न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान (NZ vs Afg) के बीच ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 16वा मैच 18 अक्टूबर 2023 को चेन्नई के चेपक क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रन से हरा दिया। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 2:00 बजे शुरु हुआ था। इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (NZ vs Afg Live Score Update) को हम यहाँ देखगे।
टॉस- अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
- न्यूजीलैंड की टीम में नियमित कप्तान केन विलियम्सन हाथ में चोट लगने के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे है उनकी जगह टॉम लाथम कप्तानी करेंगे। ओपनर विल यंग इस मैच में विलियम्सन की जगह वापसी करेंगे।
इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (11th Match NZ vs Afg Live Update)
न्यूजीलैंड – डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान,विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।
अफगानिस्तान – रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक और फजलहक फारूकी।
और भी पढ़े – Aus Vs SA Live Score
मैच की लाइव स्कोर कमेंट्री : NZ vs Afg Live Score
न्यूजीलैंड की बल्लेबाज़ी
- डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरुआत की लेकिन डेवोन कॉन्वे 20 रन (18 गेंद) बनाकर आउट हुए उन्होंने अपनी इस पारी में तीन चौके लगाए। उन्हें मुजबी उर रहमान ने आउट किया। (Live Score 30/1 – 6.3 over)
- अजमतुल्लाह ओमरजई ने एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को मुश्किल में डाल दिया,ओमरजई ने पहले रचिन रविंद्र 32 रन को क्लीन बोल्ड किया और बाद में विल यंग 54 रन को आउट करके अफगानिस्तान को मैच में वापस ला दिया। (Live Score 110/3 – 20.6 over)
- राशिद खान ने डेरिल मिचेल को 1 रन के स्कोर पर इब्राहिम जादरान के हाथो कैच कराया। (Live Score 110/4 – 21.4 over)
- ग्लेन फिलिप्स और टॉम लाथम ने अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया, दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी की और मैच में न्यूजीलैंड टीम की वापसी कराई।
- नवीन उल हक ने पारी के 47वे ओवर में ग्लेन फिलिप्स 71* रन और टॉम लाथम 68* रन आउट करके अफगानिस्तान को छटवी सफलता दिलाई। (Live Score 255/6 – 47.3 over)
- न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 288 रन बनाये।
- अफगानिस्तान के लिए नवीन उल हक और अजमतुल्लाह ओमरजई ने 2-2 विकेट ओर मुजबी उर रहमान और राशिद खान ने 1-1 विकेट लिया ।
लक्ष्य – न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 50 ओवर में 289 रन का लक्ष्य दिया।
अफगानिस्तान की बल्लेबाज़ी
- रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने अफगानिस्तान के लिए पारी की शुरुआत की, दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी की , लेकिन अच्छा खेल रहे गुरबाज ने 11 रन बनाये उन्हें मैट हेनरी ने क्लीन बोल्ड किया। (Live Score 27/1 – 5.5 over)
- ट्रेंट बोल्ट ने इब्राहिम जादरान को मिचेल सैंटनर के हाथों कैच कराया। जादरान ने 14 रन की पारी खेली। (Live Score 27/2 – 6.1 over)
- हशमतुल्लाह भी 8 रन बनाकर आउट हुए उन्हें लॉकी फर्ग्यूसन ने आउट किया। (Live Score 43/3 – 13.6 over)
- अजमतुल्लाह ओमरजई 27 रन के स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया। (Live Score 97/4 – 25.4 over)
- रहमत शाह 36 रन बनाकर आउट उन्हें रचिन रविंद्र ने अपनी ही गेंद पर कैच पकड़ कर आउट किया। (Live Score 107/5 – 28.1 over)
- इसके बाद अफगानिस्तान की सारी टीम बहुत जल्दी आउट हो गयी, लास्ट के पांच विकेट 32 रन के अंदर ही आउट हो गए।
- मोहम्मद नबी 7 रन , राशिद खान 8 रन , मुजीब उर रहमान 4 रन , नवीन उल हक 0 रन और फजलहक फारूकी 0 रन के स्कोर पर आउट हुए। (Live Score 139/10 – 34.4 over)
- इकराम अलीखिल अंत तक 19* रन बनाकर नाबाद रहे।
- अफगानिस्तान की टीम 34.4 ओवरों में 139 रन ही बना सकी और मैच हार गयी।
- न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन और मिचेल सैंटनर ने 3-3 विकेट, ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट ओर मैट हेनरी और रचिन रविंद्र ने 1-1 विकेट लिया ।
मैच परिणाम – न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रन से हरा दिया।
मैन ऑफ़ दा मैच – ग्लेन फिलिप्स 71* रन (80 गेंद) + 4 सिक्स
2 thoughts on “NZ vs Afg Live Score – न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रन से हरा दिया।”