लखनऊ सुपरजायंट्स और पंजाब (LSG vs PBKS) के बीच आईपीएल के 21 वा मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेला गया। पंजाब के लिए कप्तान के रूप सैम करन की शुरुआत शानदार रही और अपने पहले ही मैच में अपनी टीम को जीत दिला दी , चोट के कारण शिखर धवन आज के मैच में नहीं खले रहे थे। सैम करन ने अपने पहले मैच में ही टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। लखनऊ ने पंजाब को 20 ओवर में 160 रन का लक्ष्य दिया जिसे लेकिन पंजाब की टीम ने 19.3 ओवर में 161 रन बनाकर हासिल कर लिया और 2 विकेट से ये मैच जीत गयी।
टॉस
पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
लखनऊ की Highlight – लखनऊ (LSG ) ने पंजाब को 20 ओवर में 160 रन का लक्ष्य दिया।
- लखनऊ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान केएल राहुल के 74 रन की मदद से 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाये।
- पंजाब के लिए इस मैच के कप्तान सैम करन ने 3 विकेट अपने नाम किये।
लक्ष्य
इस तरह से लखनऊ ने पंजाब को 20 ओवर में 160 रन का लक्ष्य दिया।
Impact player
लखनऊ – काइल मेयर्स की जगह कृष्णप्पा गौथम (1st इनिंग में )
पंजाब – राहुल चहर की जगह प्रभसिमरन सिंह (2nd इनिंग में )
पंजाब की Highlight – पंजाब (PBKS) की टीम ने 19.3 ओवर में 161 रन बनाये।
- 160 रन का लक्ष्य का पीछे करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही, शिखर धवन के नहीं होने के कारण से बल्लेबाज़ी की शुरुआत करने आये अथर्व तैदे 0 रन और इम्पैक्ट के रूप में शामिल किये गए प्रभसिमरन सिंह भी 4 रन बनाकर युद्धवीर सिंह की गेंद पर आउट हुए।
- मैट शार्ट भी 34 रन बनाकर कृष्णप्पा गौथम के द्वारा आउट हुए।
- हरप्रीत सिंह भाटिया और सिकंदर रजा ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन हरप्रीत सिंह भाटिया को 22 रन स्कोर पर क्रुणाल पंड्या ने आउट किया।
- सिकंदर रजा ने 57 रन और अंत में शाहरुख खान ने 23 रन बनाकर अपने टीम को जीत दिया दी।
- लखनऊ के लिए युद्धवीर सिंह,मार्क वुड,रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट और कृष्णप्पा गौथम और क्रुणाल पंड्या ने 1-1 विकेट अपने नाम किया ।
- पंजाब ने 2 विकेट से यह मैच जीता।
मैच परिणाम – पंजाब ने लखनऊ को 2 विकेट से हरा दिया।
Men of the Match – सिकंदर रजा – 1 /19 (2 ओवर) + 57 रन 41 गेंद पर।
#IPL2023 #LSGvsPBKS
LSG vs PBKS Match21 IPL 2023: PBKS won by 2 wicket
More updates- https://t.co/xjKLu6fh2z— IPL Today Match Live Score (@IPLTodayMatch23) April 15, 2023
1 thought on “LSG vs PBKS Match21 IPL 2023: PBKS won by 2 wicket”