इस समय इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिष्ठित एशेज सीरीज इंग्लैंड में खेली जा रही है। पांच टेस्ट मैचो की इस सीरीज का यह दूसरा टेस्ट मैच है इससे पहले खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया पूरे जोश में है। यह दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। भारतीय समयनुसार यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे शुरु हुआ। इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (Eng vs Aus 2nd Ashes Test 2023 Live Update) को हम यहाँ देखगे।
टॉस- इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया।
इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (Eng vs Aus 2nd Ashes Test 2023 Live Update)
इंग्लैंड – बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिंसन, जोश टंग , जेम्स एंडरसन ।
ऑस्ट्रेलिया – डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क,पैट कमिंस (कप्तान),नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।
और भी पढ़े – Eng vs Aus 1st Ashes Test 2023
पहला दिन – 28 जून
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 339 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 85* रन और एलेक्सी कैरी 11* रन बनाकर दोनों क्रीज़ पर बने हुए है। आइये विस्तार से जानते है पहले दिन का पूरा आंखो देखा हाल जो इस तरह है।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
- ऑस्ट्रेलिया के लिए की पारी की शुरुआत डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने की। जोश टंग ने उस्मान ख्वाजा को 17 रन के स्कोर बोल्ड कर दिया।
- इसके बाद डेविड वार्नर और लाबुशेन ने पारी को आगे बढ़ाया दोनों ने संभलकर खेलना ही शुरु किया, डेविड वार्नर ने आज तेज़ी के साथ अपना अर्द्धशतक पूरा किया ओर 66 रन पर जोश टंग ने वार्नर को बोल्ड करके अपना दूसरा विकेट हासिल किया।
- लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने संभलकर खेलना ही शुरु किया लेकिन लाबुशेन 47 रन के स्कोर पर ओली रॉबिंसन ने आउट किया।
- इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने धीरे – धीरे पारी को आगे बढ़ाया दोनों ने मिलकर 100 रन से ज्यादा की साझेदारी करके अपनी टीम को इस संकट से बहार निकाला।
- ट्रेविस हेड ने अपनी पारी के दौरान आक्रामक रूप से अर्द्धशतक पूरा किया और 77 स्कोर पर जो रुट ने आउट किया।
- जो रुट ने इसके बाद कैमरून ग्रीन को 0 रन पर आउट किया।
- अब स्टीव स्मिथ 85* रन और एलेक्सी कैरी 11* रन खेल रहे है।
- इंग्लैंड के लिए जोश टंग, जो रुट ने 2-2 विकेट और ओली रॉबिंसन ने 1 विकेट अपने नाम किया।
दूसरा दिन – 29 जून
- ऑस्ट्रेलिया ने कल के स्कोर 339/5 रन से आगे खेलना शुरु किया , ऑस्ट्रेलिया ने अभी अपनी पारी में 12 रन ही जोड़े थे कि स्टुअर्ट ब्रॉड ने एलेक्सी कैरी को 22 के स्कोर पर आउट किया।
- मिचेल स्टार्क ने 6 रन के स्कोर पर जेम्स एंडरसन ने आउट किया।
- इसी बीच स्टीव स्मिथ ने शतक लगाया और 110 रन बनाये उन्हें जोश टंग ने आउट किया।
- ओली रॉबिंसन ने नाथन लियोन 7 रन और जोश हेजलवुड 4 रन को आउट किया।
- अंत में कप्तान पैट कमिंस ने नाबाद 22 रनो का योगदान दिया।
- इस तरह ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहली पारी में 416 रन बनाकर आउट हो गयी।
- इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिंसन और जोश टंग ने 3-3 विकेट, जो रुट ने 2 विकेट, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
इंग्लैंड की पहली पारी
- इंग्लैंड के लिए बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पारी की शुरुआत की , दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े , जैक क्रॉली 48 रन के स्कोर पर नाथन लियोन ने आउट किया।
- इसके बाद आये बेन डकेट और ओली पोप ने पारी को आगे बढ़ाया , ओली पोप को 42 रन के स्कोर पर कैमरून ग्रीन ने आउट किया।
- बेन डकेट अपना शतक बनाने से चूक गए ओर 98 रन के स्कोर पर जोश हेजलवुड गेंद पर डेविड वार्नर को कैच देकर चलते बने।
- इसके बाद के बल्लेबाज़ो को मिचेल स्टार्क ने आउट किया उन्होंने जो रूट 10 रन, कप्तान बेन स्टोक्स 17 रन और हैरी ब्रुक 50 रन पर आउट किया।
- जॉनी बेयरस्टो ने 16 रन को जोश हेजलवुड ने आउट किया।
- इसके बाद ट्रेविस हेड ने स्टुअर्ट ब्रॉड 12 रन और ओली रॉबिंसन 9 रन को आउट किया।
- इस तरह इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 325/10 रन बनाये।
- ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट, जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड ने 2-2 विकेट, नाथन लियोन , पैट कमिंस और कैमरून ग्रीन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी
- ऑस्ट्रेलिया के लिए की पारी की शुरुआत डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने की। जोश टंग ने डेविड वार्नर को 25 रन के स्कोर पर एलबीडबल्यू आउट किया।
- इसके बाद उस्मान ख्वाजा और लाबुशेन ने पारी को आगे बढ़ाया।
- लाबुशेन को 30 के स्कोर पर जेम्स एंडरसन ने आउट किया।
- उस्मान ख्वाजा भी अर्द्धशतक पूरा करने के बाद 77 रन पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने आउट किया।
- स्टीव स्मिथ ने 34 रन, ट्रेविस हेड ने 7 रन, कैमरून ग्रीन ने 18 रन, एलेक्स कैरी ने 21 रन, मिचेल स्टार्क नाबाद ने 15* रन ,पैट कमिंस ने 11 , जोश हेजलवुड ने 1 रन और नाथन लियोन ने 4 रन बनाये।
- ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम दूसरी पारी में 279 रन बनाकर आउट हो गयी।
- इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4 विकेट, ओली रॉबिंसन और जोश टंग ने 2-2 विकेट, बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
लक्ष्य – इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 371 रन का लक्ष्य दिया।
इंग्लैंड की दूसरी पारी
- इंग्लैंड के लिए बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पारी की शुरुआत की , मिचेल स्टार्क ने पहले जैक क्रॉली को 3 रन और ओली पोप को 3 रन पर आउट किया।
- इसके बाद पैट कमिंस ने जो रूट को 18 रन और हैरी ब्रुक को 4 रन पर आउट किया।
- बेन डकेट अपना शतक बनाने से चूक गए ओर 83 रन के स्कोर पर जोश हेजलवुड गेंद पर एलेक्स कैरी को कैच देकर चलते बने।
- इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स एक छोरे पर अकेले ही लड़ते रहे और देखते ही देखते पहले अपना अर्द्धशतक , फिर शतक और 150 रन तक गए।
- लेकिन ओर कोई भी बल्लेबाज़ उनका साथ नहीं दे पाया जॉनी बेयरस्टो 10 रन,स्टुअर्ट ब्रॉड 11 रन, ओली रॉबिंसन 1 रन, जोश टंग 19 रन और बेन स्टोक्स 155 रन बनाकर आउट हुए।
- इस तरह इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 327/10 रन बनाये।
- ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस ने 3-3 विकेट और कैमरून ग्रीन ने 1 विकेट अपने नाम किया।
मैच परिणाम – ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 43 रन से हरा दिया।
मैन ऑफ़ दा मैच – स्टीव स्मिथ 110 + 34