Eng vs Aus 1st Ashes Test 2023 Live Update – ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया। 

Today Match

Updated on:

Eng vs Aus 1st Ashes Test 2023

16 जून को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिष्ठित एशेज सीरीज की शुरुआत को हो गयी। एशेज सीरीज में पांच टेस्ट मैच खले जाते है जिसको जीतने के लिए दोनों ही टीमों ने बहुत अच्छी तैयारी की है। ऑस्ट्रेलिया काफी टाइम से इंग्लैंड में मौज़ूद है और उसके कुछ प्लेयर इंग्लैंड में ही काउंटी क्रिकेट खेल कर अपनी तैयारी को ओर मजबूत कर रहे है। ऑस्ट्रेलिया में पिछले सप्ताह ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) के फाइनल मैच में भारत को 209 रनों हराया है , इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया पूरे जोश में है। इस सीरीज का पहला मुकाबला एजबेस्टन (बर्मिंघम) में खेला जा रहा है।

 

इससे पहले 2021 में ऑस्ट्रेलिया में अपने ही घर में इंग्लैंड को 4-0 से हराया था। इस बार भी ऑस्ट्रेलिया टीम एशेज पर अपना कब्जा बरकरार रखना चाहेगी , इसके लिए उसे बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। भारतीय समयनुसार यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे शुरु हुआ। इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (Eng vs Aus 1st Ashes Test 2023 Live Update) को हम यहाँ देखगे।

 

टॉस- इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। 

 

Eng vs Aus 1st Ashes Test 2023
Image Credit: ECB & icc | Eng vs Aus 1st Ashes Test 2023

इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (Eng vs Aus 1st Ashes Test 2023 Live Update)

इंग्लैंड – बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली, ओली रॉबिंसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन ।

ऑस्ट्रेलिया – डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान),जोश हेजलवुड,स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन ।

 

 

 

और भी पढ़े –  WTC Final 2023 India vs Australia 

 

 

पहला दिन – 16 जून

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 393/8 (पारी घोषित) रन बनाये। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने शानदार शतक लगाया और 118* रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने 4 विकेट अपने नाम किये। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोये 14 रन बना लिए हैं। डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा दोनों क्रीज़ पर बने हुए है। आइये विस्तार से जानते है पहले दिन का पूरा आंखो देखा हाल जो इस तरह है। 

इंग्लैंड की पहली पारी 
  • इंग्लैंड के लिए बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पारी की शुरुआत की , बेन डकेट 12 रन के स्कोर पर जोश हेजलवुड गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच देकर चलते बने। 
  • इसके बाद आये जैक क्रॉली और ओली पोप ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 50 रन से ज्यादा की साझेदारी की। ओली पोप 31 रन बनाकर नाथन लियोन की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए।
  • जैक क्रॉली ने आउट होने से पहले अपना अर्द्धशतक पूरा किया ओर 61 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच देकर आउट हुए । 
  • इसके बाद इंग्लैंड की पारी को जो रूट ने पहले हैरी ब्रुक ओर फिर जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। हैरी ब्रुक 32 रन बनाकर नाथन लियोन की गेंद पर बोल्ड हुए।
  • इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 1 रन के स्कोर पर जोश हेजलवुड गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच देकर चलते बने। 
  • जो रूट ओर जॉनी बेयरस्टो ने पारी को आगे बढ़ाया ,दोनों ने मिलकर 100 रन से ज्यादा की साझेदारी करके अपनी टीम को इस संकट से बहार निकला।
  • जॉनी बेयरस्टो ने अपना अर्द्धशतक पूरा करने के बाद 78 रन के स्कोर पर नाथन लियोन की गेंद पर स्टंप आउट हुए।
  • टेस्ट रिटायरमेंट से वापसी करने वाले मोईन अली भी कुछ खास नहीं कर पाए ओर 18 रन के स्कोर पर नाथन लियोन की गेंद पर ही  स्टंप आउट हुए।
  • स्टुअर्ट ब्रॉड 16 रन बनाकर कैमरून ग्रीन की गेंद पर आउट हुए। 
  • जो रूट का शतक पूरा होने के बाद इंग्लैंड ने अपनी पारी घोषित कर दी। उस समय जो रूट 118* रन  और ओली रॉबिंसन नाबाद 17* रन बनाकर खेल रहे थे। 
  • इस तरह इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 393/8 (पारी घोषित) रन बनाये। 
  • ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने 4 विकेट, जोश हेजलवुड ने 2 विकेट,स्कॉट बोलैंड और कैमरून ग्रीन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

 

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 
  • ऑस्ट्रेलिया के लिए की पारी की शुरुआत डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने की। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोये 14 रन बना लिए हैं। डेविड वार्नर नाबाद 8* रन और उस्मान ख्वाजा नाबाद 4* रन बनाकर दोनों क्रीज़ पर बने हुए है। 

 

 

दूसरा दिन – 17  जून

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 311 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा नाबाद 126* रन और एलेक्सी कैरी 52* रन के स्कोर पर खेल रहे है। ऑस्ट्रेलिया अभी भी  82 रन पीछे है। आइये विस्तार से जानते है दूसरे दिन का पूरा आंखो देखा हाल जो इस तरह है। 

