पंजाब ने लखनऊ को 2 विकेट से हरा दिया।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

लखनऊ ने पंजाब को 20 ओवर में 160 रन का लक्ष्य दिया जिसे लेकिन पंजाब की टीम ने 19.3 ओवर में 161 रन बनाकर हासिल कर लिया और 2  विकेट से ये मैच जीत गयी। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

पंजाब के लिए कप्तान के रूप  सैम करन की शुरुआत शानदार रही और अपने पहले ही मैच में अपनी टीम को जीत दिला दी , चोट के कारण शिखर धवन आज के मैच में नहीं खले रहे थे। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

 केएल राहुल के 74 रन की मदद से 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाये। पंजाब के लिए इस मैच के कप्तान सैम करन ने 3 विकेट अपने नाम किये।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

इस तरह से लखनऊ ने पंजाब को 20 ओवर में 160 रन का लक्ष्य दिया।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Impact player लखनऊ – काइल मेयर्स की जगह कृष्णप्पा गौथम (1st इनिंग में ) पंजाब –  राहुल चहर की जगह प्रभसिमरन सिंह (2nd इनिंग में )

Image Credit: BCCI & iplt20.com

160 रन का लक्ष्य का पीछे करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही, अथर्व तैदे 0 रन , प्रभसिमरन सिंह भी 4 रन बनाकर युद्धवीर सिंह की गेंद पर आउट हुए। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

सिकंदर रजा ने 57 रन और अंत में शाहरुख खान ने 23 रन बनाकर अपने टीम को जीत दिया दी।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

लखनऊ के लिए युद्धवीर सिंह,मार्क वुड,रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट और कृष्णप्पा गौथम और क्रुणाल पंड्या ने 1-1 विकेट अपने नाम किया ।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Men of the Match – सिकंदर रजा – 1 /19 (2 ओवर) + 57  रन 41 गेंद पर।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Image Credit: BCCI & iplt20.com