Aus vs Ned Live Score- ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रन से हरा दिया। 

Today Match

Updated on:

Aus vs Ned Live Score CWC23 M24 update

ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स (Aus vs Ned) के बीच ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 24वा मैच 25 अक्टूबर 2023 को अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, दिल्ली में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रन से हरा दिया। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 2:00 बजे शुरु हुआ था। इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (Aus vs Ned Live Score Update) को हम यहाँ देखगे।

 

 

टॉस- ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।

 

Aus vs Ned Live Score CWC23 M24 update
Image Credit: ICC,BCCI & star sports, Google | Aus vs Ned Live Score CWC23 M24 update

इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (Aus vs Ned Live Score CWC23 M24 Update)

 

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड।

नीदरलैंड- विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, लोगन वान बीक, रोल्फ वान डर मर्व, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकेरेन।

 

 

और भी पढ़ेICC CRICKET WORLD CUP 2023 POINT TABLE

 

 

मैच की लाइव स्कोर कमेंट्री : Aus vs Ned Live Score

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज़ी

  • मिचेल मार्श और डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत की, लेकिन मिचेल मार्श 9 रन पर लोगन वान बीक की गेंद पर आउट हुए। (Live Score 28/1 – 3.5 over)
  • डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने पारी को आगे बढ़ाया , दोनों ने टीम का स्कोर 100 रन के पर ले गए। इसी बीच डेविड वॉर्नर ने अपने वनडे करियर का 32वां अर्धशतक लगाकर टीम को मजबूत किया।
  • अपनी ख़राब फॉर्म से झूझ रहे स्टीव स्मिथ ने इस विश्व कप में अपना पहला और वनडे करियर का 31वां अर्धशतक लगाया, लेकिन नीदरलैंड्स को दूसरी सफलता आर्यन दत्त ने स्टीव स्मिथ 71 रन को वान डर मर्व के हाथों कैच कराकर दिलाई। (Live Score 160/2 – 23.3 over)
  • डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 132 रन की साझेदारी निभाई।
  • मार्नश लाबुशेन ने भी इस अच्छे विकेट पर अपना नौवां वनडे अर्धशतक लगाया और शानदार 62 रन बनाकर बास डी लीडे के द्वारा पवेलियन लौटे। (Live Score 244/3 – 36.1 over)
  • इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए जोश इंगलिश भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और जल्दी रन बनाने के चक्कर में 14 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट भी बास डी लीजे ने साइब्रैंड के हाथों कैच कराकर प्राप्त किया। (Live Score 266/4 – 38.6 over)
  • ऑस्ट्रेलिया का पांचवा विकेट डेविड वॉर्नर के रूप में गिरा, डेविड वॉर्नर ने लगातार इस वर्ल्ड कप में अपना दूसरा शतक पूरा किया। इसके बाद ही वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलियाई के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 6 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। आज वॉर्नर का 6वा शतक लगाया, उसके बाद लोगन वान बीक की गेंद पर 104 रन(93 गेंद) बनाने के बाद आर्यन दत्त को कैच थमा कर पवेलियन लौटे। (Live Score 267/5 – 39.1 over)
  • कैमरन ग्रीन 8 रन बनाकर रनआउट हो गए। (Live Score 290/6 – 42.2 over)
  • इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने अच्छे हाथ दिखाए और देखते ही देखते अपना विस्फोटक शतक पूरा किया। मैक्सवेल ने आखिरी के ओवरों में तूफानी पारी खेली सबसे कम गेंदों पर विश्व कप में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए, शतक को पूरा करने के लिए मैक्सवेल ने 40 गेंद का सहारा लिया। उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके और 8 छक्के लगाए।
  • पारी के अंतिम ओवर में लोगन वान बीक ने मैक्सवेल 106 रन (44 गेंद) और मिचेल स्टार्क 0 रन को आउट किया। (Live Score 393/8 – 49.4 over)
  • कप्तान पैट कमिंस ने नाबाद 12* रन और एडम जम्पा 1* रन बनाकर नाबाद रहे।
  • ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 399 रन बनाए।
  • नीदरलैंड के लिए लोगन वान बीक ने सबसे ज्यादा 4 विकेट, बास डी लीडे 2 विकेट और आर्यन दत्त ने 1 विकेट अपने नाम किया।

 

 

 

लक्ष्य – ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 50 ओवर में 400 रन का लक्ष्य दिया। 

 

 

 

नीदरलैंड्स की बल्लेबाज़ी 

  • विक्रमजीत सिंह ने मैक्स ओ डाउड के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की, लेकिन मैक्स ओ डाउड 6 रन को मिचेल स्टार्क ने क्लीन बोल्ड कर दिया। (Live Score 28/1 – 4.5 over)
  • इसके बाद अच्छा खेल रहे विक्रमजीत सिंह भी 25 रन पर रनआउट हुए , इस छोटी सी पारी में 6 चौके लगाए। (Live Score 37/2 – 5.5 over)
  • कॉलिन एकरमैन 10 रन बनाकर आउट हुए उन्हें जोश हेजलवुड ने एलबीडबल्यू आउट किया। (Live Score 47/3 – 9.2 over)
  • कप्तान पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को चौथी सफलता दिलाई उन्होंने बास डि लीड को 4 रन के स्कोर पर एलबीडबल्यू आउट किया। (Live Score 53/4 – 10.5 over)
  • इसके बाद मिशेल मार्श ने साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट 11 रन और तेजा निदामानुरु 14 रन को आउट करके ऑस्ट्रेलियाई को छठवीं सफलता दिलाई। (Live Score 86/6 – 17.5 over)
  • इसके बाद रही-सही कसर एडम जम्पा ने पूरी कर दी उन्होंने अंत के चार बल्लेबाज़ों को 4 रन के अंदर आउट करके अपनी टीम ऑस्ट्रेलियाई को विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत 309 रन से हासिल करने में मदद की। 
  • एडम जम्पा ने लोगन वान बीक 0 रन, रोल्फ वान डर मर्व 0 रन, आर्यन दत्त 1 रन और पॉल वान मीकेरेन 0 रन को आउट किया। (Live Score 90/10 – 20.6 over)
  • कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 12* रन बनाकर नाबाद रहे।
  • नीदरलैंड 21 ओवर में 90 रन ही बना सकी और 309 रन से मैच हार गयी।
  • ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट, मिचेल मार्श 2 विकेट और मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस 1-1 विकेट अपने नाम किया।

 

 

मैच परिणाम – ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रन से हरा दिया। 

 

 

मैन ऑफ़ दा मैच – ग्लेन मैक्सवेल – 106 रन (44 गेंद) + 9 चौके 8 छक्के

 

 

 

1 thought on “Aus vs Ned Live Score- ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रन से हरा दिया। ”

Leave a Comment

Afghanistan defeated Sri Lanka by 7 wickets India won by 100 run against England भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया।