IPL 2023 का 24 वा मुकाबला 17 अप्रैल 2023 को बेंगलुरु और चेन्नई (RCB VS CSK) के बीच खेला जा रहा है। यह मैच RCB अपने घर पर ही चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल रही है । आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
टॉस
आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार है (RCB vs CSK IPL 2023 M24 Live Update)
आरसीबी(RCB) – फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल,महिपाल लोमरोर,दिनेश कार्तिक,शाहबाज अहमद,हर्षल पटेल,मोहम्मद सिराज,वनिंदू हसारंगा ,वायने पर्नेल ,वाइसैख विजय कुमार।
आरसीबी स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): सुयश प्रभुदेसाई,अनुज रावत,डेविड विली, आकाश दीप,कर्ण शर्मा।
चेन्नई सुपर किंग्स – रुतुराज गायकवाड़,डेवोन कोनवे,रहाणे ,अंबाती रायडू,मोईन अली,रवींद्र जडेजा,धोनी,शिवम दुबे,तुषार देशपांडे,महीश तीक्षणा , मथीशा पथिराना।
चेन्नई सुपर किंग्स स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): आकाश सिंह ,ड्वेन प्रिटोरियस,राजवर्धन हैंगरगेकर,सुभ्रांशु सेनापति,शाइक रशीद।
मैच की कमेंट्री :
चेन्नई की बल्लेबाज़ी
1. पावरप्ले 1- 6 ओवर – चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रुतुराज गायकवाड़ 3 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हुए।
पावरप्ले में स्कोर 53 पर 1 विकेट रहा।
2. 7 -2 0 ओवर –
- डेवोन कोनवे और रहाणे ने पारी को आगे बढ़ाया और मैदान के चारो दिशाओ में शॉर्ट लगाए। रहाणे 37 रन बनाकर वनिंदू हसारंगा की गेंद पर आउट हुए।
- इसके बाद आये शिवम दुबे ने भी अच्छा खेल दिखआया , दुबे ने 25 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। दुबे ने 52 और डेवोन कोनवे ने 83 (45 गेंद) रन बनाये।
- अंबाती रायडू भी 14 रन बनाकर वाइसैख विजय कुमार की गेंद पर आउट हुए। जडेजा ने 10 रन बनाये।
- अंत में मोईन अली ने 19 रन और धोनी ने 1 रन बनाया और अपनी टीम का स्कोर 226 तक ले गए।
- आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज,वनिंदू हसारंगा ,वायने पर्नेल,हर्षल पटेल ,ग्लेन मैक्सवेल और वाइसैख विजय कुमार ने 1-1 विकेट लिए।
लक्ष्य
इस तरह से चेन्नई ने आरसीबी को 20 ओवर में 227 रन का लक्ष्य दिया।
Impact player
चेन्नई – अंबाती रायडू की जगह आकाश सिंह (2nd इनिंग में )
आरसीबी– मोहम्मद सिराज की जगह सुयश प्रभुदेसाई (2nd इनिंग में )
आरसीबी की बल्लेबाज़ी
1 .पावरप्ले 1- 6 ओवर– आरसीबी ने अपने पारी की शुरुआत कप्तान फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली के साथ की । विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके और 6 रन बनाकर आकाश सिंह की गेंद पर आउट हुए। महिपाल लोमरोर ने भी आज निराश किया और 0 रन बनाकर तुषार देशपांडे की गेंद पर आउट हुए। पावरप्ले में 50 + का स्कोर बना।
2. 7 -2 0 ओवर –
- मैक्सवेल ने अच्छे हाथ दिखाए 36 गेंद पर 76 रन बनाकर महीश तीक्षणा की गेंद पर आउट हुए।
- कप्तान फाफ डुप्लेसिस भी 33 गेंद पर 62 रन बनाकर मोईन अली की गेंद पर आउट हुए।
- दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद ने पारी को आगे बढ़ाया।
- दिनेश कार्तिक ने 28 रन और शाहबाज अहमद ने 12 रन बनाये उन्हें मथीशा पथिराना ने आउट किया।
- चेन्नई के लिए तुषार देशपांडे 3 विकेट,मथीशा पथिराना 2 विकेट,आकाश सिंह,महीश तीक्षणा,मोईन अली ने 1-1 विकेट लिए।
- चेन्नई इस मैच को 8 रन से जीता।
RCB vs CSK Match24 IPL 2023: Full Match History
और भी पढ़े – IPL POINT TABLE