India vs West Indies 1st Test 2023 Live Update | india vs westindies live score – भारत ने वेस्टइंडीज को 1 पारी और 141 रन से हरा दिया। 

Today Match

Updated on:

India vs West Indies 1st Test 2023 Live

भारत इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर गया हुआ है जहाँ भारत 2 टेस्ट, 3 वनडे, 5 टी20 खेलेगा। इस दौरे का आगाज टेस्ट सीरीज़ से होगा।भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच 12-16  जुलाई 2023 को वेस्टइंडीज के विंडसर पार्क डोमिनिका मैदान पर खेला जा रहा है। भारतीय समयनुसार यह मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरु हुआ। इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (India vs West Indies 1st Test 2023 Live Update) को हम यहाँ देखगे।

Table of Contents hide

 

 

टॉस- वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। 

 

India vs West Indies 1st Test 2023 Live
Image Credit: ICC,BCCI & Jiocinema, Google | India vs West Indies 1st Test 2023 Live

 

 

डेब्यू –

भारत के लिए  – यशस्वी जायसवाल और इशान किशन ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। 
वेस्टइंडीज के लिए – एलिक अथानाज़ ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। 

 

 

इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (India vs West Indies 1st Test 2023 Live Update)

भारत – रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, इशान किशन(विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और मोहम्मद सिराज ।

 

वेस्टइंडीज – क्रैग ब्रैथवेट(कप्तान), टेगेनारिन चंद्रपॉल, रेमन रीफ़र, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ दा सिल्वा(विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्ज़ारी जोसेफ, रहकीम कॉर्नवाल, केमर रोच, जोमेल वारिकन।

 

 

 

 

और भी पढ़े – India-w VS Bangladesh-w Live Update 

 

 

 

पहला दिन – 12 जुलाई (भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे)

वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 150/10 रन बनाये। वेस्टइंडीज सर्वाधिक अपना पहला मैच खेल रहे एलिक अथानाज़ ने 47 रन बनाए। भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 80 रन बना लिए हैं ओर उनके सारे विकेट अभी बाकी है। यशस्वी जायसवाल नाबाद 40* रन और रोहित शर्मा नाबाद 30* रन बनाकर खेल रहे है। आइये विस्तार से जानते है पहले दिन का पूरा आंखो देखा हाल जो इस तरह है। 

 

वेस्टइंडीज की पहली पारी 
  • वेस्टइंडीज के लिए पारी की शुरुआत कप्तान क्रैग ब्रैथवेट और टेगेनारिन चंद्रपॉल ने की ,  दोनों ने संभलकर खेलना शुरु किया। भारत के तेज़ गेंदबाज़ो को शुरु में कोई सफलता नहीं मिली। 
  • भारत को अपना पहला विकेट के लिए 12 ओवर तक इंतज़ार करना पड़ा। रविचंद्रन अश्विन ने टेगेनारिन चंद्रपॉल को 12 रन के स्कोर पर बोल्ड करके भारत को पहली सफलता दिलाई। 
  • कप्तान क्रैग ब्रैथवेट भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और 20 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर आउट हुए। रविचंद्रन अश्विन ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में ब्रैथवेट को 5वी बार आउट किया। 
  • नंबर 3 के बल्लेबाज़ रेमन रीफ़र भी 2 रन के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर के द्वारा आउट हुए। 
  • इसके बाद जर्मेन ब्लैकवुड और अपना पहला मैच खेल रहे एलिक अथानाज़ ने पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने मिलकर 21 रन जोड़े लेकिन जर्मेन ब्लैकवुड 14 रन बनाकर रवींद्र जडेजा के द्वारा आउट हुए। 
  • एलिक अथानाज़ भी अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए ओर 47 रन के स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर आउट हुए।
  • इसके बाद रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के विकेटकीपर जोशुआ दा सिल्वा को 2 रन पर आउट करके वेस्टइंडीज टीम को संकट में डाल दिया। 
  • वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान जेसन होल्डर भी अपनी टीम का साथ नहीं दे पाए और 18 रन पर आउट हुए उन्हें मोहम्मद सिराज ने कैच आउट कराया। 
  • इसके बाद के बल्लेबाज़ों में अल्ज़ारी जोसेफ 4 रन , केमर रोच 1 रन , जोमेल वारिकन 1 रन बनाये। 
  • अंत में रहकीम कॉर्नवाल के नाबाद 19* रनो की मदद से वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाये। 
  • भारत के लिए इस पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट, रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट , मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

 

कुल स्कोर – वेस्टइंडीज पहली पारी 150/10 रन। 

 

भारत की पहली पारी 
  • भारत के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले दिन संभलकर अपना खेल दिखाया । 
  • पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने बिना विकेट खोये 80 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल नाबाद 40* रन और रोहित शर्मा नाबाद 30* रन बनाकर दोनों क्रीज़ पर बने हुए है।

 

 

 

दूसरा दिन – 13 जुलाई (भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे)

भारत ने कल के स्कोर 80/0 रन से आगे खेलते हुए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के शतको की मदद से दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 312/2 रन बना लिए है। यशस्वी जायसवाल नाबाद 143* रन और विराट कोहली नाबाद 36* रन बनाकर दोनों क्रीज़ पर बने हुए है। पहली पारी के आधार पर भारत ने कुल 162 रनो की बढ़त बना ली है। आइये विस्तार से जानते है दूसरे दिन का पूरा आंखो देखा हाल जो इस तरह है। 

Session 1
  • भारत ने अपने पहले दिन का स्कोर 80/0 रन से आगे खेलना शुरु किया। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल दोनों ने अपना अर्धशतक पूरा किया।
  • भारत के तरफ से डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल 8वे खिलाडी बने। 
  • भारत ने लंच तक 146/0 रन बना लिए है। रोहित शर्मा ने नाबाद 68*रन और यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 62* रन बनाकर दोनों क्रीज़ पर बने हुए है।
Session 2  &  Session 3 
  • लंच के बाद दोनों बल्लेबाज़ों ने अच्छा खेल दिखाया ऐसी बीच यशस्वी जायसवाल ने अपने पहले ही मैच(डेब्यू मैच) में शतक पूरा किया।
  • ऐसा करने वाले वे भारत के तीसरे खिलाडी बने, इससे पहले शिखर धवन ने डेब्यू मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली के मैदान पर 187 रन की धमाकेदार पारी और पृथ्वी शॉ ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 134 रन बनाकर अपने कॅरियर का आगाज किया था। 
  • भारत के लिए डेब्यू मैच में अपने देश से बहार खेलते हुए पहले ही मैच में शतक लगाने वाले पहले खिलाडी बने। 
  • कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपना शतक पूरा किया ओर 103 रन बनाकर एलिक अथानाज़ की गेंद पर आउट हुए।
  • शुभमन गिल भी कुछ खास नहीं कर पाए ओर 6 के स्कोर पर जोमेल वारिकन की गेंद पर आउट हुए।
  • दूसरे दिन का खेल पूरा होने तक भारत एक मजबूत स्थिति में पहुँच गया है अब तक भारत ने 312/2 रन बना लिए है। यशस्वी जायसवाल नाबाद 143* रन और विराट कोहली नाबाद 36* रन बनाकर दोनों क्रीज़ पर डटे हुए है।
  • भारत की बढ़त अब तक 162 रनो की हो गयी है।
  • वेस्टइंडीज के अब तक एलिक अथानाज़ और जोमेल वारिकन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

 

 

 

तीसरा दिन – 14 जुलाई (भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे)

भारत ने आज अपनी पहली पारी को 421/5 रन पर घोषित करके, वेस्टइंडीज पर 271 रन की बढ़त बनाई। इसके बाद वेस्टइंडीज का कोई बल्लेबाज़ टिक नहीं पाया और पूरी टीम 130 रन पर ही आउट हो गयी। आइये विस्तार से जानते है तीसरा दिन का पूरा आंखो देखा हाल जो इस तरह है। 

 

  • भारत ने अपने दूसरे दिन का स्कोर 312/2 से आगे खेलना शुरु किया। यशस्वी जायसवाल ने अपने 150 रन पूरे किये। 
  • यशस्वी जायसवाल ने आउट होने से पहले 171 रन की शानदार पारी खेली उन्हें अल्ज़ारी जोसेफ ने विकेटकीपर जोशुआ दा सिल्वा के हाथो कैच आउट कराया। 
  • अजिंक्य रहाणे ने निराश किया ओर वे 3 रन के स्कोर पर केमर रोच ने आउट किया। 
  • इसके बाद आये रवींद्र जडेजा और विराट कोहली दोंनो ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन विराट कोहली अपना अर्धशतक लगाने के बाद 76 रन पर आउट हो गए उन्हें रहकीम कॉर्नवाल ने आउट किया। 
  • अंत में भारत ने 421/5 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी उस समय रवींद्र जडेजा नाबाद 37* रन और इशान किशन नाबाद 1* रन पर खेल रहे थे। 
  • वेस्टइंडीज के लिए एलिक अथानाज़,जोमेल वारिकन,अल्ज़ारी जोसेफ,केमर रोच और रहकीम कॉर्नवाल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

 

कुल स्कोर – भारत पहली पारी 421/5 रन(पारी घोषित)। 

 

 

बढ़त – भारत ने वेस्टइंडीज पर 271 रन की बढ़त हासिल की। 

 

 

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 
  • वेस्टइंडीज के लिए पारी की शुरुआत कप्तान क्रैग ब्रैथवेट और टेगेनारिन चंद्रपॉल ने की लेकिन भारत के स्पिनर जोड़ी ने अपना कमाल दिखाया और रवींद्र जडेजा ने टेगेनारिन चंद्रपॉल को 7 रन के स्कोर पर एलबीडबल्यू आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई। 
  • इसके बाद तो विकेटों का गिरना शुरु हुआ ओर एक के बाद एक बल्लेबाज़ आउट होता गया। 
  • वेस्टइंडीज के लिए इस पारी में सर्वाधिक स्कोर में एलिक अथानाज़ 28 रन , जेसन होल्डर नाबाद 20* रन , जोमेल वारिकन 18 रन, अल्ज़ारी जोसेफ और जोशुआ दा सिल्वा 13-13 रनो के आलावा कोई बल्लेबाज़ टिक नहीं पाया। 
  • इस तरह वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 130 रन बनाये। 
  • भारत के लिए इस पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 7 विकेट, रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट , मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट अपने नाम किया।

 

 

 

मैच परिणाम – भारत ने वेस्टइंडीज को 1 पारी और 141 रन से हरा दिया। 

 

 

 

मैन ऑफ़ दा मैच – यशस्वी जायसवाल171 रन (387 गेंद ) + 16 Four  1 Six 

 

 

Leave a Comment

Afghanistan defeated Sri Lanka by 7 wickets India won by 100 run against England भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया।