CSK VS RCB IPL 2024 M1 Live Update – चेन्नई ने आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया।

Today Match

Updated on:

CSK VS RCB IPL 2024 M1 Live Update

आज आईपीएल 2024 के 17वे संस्करण की शुरुआत 22 मार्च 2024 को हो रही है , इस सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया । CSK रिकॉर्ड 9वीं बार आईपीएल का ओपनिंग मुकाबला खेलने उतरेगी। वहीं, RCB 5वी बार सीजन का पहला मैच खेलती नजर आएगी। इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (CSK vs RCB IPL 2024 M1 Live Score) को हम यहाँ देखगे।

Table of Contents hide

 

टॉस- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया।

 

डेब्यू

  • महेंद्र सिंह धोनी के चेन्नई की कप्तानी छोड़ने के बाद, रुऋतुराज गायकवाड़ को आज चेन्नई की कप्तानी करने का मौका दिया गया। अब तक चेन्नई टीम के लिए कप्तानी करने वाले ये चौथे कप्तान है। अब तक चेन्नई के लिए महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा ने कप्तानी की है।
  • चेन्नई के लिए रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल और समीर रिजवी ने आज आईपीएल के लिए अपना डेब्यू किया।

 

CSK VS RCB IPL 2024 M1 Live Update
Image Credit: BCCI & iplt20.com | CSK VS RCB IPL 2024 M1 Live Update

मैदान का रिकॉर्ड

  • इस मैदान पर स्पिनं गेंदबाजों को मदद मिलती है यहां की पिच बैटिंग के लिए भी उपयोगी है।
  • आज का मैच 8:00 बजे शाम में शुरू होगा तो हो सकता है स्पिनरों को भी इस विकेट से अच्छी मदद ना मिले।
  • इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिलते हैं यहां पर औसत स्कोर 160 रन का होता है।
  • चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में अब तक CSK और RCB के बीच 8 मैच खेले गए हैं। इनमें चेन्नई ने सर्वाधिक ने 7 मैच में , जबकि आरसीबी को सिर्फ 1 मैच में ही जीत मिली है।

 

इस मैच की प्लेइंग 11 इस प्रकार हैं और मैच के हर पल की अपडेट (CSK vs RCB IPL 2024 M1 Live Score Update)

चेन्नई (CSK) – रुऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश तीक्षणा, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे।
चेन्नई स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): मोइन अली, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिंधु।

आरसीबी (RCB)- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर और मोहम्मद सिराज।
आरसीबी स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): यश दयाल, आकाश दीप, सुयश प्रभुदेसाई, स्वप्निल सिंह, वैशाक विजय कुमार।

 

 

और भी पढ़ेIPL 2024 POINT TABLE

 

 

 

मैच की लाइव स्कोर कमेंट्री : CSK vs RCB IPL 2024 M1 Live Score Update

आरसीबी की बल्लेबाज़ी

1. पावरप्ले 1- 6 ओवर – आरसीबी की पारी की शुरुआत कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने की। दोनों ने मिलकर तेज़ी के साथ 4 ओवरों 30 रन जोड़े। आरसीबी को पहला झटका मुस्तफिजु रहमान ने दिया। उन्होंने कप्तान डुप्लेसिस 35 रन को रचिन रवींद्र के हाथों कैच आउट कराया। इसी ओवर में रजत पाटीदार भी बिना खाता खोले पवेलियन लौटेे। (Live Score 42/2 – 4.6 over)

2 . 7 – 2 0 ओवर –  नंबर 4 पर खेलने आये ग्लेन मैक्सवेल भी 0 रन के स्कोर पर दीपक चाहर के द्वारा आउट हुए। मुस्तफिजु रहमान ने इसके बाद आरसीबी को एक और झटका दिया और विराट कोहली 21 रन को आउट कियाा।  आउट होने से पहले कोहली ने कैमरन ग्रीन के साथ मिलकर 35 रन की साझेदारी की। (Live Score 77/4 – 11.2 over)

  • अच्छा खेल रहे कैमरन ग्रीन 18 रन को मुस्तफिजुर रहमान ने बोल्ड कर दिया। (Live Score 78/5 – 11.4 over)
  • इसके बाद दिनेश कार्तिक और अनुज रावत ने आरसीबी को संभाला और 95 रन की साझेदारी की।
  • पारी की अंतिम गेंद पर अनुज रावत 48 रन बनाकर धोनी के द्वारा रनआउट हुए। (Live Score 173/6 – 19.6 over)
  • दिनेश कार्तिक 26 गेंद में 38* रन बनाकर नाबाद रहे।
  • आरसीबी ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 173 रन बनाये।
  • चेन्नई के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने 4 विकेट और दीपक चाहर को आज 1 विकेट ही मिला।

 

 

लक्ष्य – आरसीबी ने चेन्नई को 20 ओवर में 174 रन का लक्ष्य दिया।

 

इम्पैक्ट प्लेयर (Impact Player)

चेन्नई – मुस्तफिजुर रहमान की जगह शिवम दुबे (2nd इनिंग में )
आरसीबी – दिनेश कार्तिक की जगह यश दयाल (2nd इनिंग में )

 

 

चेन्नई की बल्लेबाज़ी

1. पावरप्ले 1- 6 ओवर – चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और डेब्यू टर्न रचिन रवींद्र उतरे। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 38 रन की साझेदारी हुई । कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 15 रन बनाकर आउट उन्हें यश दयाल ने आउट किया। (Live Score 38/1 – 3.6 over)

2 . 7 – 2 0 ओवर – तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अजिंक्य रहाणे उतरे और दोनों पारी को आगे बड़ा रहे थे लेकिन रचिन रवींद्र 35 रन बनाकर कर्ण शर्मा के हाथों आउट हुए। (Live Score 71/2 – 6.6 over)

  • इसके बाद अपना पहला मैच रहे डेरिल मिचेल और अजिंक्य रहाणे ने मिलकर 28 रनों की साझेदारी निभाई। अजिंक्य रहाणे 27 रन बनाकर कैमरन ग्रीन की गेंद पर आउट हुए। (Live Score 99/3 – 10.2 over)
  • कैमरन ग्रीन ने इसके बाद डेरिल मिचेल भी 22 रन बनाकर कैमरन ग्रीन के द्वारा आउट हुए। (Live Score 110/4 – 12.3 over)
  • इम्पैक्ट सब के रूप में आये शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने चेन्नई को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। शिवम दुबे ने 1 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 34* रन (28 गेंद) और जडेजा ने नाबाद 25* रन (17 गेंद) बनाये।
  • 174 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी चेन्नई ने 4 विकेट खोकर 18.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया।
  • आरसीबी के लिए कैमरन ग्रीन ने 2 विकेट लिए, यश दयाल और कर्ण शर्मा को 1 -1 विकेट मिला ।

 

 

मैच परिणाम – चेन्नई ने आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया।

 

मैन ऑफ़ दा मैच – मुस्तफिजुर रहमान 4 विकेट 29 रन (4 ओवर)

 

Leave a Comment

Afghanistan defeated Sri Lanka by 7 wickets India won by 100 run against England भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया।