गुजरात ने राजस्थान  को 9 विकेट से हरा दिया।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

राजस्थान की टीम ने 17.5 ओवर में 10 विकेट पर 118 रन बनाये जिसे गुजरात की टीम ने 13.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 119 बना लिए 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर पारी की शुरुआत की। लेकिन बटलर 8 रन बनाकर हार्दिक पांड्या के विकेट  बने। पावरप्ले में टीम का स्कोर 50 /2 रहा। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

संजू सैमसन का बल्ला आज ज्यादा नहीं चला और वे 30 रन बनाकर जोशुआ लिटिल के द्वारा आउट हुए । 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

गुजरात के लिए राशिद खान ने 3 विकेट , नूर अहमद ने 2 विकेट , हार्दिक पांड्या ,जोशुआ लिटिल और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Impact player राजस्थान – यशस्वी जायसवाल की जगह रियान पराग (1st इनिंग में ) गुजरात–  मोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल (2nd इनिंग में ) 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

गुजरात की पारी की शुरुआत शुभम गिल और रिद्धिमान साहा ने की । दोनों ने मिलकर पावरप्ले में 49 रन बिना विकेट खोये। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

शुभम गिल 36 रन बनाकर युजवेंद्र चहल के द्वारा आउट हुए । इसके बाद आये कप्तान हार्दिक पांड्या और साहा ने पारी को आगे बढ़ाया। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

 राजस्थान के लिए एक मात्र विकेट युजवेंद्र चहल को मिला। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Men of the Match – राशिद खान 3 /14 (4 ओवर ) 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Image Credit: BCCI & iplt20.com