आईपीएल के 30 वे मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स का सामना गुजरात (LSG vs GT ) से होगा। गुजरात ने अपना पिछला मुकाबला गवाया है, जबकि लखनऊ ने अपना पिछला मुकाबला जीता है। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 22 अप्रैल 2023 को दोपहर के समय 3:30 pm पर खेला जाएगा। यहाँ पर जीतकर दोनों ही टीमों जीत के रथ पर सवार होना चाहेगी , दोनों ही टीमें यहाँ जीतकर इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ना चाहेंगी। लखनऊ को यहां अपने होम ग्राउंड का फायदा मिलेगा। इस समय लखनऊ अंक तालिका में टॉप 4 में है ।
मैदान का रिकॉर्ड
- इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है यहां की पिच बैटिंग के लिए भी उपयोगी है।
- आज का मैच 3:30 बजे दोपहर में शुरू होगा तो औस नहीं होने के कारण स्पिनरों को भी इस विकेट से अच्छी मदद मिलेगी ।
- आईपीएल के मैचों में औस के कारण टीमों ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
इस मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार हो सकती है(LSG vs GT IPL 2023 M30 Possible Playing 11)
लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG ) – केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स,मार्कस स्टोइनिस,दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या,आयुष बडोनी,नवीन-उल-हक,युद्धवीर सिंह ,रवि बिश्नोई और आवेश खान।
लखनऊ सुपरजायंट्स स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player):अमित मिश्रा, कृष्णप्पा गौथम,जयदेव उनादकट,मांकड़,डेनियल सैम्स।
गुजरात(GT) – ऋद्धिमान साहा,शुभमन गिल,साई सुदर्शन,हार्दिक पांड्या,डेविड मिलर,राहुल तेवतिया,राशिद खान,मोहम्मद शमी,अल्जारी जोसेफ, मोहित शर्मा,जोशुआ लिटिल।
गुजरात स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): विजय शंकर, जयंत यादव, केस भरत ,अभिनव मनोहर , शिवम् मावी।
और भी पढ़े – IPL POINT TABLE