NZ vs Ban Live Score – न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया। 

Today Match

Updated on:

NZ vs Ban Live Score CWC23 M11

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश (NZ vs Ban) के बीच ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 11वे मैच 13 अक्टूबर 2023 को चेन्नई के चेपक क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 2:00 बजे शुरु हुआ था।  इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (NZ vs Ban Live Score Update) को हम यहाँ देखगे।

 

 

टॉस- न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

 

 

NZ vs Ban Live Score CWC23 M11
Image Credit: ICC,BCCI & star sports, Google | NZ vs Ban Live Score CWC23 M11

इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (11th Match NZ vs Ban Live Update)

न्यूजीलैंड – डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।

 

बांग्लादेश– तंजिद हसन, लिटन दास, नजमुल हसन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहिद हृदॉय, महेदी हसन, तस्किन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।

 

 

 

और भी पढ़ेAus Vs SA Live Score 

 

 

मैच की लाइव स्कोर कमेंट्री : NZ vs Ban Live Score

बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी 

  • लिटन दास ने तंजिद हसन के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की, लेकिन लिटन दास खाता भी नहीं खोल पाए और पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। (Live Score 0/1 – 0.1 over)
  • तंजीद हसन 16 रन बनाकर डेवोन कॉन्वे को कैच थमाकर आउट हुए उन्हें लॉकी फर्ग्यूसन ने आउट किया। (Live Score 40/2 – 7.6 over)
  • मेहदी हसन मिराज 30 रन के स्कोर पर लॉकी फर्ग्यूसन ने उन्हें मैट हेनरी के हाथों कैच कराया। (Live Score 56/3 – 11.4 over)
  • अगरे ही ओवर में बांग्लादेश को चौथा झटका लगा। नजमुल हुसैन शान्तो 7 रन पर ग्लेन फिलिप्स ने द्वारा आउट हुए। (Live Score 56/4 – 12.1 over)
  • कप्तान शाकिब अल हसन और मुश्फिकुर रहीम ने अपनी टीम को इस संकट से बहार निकाला और दोनों ने मिलकर 96 रन जोड़े, कप्तान शाकिब 51 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुए, इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। लॉकी फर्ग्यूसन ने उनकी पारी का अंत किया उन्हें टॉम लाथम के हाथों कैच कराया। (Live Score 152/5 – 29.5 over)
  • मुश्फिकुर रहीम ने शानदार अर्द्धशतक लगाया और बांग्लादेश के लिए 66 रन की पारी खेली उन्हें मैट हेनरी ने बोल्ड किया। (Live Score 175/6 – 35.5 over)
  • तौहिद हृदॉय 13 रन के स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हुए। (Live Score 180/7 – 37.5 over)
  • तस्किन अहमद 17 रन पर मिचेल सेंटनर की गेंद पर आउट हुए। (Live Score 214/8 – 44.6 over)
  • मुस्तफिजुर रहमान 4 रन बनाकर टॉम लाथम को कैच थमा बैठे उन्हें मैट हेनरी ने आउट किया। (Live Score 225/9 – 47.6 over)
  • महमूदुल्लाह ने नाबाद 41* और शोरिफुल इस्लाम ने नाबाद 2* रन बनाये।
  • बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 245 रन बनाये। 
  • न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने 3 विकेट, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 विकेट और ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सेंटनर ने 1-1 विकेट लिया ।

 

 

 

 

लक्ष्य – बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 50 ओवर में 246 रन का लक्ष्य दिया। 

 

 

न्यूजीलैंड की बल्लेबाज़ी

  • डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरुआत की लेकिन रचिन रवींद्र ने 9 रन के स्कोर पर मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर आउट हुए। (Live Score 12/1 – 2.4 over)
  • डेवोन कॉन्वे 45 रन(59 गेंद ) बनाकर आउट हुए उन्होंने अपनी इस पारी में की पारी में तीन चौके लगाए। उन्हें कप्तान शाकिब ने आउट किया। (Live Score 99/2 – 20.1 over)
  • केन विलियम्सन ने अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद , हाथ में चोट लगने के कारण केन विलियम्सन 78* (107 गेंद) रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए।
  • इसी बीच डेरिल मिचेल ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया और अंत तक 83* रन पर नाबाद रहे। उनका साथ ग्लेन फिलिप्स 16* रन ने दिया और अपनी टीम को जीत दिला दी। 
  • न्यूजीलैंड ने 42.5 ओवरों में 2 विकेट पर 246 रन बनाकर लक्ष्य प्राप्त किया। 
  • बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान और शाकिब ने 1-1 विकेट लिए।

 

 

 

मैच परिणाम – न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया। 

 

 

मैन ऑफ़ दा मैच –  लॉकी फर्ग्यूसन – 3 विकेट

 

 

 

1 thought on “NZ vs Ban Live Score – न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया। ”

Leave a Comment

Afghanistan defeated Sri Lanka by 7 wickets India won by 100 run against England भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया।