आईपीएल का 60 वा मुकाबला राजस्थान और आरसीबी (RR vs RCB) के बीच 14 मई 2023 को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जायेगा। आरसीबी अंक तालिका में 6 वे स्थान पर मौजूद है जबकि राजस्थान तो अंक तालिका में अच्छी स्थिति में है। यह मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। इस मैच की संभावित प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (RR vs RCB IPL 2023 M60 Possible Playing 11) को हम यहाँ देखगे।
मैदान का रिकॉर्ड
- इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है यहां की पिच बैटिंग के लिए भी उपयोगी है।
- आज का मैच 3:30 बजे दोपहर में शुरू होगा तो स्पिनरों को भी इस विकेट से अच्छी मदद मिलेगी ।
- आईपीएल के मैचों में ज्यादातर टीमों को दोपहर में बॉलिंग करने में अच्छा लगता है।
- इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं यहां पर औसत स्कोर 171 रन का होता है
इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 और मैच के हर पल की अपडेट इस प्रकार है(RR vs RCB IPL 2023 M60 Possible Playing 11)
राजस्थान रायल्स(RR) – यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर,संजू सैमसन(कप्तान),जो रूट,शिमरोन हेटमायर,ध्रुव जुरेल,रविचंद्रन अश्विन,युजवेंद्र चहल,संदीप शर्मा,मुरुगन अश्विन और कुलदीप यादव ।
राजस्थान रायल्स स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग,जेसन होल्डर, ओबेड मैककॉय,एडम जम्पा।
आरसीबी(RCB) – फाफ डुप्लेसिस(कप्तान),विराट कोहली, अनुज रावत,ग्लेन मैक्सवेल,महिपाल लोमरोर,दिनेश कार्तिक,वनिंदू हसारंगा ,वाइसैख विजय कुमार,हर्षल पटेल,मोहम्मद सिराज,जोश हेज़लवुड।
आरसीबी स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): केदार जाधव,सुयश प्रभुदेसाई ,माइकल ब्रेसवेल,कर्ण शर्मा,शाहबाज अहमद।
और भी पढ़े – IPL POINT TABLE