मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर 22 अप्रैल 2023 को मुंबई और पंजाब (MI vs PBKS ) के बीच आईपीएल का 31 वा मैच खेला जाएगा जहां एक तरफ मुंबई अपनी लगातार 3 जीत के साथ खुश है वहीं पर पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी पंजाब को हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब का रिकॉर्ड वानखेड़े स्टेडियम मैदान पर बहुत अच्छा रहा है। मुंबई को यहां अपने होम ग्राउंड का फायदा मिलेगा। पंजाब के लिए सैम करन ने अपने पिछले 2 मैचों में कप्तानी की है।
मैदान का रिकॉर्ड
- इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है यहां की पिच बैटिंग के लिए भी उपयोगी है।
- आज का मैच 7:30 बजे शाम में शुरू होगा तो औस के कारण हो सकता है स्पिनरों को भी इस विकेट से अच्छी मदद न मिले।
- आईपीएल के मैचों में औस के कारण टीमों ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
इस मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार हो सकती है(MI vs PBKS IPL 2023 M31 Possible Playing 11)
मुंबई इंडियन – रोहित शर्मा ,ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव,कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा,टिम डेविड,निहाल वढेरा ,ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला ,अर्जुन तेंदुलकर, जेसन बेहेनड्रॉफ।
मुंबई इंडियन स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): आर. मेरेडिथ,शम्स मुलानी,कुमार कार्तिकेय,आर.सिंह,विष्णु विनोद।
पंजाब किंग्स(PBKS) – अथर्व तायड़े ,मैट शार्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया ,लियाम लिविंगस्टोन,सैम करन (कप्तान),जितेश शर्मा,शाहरुख खान,हरप्रीत बरार, नेथन एलिस,राहुल चहर,अर्शदीप सिंह ।
पंजाब किंग्स स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): प्रभसिमरन सिंह, मोहित राठी ,ऋषि धवन,सिकंदर रजा,शिवम्।
और भी पढ़े – IPL POINT TABLE