इंग्लैंड और बांग्लादेश (Eng vs Ban) के बीच ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का सातवाँ मैच 10 अक्टूबर 2023 को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इंग्लैंड ने इस मैच में बांग्लादेश को 137 रन से हरा दिया। इंग्लैंड ने अपनी पहली जीत दर्ज़ की। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला सुबह 10:30 बजे शुरु हुआ था। इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (Eng vs Ban Live Score Update) को हम यहाँ देखगे।
टॉस- बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
- यह बेयरस्टो का 100वां वनडे मैच है।
इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (7th Match Eng vs Ban Live Update)
इंग्लैंड – जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान,विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉप्ली।
बांग्लादेश– तंजिद हसन, लिटन दास, नजमुल हसन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहिद हृदॉय, महेदी हसन, तस्किन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।
और भी पढ़े – NZ VS NED LIVE:- NEW ZEALAND WON BY 99 RUN
मैच की लाइव स्कोर कमेंट्री : Eng vs Ban Live Score
इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी
- जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ने इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत की, जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान तेज गति से रन बनाये और अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब रहे।
- दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की , शाकिब अल हसन ने जॉनी बेयरस्टो को 52 रन पर क्लीन बोल्ड किया। (Live Score 115/1 – 17.5 over)
- इसके बाद आये जो रूट और डेविड मलान ने दूसरे विकेट के लिए 151 रन की साझेदारी निभाई , डेविड मलान ने 91 गेंद में अपने 100 रन पूरे किए। इस साल यह उनका चौथा वनडे शतक है। मलान वनडे में सबसे कम पारी में छह शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। मलान ने अब तक 23 पारी में 6 वनडे शतक लगा चुके है।
- तेज गति से रन बना के चक्कर में डेविड मलान 140 रन (107 गेंद ) के स्कोर पर आउट हो गए उन्हें महेदी हसन ने क्लीन बोल्ड किया। (Live Score 266/2 – 37.2 over)
- कप्तान जोस बटलर आज नंबर 4 पर खेलने उतरे लेकिन 20 रन पर शोरिफुल इस्लाम ने अपनी धीमी गेंद पर उन्हें फंसाया और क्लीन बोल्ड कर दिया। (Live Score 296/3 – 39.4 over)
- शोरिफुल इस्लाम यही नहीं रुके ओर अपने एक ही ओवर में लगातार दो गेंदों पर जो रूट और लियम लिविंगस्टोन को आउट करके इंग्लैंड को चौथा-पांचवा झटका दिया। अच्छा खेल रहे जो रूट 68 गेंद में 82 रन और लियम लिविंगस्टोन ने 0 रन बनाये। रूट ने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। (Live Score 307/4 – 41.5 over | 307/5 – 41.6 over)
- हैरी ब्रूक फिर फेल हुए ओर 20 रन स्कोर पर महेदी हसन की गेंद पर आउट हुए। (Live Score 327/6 – 44.3 over)
- सैम करन 11 रन पर बनाकर महेदी हसन की गेंद पर आउट हुए ने उन्हें शान्तो के हाथों कैच कराया। (Live Score 334/7 – 46.4 over)
- आदिल राशिद भी 11 रन पर बनाकर महेदी हसन की गेंद पर आउट हुए। (Live Score 352/8 – 48.3 over)
- क्रिस वोक्स 14 रन को तस्किन अहमद ने अंतिम ओवर में आउट किया। (Live Score 362/9 – 49.2 over)
- अंत में मार्क वुड 6* रन और रीस टॉप्ली 1* रन बनाकर नाबाद रहे।
- इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 364 रन बनाये।
- बांग्लादेश के लिए महेदी हसन ने 4 विकेट, शोरिफुल इस्लाम ने 3 विकेट और शाकिब अल हसन ओर तस्किन अहमद को 1-1 विकेट मिला।
लक्ष्य – इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 50 ओवर में 365 रन का लक्ष्य दिया।
बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी
- लिटन दास ने तंजिद हसन के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की, लेकिन रीस टॉप्ली ने अपने एक ही ओवर में तंजिद हसन को 1 रन और नजमुल हसन शान्तो को 0 रन कर आउट करके बांग्लादेश को शुरुआती झटका दिए।
- कप्तान शाकिब अल हसन को भी रीस टॉप्ली ने 1 रन कर बोल्ड कर दिया। (Live Score 26/3- 5.4 over)
- मेहदी हसन मिराज 8 रन के स्कोर पर क्रिस वोक्स ने उन्हें जोस बटलर के हाथों कैच कराया। (Live Score 49/4- 8.3 over)
- लिटन दास ने अपनी टीम को इस संकट से बहार निकाला और शानदार अर्द्धशतक लगाया , दास 66 गेंद में 76 रन बनाकर आउट हुए, इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए। क्रिस वोक्स ने उनकी पारी का अंत किया उन्हें जोस बटलर के हाथों कैच कराया। (Live Score 121/5- 20.6 over)
- मुश्फिकुर रहीम 64 गेंद पर 51 रन बनाकर पवेलियन लौट गए उन्हें रीस टॉप्ली ने आदिल रशीद के हाथो कैच आउट करा कर इंग्लैंड को छठी सफलता दिलाई। (Live Score 164/6- 30.6 over)
- तौहिद हृदॉय 39 रन के स्कोर पर लियम लिविंगस्टोन की गेंद पर आउट हुए। (Live Score 189/7- 39.1 over)
- महेदी हसन 14 रन पर आदिल राशिद की गेंद पर आउट हुए। (Live Score 195/8- 40.5 over)
- शोरिफुल इस्लाम 12 रन पर मार्क वुड की गेंद पर आउट हुए। (Live Score 221/9- 45.4 over)
- तस्किन अहमद 15 रन पर सैम करन की गेंद पर आउट हुए। (Live Score 227/10- 48.2 over)
- बांग्लादेश की टीम 48.2 ओवरों में 10 विकेट पर 227 रन ही बना सकी और ये मैच हार गयी।
- इंग्लैंड के लिए रीस टॉप्ली ने 4 विकेट, क्रिस वोक्स ने 2 विकेट ओर लियम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद , मार्क वुड और सैम करन ने 1-1 विकेट लिया ।
मैच परिणाम – इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रन से हरा दिया।
मैन ऑफ़ दा मैच – डेविड मलान 140 रन (107 गेंद ) + 16 फोर 5 सिक्स
2 thoughts on “Eng vs Ban Live Score – इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रन से हरा दिया। ”