आईपीएल का 48 वा मुकाबला राजस्थान और गुजरात(RR vs GT) के बीच राजस्थान जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला गया। राजस्थान की टीम ने 17.5 ओवर में 10 विकेट पर 118 रन बनाये जिसे गुजरात की टीम ने 13.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 119 बना लिए (RR vs GT IPL 2023 M48 GT won by 9 wicket )। यह एकतरफा मैच था , गुजरात की टीम ने इस मैच को 9 विकेट से जीत लिया।
टॉस- राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है।
राजस्थान की पारी की Highlight इस प्रकार रही –
राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर पारी की शुरुआत की। लेकिन बटलर 8 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट हुए। पावरप्ले में टीम का स्कोर 50 /2 रहा।
- संजू सैमसन और देवदत्त पडिक्कल पारी को आगे बढ़ा रहे है। लेकिन संजू सैमसन का बल्ला आज ज्यादा नहीं चला और वे 30 रन बनाकर जोशुआ लिटिल की गेंद पर आउट हुए।
- नंबर 5 पर बैटिंग करने आये रविचंद्रन अश्विन भी 2 रन बनाकर राशिद खान के द्वारा आउट हुए ।
- इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आये रियान पराग और पडिक्कल पारी को आगे बढ़ा रहे है।
- रियान पराग भी 4 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर आउट हुए और अपना दूसरा विकेट प्राप्त किया। (76 /5 – 11 ओवर)
- शिमरोन हेटमायर 7 रन बनाकर राशिद खान के द्वारा आउट हुए यह इनका तीसरा विकेट है।
- नूर अहमद ने पडिक्कल और ध्रुव जुरेल को आउट किया।
- गुजरात के लिए राशिद खान ने 3 विकेट , नूर अहमद ने 2 विकेट , हार्दिक पांड्या ,जोशुआ लिटिल और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
- राजस्थान की टीम ने 17.5 ओवर में 10 विकेट पर 118 रन बनाये।
लक्ष्य – राजस्थान ने गुजरात को 20 ओवर में 119 रन का लक्ष्य दिया।
Impact player
राजस्थान – यशस्वी जायसवाल की जगह रियान पराग (1st इनिंग में )
गुजरात– मोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल (2nd इनिंग में )
गुजरात की पारी की Highlight इस प्रकार रही –
गुजरात की पारी की शुरुआत शुभम गिल और रिद्धिमान साहा ने की । दोनों ने मिलकर पावरप्ले में 49 रन बिना विकेट खोये। शुभम गिल 36 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद आये कप्तान हार्दिक पांड्या और साहा ने पारी को आगे बढ़ाया।
- अंत में रिद्धिमान साहा नाबाद 41* रन और हार्दिक पांड्या 39* रन बनाकर नाबाद रहे।
- राजस्थान के लिए एक मात्र विकेट युजवेंद्र चहल को मिला।
- गुजरात ने 13.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए।
- गुजरात की टीम ने इस मैच को 9 विकेट से जीत लिया।
मैच परिणाम – गुजरात ने राजस्थान को 9 विकेट से हरा दिया।
Men of the Match – राशिद खान 3 /14 (4 ओवर )
और भी पढ़े – IPL POINT TABLE
Web Stories