IPL 2023 का 61 वा मुकाबला 14 मई 2023 को चेन्नई के चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जायेगा। इस मुकाबले में चेन्नई का सामना कोलकाता (CSK vs KKR) से होगा। दोनों ही टीम अच्छा खेल रही है ,दोनों ही टीमें यहाँ जीतकर इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ना चाहेंगी। चेन्नई को यहां अपने होम ग्राउंड का फायदा मिलेगा। इस समय चेन्नई अंक तालिका में 2 स्थान पर है । यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा। इस मैच की संभावित प्लेइंग 11 (CSK vs KKR IPL 2023 M61 Possible Playing 11) को हम यहाँ देखगे।
मैदान का रिकॉर्ड
- इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है यहां की पिच बैटिंग के लिए भी उपयोगी है।
- आज का मैच 7:30 बजे शाम में शुरू होगा तो हो सकता है स्पिनरों को भी इस विकेट से अच्छी मदद मिलेगी ।
- आईपीएल के मैचों में टीमों ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
- यह मैदान ज्यादा हाई स्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिलते हैं यहां पर औसत स्कोर 168 रन का होता है।
इस मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार हो सकती है(CSK vs KKR IPL 2023 M61 Possible Playing 11)
चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) – रुतुराज गायकवाड़,डेवोन कोनवे,रहाणे ,मोईन अली,शिवम दुबे,रवींद्र जडेजा,महेंद्र सिंह धोनी(कप्तान), दीपक चहर ,तुषार देशपांडे,महीश तीक्षणा , मथीशा पथिराना।
चेन्नई सुपर किंग्स स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): अंबाती रायडू,मिचेल सेंटनर,सुभ्रांशु सेनापति,शाइक रशीद,आकाश सिंह
कोलकाता(KKR) – रहमानुल्लाह गुरबाज,वेंकटेश अय्यर ,नितीश राणा(कप्तान),रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल,सुनील नरेन,शार्दुल ठाकुर,वैभव अरोरा,हर्षित राणा ,सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती।
कोलकाता स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): जेसन रॉय,अनुकुल रॉय,नारायण जगदीशन,लॉकी फर्ग्यूसन, कुलवंत खेजरोलिया।
और भी पढ़े – IPL POINT TABLE