गुजरात और राजस्थान (GT vs RR) के बीच 16अप्रैल 2023 में रविवार के दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल का यह 23 वा मुकाबला खेला गया। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। जिसे राजस्थान की टीम ने 19. 2 ओवर में 7 विकेट खोकर 177 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया (GT vs RR IPL2023 M23 RR won by 3 wicket) दोनों ही टीमों के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिला। इस जीत के साथ राजस्थान अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गयी है ।
टॉस – राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
गुजरात की Highlight
- गुजरात की पारी की शुरुआत शुभम गिल और रिद्धिमान साहा ने की । दोनों ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया लेकिन रिद्धिमान साहा 4 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हुए।
- साई सुदर्शन 20 रन ,हार्दिक पांड्या 28 रन बनाकर आउट हुए।
- शुभम गिल ने 45 रन बनाये उन्हें संदीप शर्मा ने आउट किया।
- इसके बाद पारी को डेविड मिलर ने 46 और अभिनव मनोहर ने 27 मिलकर सभाला और अपने टीम को 177 रन के पास ले गए ।
- राजस्थान के लिए संदीप शर्मा ने 2 विकेट,ट्रेंट बोल्ट, एडम जम्पा और युजवेंद्र चहल ने 1 -1 विकेट लिया।
लक्ष्य – गुजरात (GT ) ने राजस्थान (RR ) को 20 ओवर में 177 रन का लक्ष्य दिया।
Impact player
गुजरात – गुजरात ने Impact player का उपयोग नहीं किया।
राजस्थान – युजवेंद्र चहल की जगह देवदत्त पडिक्कल (2nd इनिंग में ) ।
राजस्थान की Highlight
- 178 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही, दोनों सलामी बल्लेबाज़ जॉस बटलर 0 रन बनाकर मोहम्मद शमी और यशस्वी जायसवाल 1 रन बनाकर हार्दिक पांड्या के द्वारा आउट हुए।
- इसके बाद पारी को देवदत्त पडिक्कल और कप्तान संजू सैमसन ने पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने 60 रन से ज्यादा की साझेदारी की।
- राशिद खान ने राजस्थान के देवदत्त पडिक्कल(25 रन) और रियान पराग (5 रन) की गेंद पर आउट हुए।
- इस मैच में भी रियान पराग एक बार फिर भी असफल हुए और 5 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर आउट हुए।
- आउट होने से पहले कप्तान संजू सैमसन ने हेटमायर के साथ मिलकर अपनी टीम को संकट से बहार निकाल दिया लेकिन वे मैच को खत्म नहीं कर सके।
- सैमसन ने 60 गेंद में 32 रन बनाये उन्हें नूर अहमद ने अपनी गेंद पर आउट किया।
- 22 साल के ध्रुव जुरेल 18 रन और हेटमायर(56*) के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत के और ले गए। रविचंद्रन अश्विन ने भी 10 रनों का योगदान दिया।
- गुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने 3 विकेट, राशिद खान 2 विकेट और हार्दिक पांड्या,नूर अहमद ने 1-1 विकेट लिया।
मैच परिणाम – राजस्थान ने गुजरात को 3 विकेट से हरा दिया।
Men of the Match – हेटमायर 56 रन 26 गेंद – 2 Four , 5 Six
और भी पढ़े – IPL POINT TABLE
#ipl2023 #GTVSRR
मैच परिणाम – राजस्थान ने गुजरात को 3 विकेट से हरा दिया।
Men of the Match – हेटमायर 56 रन 26 गेंद – 2 Four , 5 SixRead full Article – https://t.co/xjKLu6fh2z pic.twitter.com/fdVNtcFZ4f
— IPL Today Match Live Score (@IPLTodayMatch23) April 17, 2023