासेन 29 रन को जोश हेज़लवुड ने आउट किया। (Live Score 267/5 – 44.1 over)
- पारी के लास्ट ओवर में मिचेल स्टार्क ने मार्को यानसेन 26 रन और डेविड मिलर 17 रन को आउट किया। (Live Score 311/7 – 49.4 over)
- दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 311 रन बनाये।
- ऑस्ट्रेलिया के लिए मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क ने 2-2 विकेट ओर जोश हेज़लवुड, पैट कमिंस और एडम जैम्पा ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य – दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 50 ओवर में 312 रन का लक्ष्य दिया।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज़ी
- मिचेल मार्श और डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत की लेकिन मार्को यानसेन ने मिचेल मार्श को 7 रन पर आउट करके ऑस्ट्रेलिया को झटका दिया। (Live Score 27/1 – 5.5 over)
- इसके बाद डेविड वार्नर और स्टीवन स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को ज्यादा आगे नहीं ले जा सके और डेविड वार्नर 13 रन के स्कोर पर लुंगी एनगिडी ने द्वारा आउट हुए। (Live Score 27/2 – 6.6 over)
- कगिसो रबाडा ने स्टीव स्मिथ को 19 रन पर एल्बीडब्ल्यू और जोश इंग्लिस 5 रन को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल स्थिति में ला दिया। (Live Score 56/4 – 11.1 over)
- ग्लेन मैक्सवेल 3 रन बनाकर केशव महाराज की गेंद पर आउट हुए। (Live Score 65/5 – 16.1 over)
- अपना इस विश्व कप का पहला मैच खेल रहे मार्कस स्टोइनिस भी 5 रन के स्कोर पर कगिसो रबाडा की गेंद पर आउट हुए। (Live Score 70/6 – 17.2 over)
- मार्नस लाबुशेन और मिचेल स्टार्क ने एक छोटी सी साझेदारी की और स्कोर को 139 रन तक ले गए। दोनों के बीच सातवे विकेट के लिए 69 रन साझेदारी हुई। मिचेल स्टार्क 27 रन बनाकर मार्को यानसेन ने द्वारा आउट हुए। (Live Score 139/7 – 33.3 over)
- मार्नस लाबुशेन 74 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए उन्हें केशव महाराज ने बावुमा के हाथों कैच कराया। (Live Score 143/8 – 34.4 over)
- तबरेज शम्सी ने अंत में पैट कमिंस 22 रन और जोश हेजलवुड 2 रन को आउट करके पांच बार की विश्व कप चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम को हरा दिया। (Live Score 177/10 – 40.5 over)
- इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले मैच में उसे भारत के खिलाफ चेन्नई के चेपक क्रिकेट स्टेडियम में हार का सामना करना पड़ा था।
- ऑस्ट्रेलिया 40.5 ओवरों में 10 विकेट खोकर 177 रन ही बना सकी।
- दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने 3 विकेट, मार्को यानसेन ,केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने 2-2 विकेट और लुंगी एनगिडी को 1 विकेट मिला।
मैच परिणाम – दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से हरा दिया।
मैन ऑफ़ दा मैच – डिकॉक ने 109 रन (106 गेंद)
3 thoughts on “Aus vs SA Live Score- दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से हरा दिया।”