Nz vs Ned Live:- New Zealand won by 99 run | वर्ल्ड कप के 6वे मैच में नीदरलैंड्स को 99 रन से हार का सामना करना पड़ा।

Today Match

Updated on:

Nz vs Ned Live Score CWC23 M6

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के छठा मैच न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स (Nz vs Ned) के बीच 9 अक्टूबर 2023 को हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स को 99 रन से हरा दिया। दोनों टीम इस प्रतियोगिता में अपना दूसरा-दूसरा मैच खेल रही थी , न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच इंग्लैंड को हराया था, वही नीदरलैंड्स को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 2:00 बजे शुरु हुआ था। इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (Nz vs Ned Live Score Update) को हम यहाँ देखगे।

 

 

टॉस- नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

  • दोनों टीमों ने अपने-अपने प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव किये है, न्यूजीलैंड ने एक और नीदरलैंड्स ने दो बदलाव किये है।
  • न्यूजीलैंड ने जेम्स नीशम की जगह तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को अपनी टीम को शामिल किया है।
  • नीदरलैंड्स ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किये है , साकिब जुल्फिकार की जगह साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट और लोगान वैन बीक की जगह रयान क्लेन ये मैच खेल रहे है। 

 

Nz vs Ned Live Score CWC23 M6
Image Credit: ICC,BCCI & star sports, Google | Nz vs Ned Live Score CWC23 M6

 

 

इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (6th Match Nz vs Ned Live Update)

न्यूजीलैंड – डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर, कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

 

नीदरलैंड्स – विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ डाउड, कॉलिन एकरममैन, बास डि लीड, तेजा निदामानारु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर, कप्तान), सायब्रैंड एंजेलब्रेच, वैन डर मर्व, रायन क्लीन, आर्यन दत्त, पॉल वेन मीकरेन।

 

 

और भी पढ़ेInd vs Aus Live Score–World Cup 5th Match highlights 

 

 

मैच की लाइव स्कोर कमेंट्री : Nz vs Ned Live Score

 

न्यूजीलैंड की बल्लेबाज़ी

  • डेवोन कॉनवे और विल यंग ने न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरुआत की, नीदरलैंड्स के गेंदबाजों ने शुरुआती तीन ओवर मेडन डालकर डेवोन कॉनवे और विल यंग को कुछ परेशान किया, कॉनवे ने 2 ओवर और विल यंग ने एक ओवर मेडन खेला। 
  • दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 67 रन  की साझेदारी की , डेवोन कॉनवे 32 रन(40 गेंदों) बनाकर वैन डर मर्व की गेंद पर बास डी लीडे के हाथों कैच कराया। (Live Score 67/1 – 12.1 over)
  • इसके बाद रचिन रवींद्र और विल यंग ने दूसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी निभाई , विल यंग अपना अर्द्धशतक लगाने के बाद 80 गेंदों में सात चौके और दो छक्के की मदद से 70 रन बनाकर पॉल वेन मीकरेन के द्वारा आउट हुए। (Live Score 144/2 – 26.1 over)
  • पिछले मैच के हीरो रचिन रवींद्र भी अपना अर्द्धशतक लगाने में कामयाब रहे और आज भी 51 रन बनाकर वैन डर मर्व की गेंद पर आउट हुए। (Live Score 185/3 – 32.2 over)
  • डेरिल मिचेल और टॉम लैथम ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला , डेरिल मिचेल अपने अर्द्धशतक से चूक गए उन्हें भी 48 रन के स्कोर पर पॉल वेन मीकरेन ने आउट करके न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया। (Live Score 238/4 – 40.1 over)
  • ग्लेन फिलिप्स 4 रन बनाकर बास डी लीडे की गेंद पर आउट हुए। (Live Score 247/5 – 41.4 over)
  • मार्क चैपमैन 5 रन को आर्यन दत्त ने आउट किया। (Live Score 254/6 – 44.1 over) 
  • कप्तान टॉम लैथम और मिचेल सेंटनर ने मिलकर पारी को संभाला , कप्तान टॉम लैथम ने आउट होने से पहले अपना अर्द्धशतक पूरा किया , उन्हें 53 रन के स्कोर पर आर्यन दत्त ने ही आउट कराया। (Live Score 293/7 – 48.4 over)
  • अंत में मिचेल सेंटनर और मैट हेनरी ने तेज़ी के साथ रन जोड़े , सेंटनर ने नाबाद 36* रन और नाबाद हेनरी 10* रन बनाये। 
  • न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 322 रन बनाये। 
  • नीदरलैंड्स के लिए पॉल वेन मीकरेन, वैन डर मर्व और आर्यन दत्त ने 2-2 विकेट और बास डी लीडे 1 विकेट मिला।

 

 

 

लक्ष्य – न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स को 50 ओवर में 323 रन का लक्ष्य दिया। 

 

 

नीदरलैंड्स की बल्लेबाज़ी 

  • विक्रमजीत सिंह ने मैक्स ओ डाउड के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की, लेकिन विक्रमजीत सिंह को 12 रन के स्कोर पर मैट हेनरी ने बोल्ड कर दिया। (Live Score 21/1 – 5.6 over) 
  • मैक्स ओ डाउड भी 16 रन बनाकर एलबीडबल्यू आउट हुए उन्हें मिचेल सेंटनर ने अपने जाल में फसाया। (Live Score 43/2 – 10.5 over) 
  • पिछले मैच के हीरो बास डि लीड आज ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 18 रन के स्कोर पर रचिन रवींद्र की गेंद पर बोल्ट को कैच दे बैठे। (Live Score 67/3 – 16.4 over)
  • तेजा निदामानारु 21 रन स्कोर पर रनआउट हो गए। (Live Score 117/4 – 25.4.4 over)
  • कॉलिन एकरममैन भी अपना अर्द्धशतक लगाने में कामयाब रहे और शानदार 69 रन की पारी खेल कर मिचेल सेंटनर की गेंद पर आउट हुए। (Live Score 157/5 – 32.5 over)
  • कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स भी अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए और 30 रन बनाकर सैंटनर ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लिया। (Live Score 174/6 – 34.5 over)
  • कप्तान के आउट होने के बाद विकेटो के गिरने का सिलसिला शुरु हो गया, सेंटनर ने वैन डर मर्व 1 रन और रायन क्लीन 8 रन को आउट करके अपना पांचवा विकेट प्राप्त किया। (Live Score 180/7 – 36.3 over | 198/8 – 41.1 over)
  • अंत के बल्लेबाज़ों को मैट हेनरी ने आउट किया उन्होंने सायब्रैंड एंजेलब्रेच 29 रन और आर्यन दत्त 11 रन को आउट करके अपनी टीम को जीत दिला दी। (Live Score 218/9 – 44.6 over | 223/10 – 46.3 over)
  • नीदरलैंड्स ने 46.3 ओवरों में 10  विकेट पर 223 रन ही बना सकी और ये मैच हार गयी। 
  • न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सेंटनर ने 5 विकेट, मैट हेनरी ने 3 विकेट और रचिन रवींद्र ने 1 विकेट लिया ।

 

 

 

मैच परिणाम – न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स को 99 रन से हरा दिया। 

 

 

 

मैन ऑफ़ दा मैच –  मिचेल सेंटनर 36* रन + 5 विकेट 

 

 

 

 

3 thoughts on “Nz vs Ned Live:- New Zealand won by 99 run | वर्ल्ड कप के 6वे मैच में नीदरलैंड्स को 99 रन से हार का सामना करना पड़ा।”

Leave a Comment

Afghanistan defeated Sri Lanka by 7 wickets India won by 100 run against England भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया।