IPL 2023 का 16 वा मुकाबला 11 अप्रैल 2023 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दिल्ली का सामना मुंबई (DC vs MI) से होगा। दोनों ही टीमों को अपने पिछले मैचो में हार का सामना पड़ा है। दोनों ही टीमें यहाँ जीतकर इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ना चाहेंगी। दिल्ली को यहां अपने होम ग्राउंड का फायदा मिलेगा।
टॉस – मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार है ( Today Match Playing 11)
दिल्ली कैपिटल्स – डेविड वार्नर,पृथ्वी शॉ, मनीष पांडेय ,यश ढुल, रोवमैन पॉवेल,अक्षर पटेल, ललित यादव ,अभिषेक पोरल , कुलदीप यादव,एनरिक नार्जे,एम रहमान ।
दिल्ली कैपिटल्स स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): मुकेश कुमार,अमन हाकिम खान,सरफराज खान,प.दुबे ,इशांत शर्मा।
मुंबई इंडियन – रोहित शर्मा ,ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव,कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा,निहाल वढेरा ,ऋतिक शौकीन,अरशद खान , पीयूष चावला ,जेसन बेहेनड्रॉफ,आर. मेरेडिथ ।
मुंबई इंडियन स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): टी.स्टब्बस ,टिम डेविड,कुमार कार्तिकेय,अर्जुन तेंदुलकर,आर.सिंह।
मैच की कमेंट्री :
दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज़ी
1 . पावरप्ले 1- 6 ओवर – दिल्ली के लिए डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ ने पारी ने शुरुआत की। पृथ्वी शॉ 15 रन बनाकर ऋतिक शौकीन की गेंद पर आउट हुए। 6 ओवर तक 51 रन 1 विकेट।
2. 7 -19.4 ओवर – दिल्ली के लिए डेविड वार्नर 51 रन और अक्षर पटेल के 54 (25 गेंद ) की मदद से 10 विकेट खोकर 172 रन बनाये।
मुंबई के लिए पीयूष चावला और जेसन बेहेनड्रॉफ ने 3-3 विकेट,आर. मेरेडिथ ने 2 विकेट और ऋतिक शौकीन ने 1 विकेट लिया ।
Impact player –
दिल्ली – पृथ्वी शॉ की जगह मुकेश कुमार (2nd इनिंग में )
मुंबई – आर. मेरेडिथ की जगह टिम डेविड (2nd इनिंग में )
मुंबई इंडियन की बल्लेबाज़ी
1 . पावरप्ले 1- 6 ओवर – 173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी रही, रोहित और ईशान किशन ने मिलकर पावरप्ले में 68 रन जोड़े बिना विकेट खोये ।
2. 7 -20 ओवर- रोहित शर्मा और तिलक वर्मा में पारी को आगे बढ़ाया और रोहित शर्माा ने 65 (45 गेंद ) रन और तिलक वर्मा ने 41 रन (29 गेंद ) रन बनाये और अपने टीम को जीत की ओर ले गए। अन्त में टिम डेविड ने 13 रन और कैमरून ग्रीन 17 रन ने मिलकर मुंबई को 6 विकेट जीता दिया।
दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने 2 विकेट और एम रहमान को 1 विकेट मिला।
May Also Read-
DC vs MI Match16 – Match Result
1 thought on “DC vs MI Match16 IPL 2023”