PBKS vs LSG IPL 2023 M38 Live Update – पंजाब टीम ने 19.5 ओवर में 10 विकेट पर 201 रन ही बना सकी।

Today Match

Updated on:

PBKS vs LSG IPL 2023 M38 Live Update

पंजाब और लखनऊ सुपरजायंट्स (PBKS vs LSG ) के बीच आईपीएल का 38 वा मुकाबला पंजाब के मोहाली स्टेडियम में 28 अप्रैल 2023 को शाम के समय 7:30 pm पर खेला जा रहा है। दोनों ही टीमें यहाँ जीतकर इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ना चाहेंगी। पंजाब ने अपने पिछले मैच में जीत हासिल की है। जबकि लखनऊ को अपने पिछले मैच में हार का सामना किया है। पंजाब को मोहाली स्टेडियम में अपने होम ग्राउंड होने का फायदा मिलेगा। इस समय लखनऊ अंक तालिका में टॉप 4 में है । इस मैच की प्लेइंग 11 (PBKS vs LSG IPL 2023 M38 Live Update) को हम यहाँ देखगे।

 

टॉस- पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। 

 

PBKS vs LSG IPL 2023 M38 Live Update
Image Credit: BCCI & iplt20.com | PBKS vs LSG IPL 2023 M38 Live Update

मैदान का रिकॉर्ड

  • इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है यहां की पिच बैटिंग के लिए भी उपयोगी है।
  • आज का मैच 7:30 बजे शाम में शुरू होगा तो हो सकता है स्पिनरों को भी इस विकेट से अच्छी मदद ना मिले।
  • आईपीएल के मैचों में टीमों ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
  • यह मैदान बहुत छोटा है यहाँ पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं यहां पर औसत स्कोर 160 रन का होता है।

 

 

इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार है(PBKS vs LSG IPL 2023 M38 Live Update)

पंजाब किंग्स(PBKS) – शिखर धवन(कप्तान),अथर्व तायड़े ,सिकंदर रजा,लियाम लिविंगस्टोन,सैम करन ,जितेश शर्मा,शाहरुख खान,कसिगो रबाडा ,राहुल चहर,गुरनूर बरार,अर्शदीप सिंह ।
पंजाब किंग्स स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): प्रभसिमरन सिंह, मोहित राठी ,ऋषि धवन,मैट शार्ट,हरप्रीत बरार।

 

लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG ) – केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स,मार्कस स्टोइनिस,दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या,आयुष बडोनी,नवीन-उल-हक,यश ठाकुर,रवि बिश्नोई और आवेश खान।
लखनऊ सुपरजायंट्स स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): कृष्णप्पा गौथम,डेनियल सैम्स,मांकड़,अमित मिश्रा,मार्क वुड।

 

 

और भी पढ़े – IPL POINT TABLE

 

मैच की कमेंट्री :

लखनऊ की बल्लेबाज़ी

1. पावरप्ले 1- 6 ओवर – लखनऊ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान केएल राहुल और काइल मेयर्स ने पारी की शुरुआत की। केएल राहुल 12 रन बनाकर कसिगो रबाडा की गेंद पर आउट हुए । इसके बाद अच्छा खेल रहे काइल मेयर्स भी 54 रन बनाकर कसिगो रबाडा की गेंद पर आउट हुए और अपना दूसरा विकेट प्राप्त किया। पावरप्ले में शुरुआत बहुत अच्छी रही और टीम का स्कोर 2 विकेट पर 74 रन रहा।

2. 7 – 2 0 ओवर – इसके बाद नंबर 3 पर आये आयुष बडोनी और मार्कस स्टोइनिस ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने मैदान के चारो और शार्ट लगाए।

  • आयुष बडोनी 43 रन बनाकर लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर आउट हुए।
  • निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस ने पारी को आगे बढ़ाया ओर स्टोइनिस ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया उन्होंने 40 गेंद पर 72 रन बनाये और सैम करन की गेंद पर आउट हुए ।
  • अच्छा खेल रहे निकोलस पूरन भी लास्ट में 19 गेंद पर 45 रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हुए ।
  • अंत में दीपक हुड्डा ने 11* रन और क्रुणाल पंड्या 5* रन बनाकर नाबाद रहे। 
  • पंजाब के लिए कसिगो रबाडा 2 विकेट ओर लियाम लिविंगस्टोन,सैम करन और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
  • लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 257 रन बनाये।

 

 

लक्ष्य – लखनऊ ने पंजाब को 20 ओवर में 258 रन का लक्ष्य दिया। 

 

Impact player

लखनऊ – काइल मेयर्स की जगह अमित मिश्रा (2nd इनिंग में )
पंजाब –  गुरनूर बरार की जगह प्रभसिमरन सिंह (2nd इनिंग में )

 

 

पंजाब की बल्लेबाज़ी

1. पावरप्ले 1- 6 ओवर – शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब के लिए पारी की शुरुआत की लेकिन शिखर धवन 1 रन बनाकर पहले ही ओवर में मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर आउट हुए । प्रभसिमरन सिंह भी 9 रन बनाकर नवीन-उल-हक की गेंद पर आउट हुए। पंजाब का स्कोर पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 55 रन रहा।

2. 7 – 2 0 ओवर – इसके बाद नंबर 3 पर आये अथर्व तायड़े ने मैदान के चारो ओर शार्ट लगाए उनका साथ सिकंदर रजा दे रहे है। पंजाब का स्कोर 106 /2 – 11 ओवर । 

  • सिकंदर रजा 36 रन बनाकर यश ठाकुर की गेंद पर आउट हुए ।
  • नंबर 3 पर आये लियाम लिविंगस्टोन और अथर्व तायड़े पारी को आगे बड़ा रहे है। लेकिन अथर्व तायड़े 36 गेंद पर 66 रन बनाकर रवि बिश्नोई की गेंद पर आउट हुए। पंजाब का स्कोर 127/4  – 13 ओवर । 
  • लियाम लिविंगस्टोन भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 23 रन बनाकर रवि बिश्नोई की गेंद पर आउट हुए और अपना दूसरा विकेट प्राप्त किया।
  • सैम करन 21 रन बनाकर नवीन-उल-हक की गेंद पर आउट हुए और अपना दूसरा विकेट प्राप्त किया।
  • जितेश शर्मा ने 24 रन बनाये वे यश ठाकुर की गेंद पर आउट हुए और अपना दूसरा विकेट प्राप्त किया।, इसी ओवर में राहुल चहर भी 0 रन बनाकर यश ठाकुर के द्वारा आउट हुए यह इनका तीसरा विकेट है। 
  • शाहरुख खान भी 6 रन बनाकर यश ठाकुर की गेंद पर आउट हुए इस तरह ठाकुर को अपना चौथा मिला।
  • लखनऊ के लिए यश ठाकुर ने 4 विकेट, नवीन-उल-हक ने 3 विकेट,रवि बिश्नोई ने 2 विकेट,मार्कस स्टोइनिस ने 1 विकेट अपने नाम किये ।
  • पंजाब टीम ने 19.5 ओवर में 10 विकेट पर 201 रन ही बना सकी।
  • लखनऊ की टीम ने इस मैच को 56 रन से जीत लिया।

 

 

IPL Today Match : PBKS vs LSG IPL 2023 M38 Live Update – Full मैच Summary

 

Leave a Comment

Afghanistan defeated Sri Lanka by 7 wickets India won by 100 run against England भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया।