Pak vs SL Live: वर्ल्ड कप के 8वे मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया।

Today Match

Updated on:

Pak vs Sl Live Score CWC23 M8

पाकिस्तान और श्रीलंका (Pak vs SL) के बीच ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 8वा मैच 10 अक्टूबर 2023 को हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 2:00 बजे शुरु हुआ था। इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (Pak vs SL Live Score Update) को हम यहाँ देखगे।

 

 

टॉस- श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

 

 

Pak vs Sl Live Score CWC23 M8
Image Credit: ICC,BCCI & star sports, Google | Pak vs Sl Live Score CWC23 M8

 

इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (8th Match Pak vs SL Live Update)

पाकिस्तान– अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ।

श्रीलंका– पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डे सिल्वा, दसून शनाका (कप्तान), दुनिथ वेलालगे, महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका।

 

 

और भी पढ़ेइंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रन से हरा दिया। 

 

 

मैच की लाइव स्कोर कमेंट्री : Pak vs SL Live Score

 

श्रीलंका की बल्लेबाज़ी

  • पथुम निसांका और कुसल परेरा ने श्रीलंका के लिए पारी की शुरुआत की, लेकिन कुसल परेरा खाता खोले बिना आउट हुए। हसन अली ने उन्हें विकेटकीपर रिजवान के हाथों कैच कराया। (Live Score 5/1 – 1.4 over)
  • विकेटकीपर कुसल मेंडिस और पथुम निसांका ने तेज गति से रन बनाये और अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब रहे। दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 102 रन  की साझेदारी की , पथुम निसांका अपना अर्द्धशतक लगाया। 
  • पथुम निसांका 61 गेंद में 51 रन बनाकर हुए उन्होंने अपनी इस छोटी सी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। शादाब खान ने उन्हें अबदुल्लाह शफीक के हाथों कैच कराया। (Live Score 107/2 – 17.2 over)
  • इसके बाद कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा ने तेज़ रन गति को बनाये रखा, कुसल मेंडिस ने श्रीलंका के लिए वनडे विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। कुसल मेंडिस ने 65 गेंद में अपना शतक पूरा किया। 
  • कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा दोनों ने मिलकर 111 रन साझेदारी निभाई। कुसल मेंडिस लगातार तीसरा छक्का लगाने के चक्कर में 122 रन (77 गेंद) पर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और छह छक्के लगाए। हसन अली ने उन्हें इमाम उल हक के हाथों कैच कराया। (Live Score 218/3 – 25.5 over)
  • चरिथ असालंका 1 रन पर बनाकर हसन अली की गेंद पर आउट हुए। (Live Score 229/4 – 30.1 over)
  • धनंजय डे सिल्वा 25 रन बनाकर आउट हुए उन्हें मोहम्मद नवाज ने शाहीन अफरीदी के हाथों कैच करा कर पाकिस्तान को पांचवीं सफलता दिलाई। (Live Score 294/5 – 41.1 over)
  • कप्तान दसून शनाका 12 रन के स्कोर पर शाहीन अफरीदी की गेंद पर आउट हुए। (Live Score 324/6 – 46.3 over)
  • सदीरा समरविक्रमा ने अपना शतक पूरा किया और 108 रन के स्कोर पर हसन अली की गेंद पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान कैच देकर आउट हुए। (Live Score 335/7 – 47.6 over)
  • अंत में महीश तीक्ष्णा को 0 रन पर आउट कर के हारिस रऊफ ने इस मैच में अपना विकेट का खाता खोला। (Live Score 343/8 – 49.2 over)
  • दुनिथ वेलालगे 10 रन को भी हारिस रऊफ ने आउट किया। (Live Score 344/9 – 49.6 over)
  • श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 344 रन बनाये। 
  • पाकिस्तान के लिए हसन अली ने 4 विकेट, हारिस रऊफ ने 2 विकेट ओर मोहम्मद नवाज, शादाब खान और शाहीन अफरीदी ने 1-1 विकेट लिया ।

 

 

 

लक्ष्य – श्रीलंका ने पाकिस्तान को 50 ओवर में 345 रन का लक्ष्य दिया। 

 

 

पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी 

  • अब्दुल्ला शफीक और इमाम-उल-हक ने पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत की, लेकिन दिलशान मदुशंका ने इमाम-उल-हक को 12 रन पर कुसल मेंडिस के हाथों कैच करा कर पाकिस्तान को पहला झटका दिया। (Live Score 16/1 – 3.3 over)
  • दिलशान मदुशंका ने ही श्रीलंका को दूसरी सफलता दिलाई, कप्तान बाबर आजम 10 रन के स्कोर पर सदीरा समरविक्रमा के हाथों कैच कराया। (Live Score 37/2 – 7.2 over)
  • अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान की पारी को संभाला और इसी बीच अब्दुल्ला शफीक ने अपने वनडे करियर का पहला शतक बनाया।
  • शफीक ने 103 गेंद पर 113 रन बनाए उन्हें मथीशा पथिराना ने आउट किया। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और तीन छक्के लगाए। (Live Score 213/3 – 33.1 over)
  • मोहम्मद रिजवान ने भी अपना शतक पूरा किया उनका साथ सऊद शकील दे रहे है। 
  • सऊद शकील ने 30 गेंद पर 31 रन बनाए उन्हें महीष तीक्ष्णा ने दुनिथ वेलालगे के हाथों कैच कराया, इस तरह पाकिस्तान को चौथा झटका लगा। (Live Score 308/4 – 43.3 over)
  • मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद दोनों ने पारी को आगे बढ़ाया, मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 131* रन और इफ्तिखार अहमद ने नाबाद 22* रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।  
  • पाकिस्तान ने 48.2 ओवर में 4 विकेट पर 345 रन बनाकर मैच को जीत लिया।
  • श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने 2 विकेट ओर मथीशा पथिराना और महीष तीक्ष्णा ने 1-1 विकेट लिया ।

 

 

 

मैच परिणाम – पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया। 

  • पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर विश्व कप के इतिहास का 345 रन का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया।
  • इस मामले में पाकिस्तान ने आयरलैंड का रिकॉर्ड तोड़ दिया। आयरलैंड ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट पर 329 रन बनाकर मैच को जीता था।

 

 

 

मैन ऑफ़ दा मैच –  मोहम्मद रिजवान नाबाद 131* रन + 8 फोर  3 सिक्स 

 

 

 

 

3 thoughts on “Pak vs SL Live: वर्ल्ड कप के 8वे मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया।”

Leave a Comment

Afghanistan defeated Sri Lanka by 7 wickets India won by 100 run against England भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया।