भारत-महिला और बांग्लादेश-महिला के बीच दूसरा T20 मैच बांग्लादेश में खेला जा गया। भारत महिला टीम यहाँ बांग्लादेश के दौरे पर आयी है। तीन मैचों की सीरीज़ में भारत ने पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई हुई है , आज सीरीज़ का यह दूसरा मैच है। इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (India-w vs Bangladesh-w Live Update) को हम यहाँ देखगे।
टॉस- भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया।
इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 और मैच के हर पल की अपडेट (India-w vs Bangladesh-w Live Update)
भारत-महिला (India-Women) – स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, मीनू मणि, बेरेड्डी अनुषा।
बांग्लादेश-महिला (Bangladesh-Women) – शमीमा सुल्ताना, शाति रानी बोर्मन, मुर्शिदा खातून, निगार सुल्ताना (कप्तान, विकेटकीपर) , रितु मोनी, शोर्ना अख्तर, नाहिदा अख्तर, राबेया खातून, सुल्ताना खातून, फाहिमा खातून, मारुफा अख्तर, शोभना मोस्तरी।
मैच की कमेंट्री :
भारत-महिला की बल्लेबाज़ी
- भारत के लिए शैफाली वर्मा और स्मृति मदाना ने पारी की शुरुआत की, दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े। स्मृति मदाना ने 13 रन का योगदान दिया उन्हें नाहिदा अख्तर ने आउट किया।
- सुल्ताना खातून ने एक ही ओवर में शैफाली वर्मा ने 19 रन और हरमनप्रीत कौर 0 रन के स्कोर पर आउट किया।
- विकेटकीपर यास्तिका भाटिया को 11 रन पर फाहिमा खातून ने आउट किया।
- इसके बाद के बल्लेबाज़ों भी कुछ खास नहीं कर पाए ओर सभी जल्दी- जल्दी आउट होते गए जेमिमा रोड्रिग्स 8 रन , हरलीन देयोल 6 रन , दीप्ति शर्मा 10 रन , अमनजोत कौर 14 रन , पूजा वस्त्राकर नाबाद 7* रन और मीनू मणि नाबाद 5* रनो का योगदान दिया।
- भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाये ।
- बांग्लादेश के लिए सुल्ताना खातून ने सर्वाधिक 3 विकेट, फाहिमा खातून 2 विकेट, राबेया खातून,मारुफा अख्तर,नाहिदा अख्तर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है।
लक्ष्य – भारत ने बांग्लादेश को 20 ओवर में 96 रन का लक्ष्य दिया।
बांग्लादेश-महिला की बल्लेबाज़ी
- बांग्लादेश के लिए शमीमा सुल्ताना और शाति रानी बोर्मन ने पारी की शुरुआत की, दोनों ने 5-5 रनो का योगदान दिया।
- बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आँकड़ा पार नहीं कर पाया और सभी ने अपना विकेट ऐसे ही गवा दिया।
- निगार सुल्ताना ने सर्वाधिक 38 रनो का योगदान दिया।
- बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 87 रन ही बना सकी।
- भारत के लिए शैफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने 3-3 विकेट, मीनू मणि ने 2 विकेट और बेरेड्डी अनुषा ने 1 विकेट अपने नाम किया है।
मैच परिणाम – भारत ने बांग्लादेश को 8 रन से हरा दिया।
मैन ऑफ़ दा मैच – दीप्ति शर्मा 3/14(4 ओवर) + 10(14 गेंद)
और भी पढ़े – MPL 2023 Point Table