  • ऑस्ट्रेलिया ने कल के स्कोर 14 रन से आगे खेलना शुरु किया , ऑस्ट्रेलिया ने अभी अपनी पारी में 15 रन ही जोड़े थे कि स्टुअर्ट ब्रॉड ने पारी के 10 वे ओवर में डेविड वॉर्नर 9 रन और लाबुशेन को 0 के स्कोर पर आउट किया।
  • इसके बाद स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा ने पारी को आगे बढ़ाया दोनों ने संभलकर खेलना ही शुरु किया था कि स्टीव स्मिथ को 16 रन के स्कोर पर बेन स्टोक्स ने एलबीडबल्यू आउट किया। 
  • इसके बाद उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड ने धीरे – धीरे पारी को आगे बढ़ाया दोनों ने मिलकर 70 रन की ज्यादा की साझेदारी करके अपनी टीम को इस संकट से बहार निकाला।
  • ट्रेविस हेड ने अपनी पारी के दौरान आक्रामक रूप से अर्द्धशतक पूरा किया और 50 स्कोर पर मोइन अली की गेंद आउट हुए । 
  • कैमरून ग्रीन भी 38 रन स्कोर पर मोइन अली  की गेंद आउट हुए । 
  • इसी बीच उस्मान ख्वाजा ने इस सीरीज़ का अपना पहला शतक लगाया , ख्वाजा इस समय नाबाद 126* रन बनाकर क्रीज़ पर है।
  • इसके बाद उस्मान ख्वाजा का साथ देने के लिए एलेक्सी कैरी आये। रही – सही कसर एलेक्सी कैरी ने पूरी कर दी और 52 रन बनाकर खेल रहे है।
  • इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड, मोइन अली ने 2-2 विकेट और कप्तान बेन स्टोक्स ने 1 विकेट अपने नाम किया।

 

 

तीसरा दिन – 18  जून

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट खोकर 28 रन बना लिए हैं। ओली पोप 0 रन और जो रूट 0 रन पर खेल रहे है।  इंग्लैंड की कुल बढ़त 35 रन हो गयी है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहली पारी में 386 रन बनाकर आउट हो गयी और इंग्लैंड को 7 रन की मामूली बढ़त मिल गयी। आइये विस्तार से जानते है तीसरे दिन का पूरा आंखो देखा हाल जो इस तरह है। 

  • ऑस्ट्रेलिया ने अपने कल के स्कोर 311 से आगे खेलना शरू किया। एलेक्सी कैरी 66 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट हुए। 
  • इसके बाद उस्मान ख्वाजा भी अपने कल के स्कोर में 15 रन ओर जोड़ कर ओली रॉबिंसन की गेंद आउट हुए । 
  • नाथन लियोन 1 रन और स्कॉट बोलैंड 0 के स्कोर पर आउट हुए। 
  • अंत में कप्तान पैट कमिंस ने 38 रनो का योगदान दिया उन्हें भी ओली रॉबिंसन ने आउट किया। 
  • इस तरह ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहली पारी में 386 रन बनाकर आउट हो गयी और इंग्लैंड को 7 रन की मामूली बढ़त मिल गयी। 
  • इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिंसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3-3 विकेट, मोइन अली ने 2 विकेट और कप्तान बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन ने  1-1  विकेट अपने नाम किया।

 

इंग्लैंड की दूसरी पारी 
  • इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली और बेन डकेट ने दूसरी पारी की शुरुआत की , बेन डकेट 19 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर आउट हुए। 
  • पहली पारी में 61 रन बनाने वाले जैक क्रॉली इस पारी में 7 रन के स्कोर पर स्कॉट बोलैंड गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच देकर चलते बने। 
  • इंग्लैंड का स्कोर इस समय 28/2 है, ओली पोप 0 रन और जो रूट 0 रन इस समय क्रीज़ पर खेल रहे है।
  • ऑस्ट्रेलिया के अब तक लिए स्कॉट बोलैंड और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट लिया है

 

 

चौथा दिन – 19 जून

281 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 107/3 रन बना लिए है। स्कॉट बोलैंड नाबाद 13* रन और उस्मान ख्वाजा नाबाद 34* रन पर खेल रहे है। इससे पहले इंग्लैंड की पूरी टीम अपनी दूसरी पारी में 273/10 रन ही बना सकी। पहली पारी 7 रन की मामूली बढ़त के कारण इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 281 रन का लक्ष्य दिया है। आइये विस्तार से जानते है चौथे दिन का पूरा आंखो देखा हाल जो इस तरह है। 

  • इंग्लैंड ने कल के स्कोर 28/2 से आगे खेलना शुरु किया ओली पोप 14 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर आउट हुए।
  • संकट मोचक जो रूट भी आज 46 रन के स्कोर पर नाथन लियोन की गेंद पर स्टंप आउट हुए।
  • इसके बाद इंग्लैंड की पारी को हैरी ब्रुक और कप्तान बेन स्टोक्स के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। हैरी ब्रुक भी 46 रन बनाकर नाथन लियोन की गेंद पर आउट हुए।
  • पहली पारी के शानदार अर्द्धशतक लगाने वाले जॉनी बेयरस्टो 20 के स्कोर पर नाथन लियोन की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए।
  • कप्तान बेन स्टोक्स ने पारी को सँभालने का प्रयास किया लेकिन पैट कमिंस ने स्टोक्स को 43 रन पर एलबीडबल्यू आउट किया ।
  • मोईन अली भी कुछ खास नहीं कर पाए ओर 19 रन के स्कोर पर जोश हेजलवुड स्कोर पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच देकर चलते बने। 
  • ओली रॉबिंसन नाबाद 27  रन बनाकर नाथन लियोन के चौथे की गेंद आउट हुए । 
  • जेम्स एंडरसन को भी 12 के स्कोर पर आउट करके पैट कमिंस ने अपना चोथा की गेंद आउट हुए । 
  • इस तरह इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 273/10 रन ही बना सका। 
  • इंग्लैंड की कुल बढ़त 280 रन हो गयी है और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 281 रन का लक्ष्य मिला। 
  • ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और नाथन लियोन ने 4-4 विकेट, जोश हेजलवुड और स्कॉट बोलैंड ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

 

 

लक्ष्य – इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 140 ओवरों में 281 रन का लक्ष्य दिया। 

 

 

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 
  • ऑस्ट्रेलिया के लिए की पारी की शुरुआत डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने की। पहली पारी में शतक लगाने के बाद उस्मान ख्वाजा एक अलग अंदाज में थे। दोनों बल्लेबाज़ों ने अच्छा खेल दिखाया ओर पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। 
  • लेकिन इसके बाद डेविड वार्नर 36 रन बनाकर ओली रॉबिंसन की गेंद पर आउट हुए। 
  • स्टुअर्ट ब्रॉड ने इसके बाद लाबुशेन 13 रन और स्टीव स्मिथ को 6 रन के स्कोर पर आउट करके मैच को रोमांचित कर दिया। 
  • नाईटवाच मैन के रूप में आये स्कॉट बोलैंड नाबाद 13* रन और उस्मान ख्वाजा नाबाद 34* रन पर खेल रहे है। 
  • ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 107/3 है। 
  • अभी भी ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 174 रनो की आवश्यकता है , वही इंग्लैंड को 7 विकेट ओर चाहिए। 
  • इंग्लैंड के लिए अब तक स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2 विकेट और ओली रॉबिंसन ने 1 विकेट अपने नाम किया।

 

 

 

पांचवा दिन – 20 जून

मैच के पांचवे दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 174 रनो की आवश्यकता थी और वही इंग्लैंड को 7 विकेट ओर चाहिए थे। लेकिन पहले उस्मान ख्वाजा और अंत में कप्तान पैट कमिंस की साहसिक पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 281 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया और इस तरह एशेज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया। आइये विस्तार से जानते है पांचवे दिन का पूरा आंखो देखा हाल जो इस तरह है। 

  • ऑस्ट्रेलिया ने कल के स्कोर 107/3 रन से आगे खेलना शुरु किया। दिन का पहला विकेट स्कॉट बोलैंड 20 रन के रूप में गिरा उन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड ने आउट किया। 
  • इसके बाद उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया ओर अपनी टीम को इस संकट से बहार निकालने का प्रयास किया लेकिन ट्रेविस हेड 16 के स्कोर पर मोइन अली की गेंद आउट हुए । 
  • कैमरून ग्रीन ने 28 रन स्कोर पर ओली रॉबिंसन की गेंद आउट हुए । 
  • उस्मान ख्वाजा और एलेक्सी कैरी टीम का स्कोर 200 रन के पार ले गए , लेकिन मैच में मोड़ उस समय आया जब अच्छा खेल रहे उस्मान ख्वाजा 65 रन पर आउट हो गए उन्हें कप्तान बेन स्टोक्स ने आउट किया। 
  • इसके बाद एलेक्सी कैरी भी 20 के स्कोर पर जो रुट को अपना विकेट देकर चलते बने। 
  • अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 54 रन की ओर जरुरत थी और इंग्लैंड को 2 विकेट चाहिए थे। 
  • इसके बाद पैट कमिंस और नाथन लियोन दोनों ने मिलकर अपनी टीम को धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया और इस संकट से बहार निकालने का प्रयास करते रहे। 
  • पैट कमिंस ने अपनी कप्तानी पारी खेली और नाबाद 44* रन बनाये उनका पूरा साथ नाथन लियोन ने दिया उन्होंने भी नाबाद 16* रन का योगदान दिया।  
  • इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3 विकेट, ओली रॉबिंसन ने 2 विकेट, मोइन अली, जो रुट और कप्तान बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

 

 

 

मैच परिणाम – ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया। 

 

 

 

मैन ऑफ़ दा मैच –  उस्मान ख्वाजा  141 + 65 

 

 

Leave a Comment

Afghanistan defeated Sri Lanka by 7 wickets India won by 100 run against England भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया।