भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के केनिंग्टन ओवल के मैदान पर टेस्ट चैंपियन बनने के लिए दोनों टीमें उतरेगी। दोनों टीमों ने यहाँ तक आने के लिए पिछले 2 सालो में बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है जिसके कारण से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final 2023) में खलेने को मिला है। भारतीय समयनुसार यह मुकाबला दोपहर 3:00 बजे शुरु होगा। इस मैच की संभावित प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (WTC Final 2023 India vs Australia Possible Playing 11) को हम यहाँ देखगे।
मैदान का रिकॉर्ड
- इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है यहां की विकेट पर अच्छा बाउंस देखने को मिलता है, यहां तेज़ गेंदबाज़ों को भी मदद मिलती है। यहां की पिच बैटिंग के लिए भी उपयोगी है।
- जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले बॉलिंग करने का फैसला करेगी जिस से तेज़ गेंदबाज़ों को जल्दी विकेट मिल सके और सामने वाली टीम पर दवाब डाला जा सके।
- ऑस्ट्रेलिया ने ओवल मैदान पर 38 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 7 में जीत दर्ज की है।
- टीम इंडिया ने ओवल मैदान पर 14 टेस्ट खेले हैं,जिसमें 2 में ही जीते हैं।
- इस मैदान पर टीम इंडिया ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2021 में खेला था, जिसमें टीम को जीत मिली थी।
- वहीं ऑस्ट्रेलिया को 2019 में खेले गए मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
सीधा प्रसारण
इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच को आप फ्री में दूरदर्शन पर ओर स्टार स्पोर्ट्स के एप्प डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप इस मैच को मोबाइल पर भी लाइव देख सकते हैं और टेलीविज़न पर आप देख सकते है।
इस मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार हो सकती है(WTC Final 2023 India vs Australia Possible Playing 11)
भारत – रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत(विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर,रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ।
ऑस्ट्रेलिया – डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान),मिशेल स्टार्क,स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन ।
और भी पढ़े – Dhoni retirement plan