LSG vs PBKS Match21 IPL 2023: Live Update

Today Match

Updated on:

LSG vs PBKS Match21 IPL 2023 Live Update

आईपीएल के 21 वे मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स का सामना पंजाब (LSG vs PBKS) से हो रहा है। शिखर धवन चोट के कारण इस मैच में नहीं खले रहे है उनकी जगह सैम करन आज के मैच की कप्तान करेंगे। सैम करन ने अपने पहले मैच में ही टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। पंजाब के लिए राह आसान नहीं होगी ,पंजाब ने अपना पिछला मुकाबला गवाया है, जबकि लखनऊ ने अपना पिछला मुकाबला जीता है। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 15 अप्रैल 2023 को शाम के समय 7 :30 pm पर खेला जा रहा है।

LSG vs PBKS Match21 IPL 2023 Live Update
Image Credit: BCCI & iplt20.com | LSG vs PBKS Match21 IPL 2023 Live Update

टॉस

पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।

इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार है ( Today Match Playing 11)

लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG ) – केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स,मार्कस स्टोइनिस,दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या,आयुष बडोनी,मार्क वुड,युद्धवीर सिंह ,रवि बिश्नोई और आवेश खान।
लखनऊ सुपरजायंट्स स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player):अमित मिश्रा, कृष्णप्पा गौथम,जयदेव उनादकट,मांकड़,डेनियल सैम्स।

पंजाब किंग्स(PBKS) – अथर्व तैदे,मैट शार्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया ,सिकंदर रजा,सैम करन (कप्तान),जितेश शर्मा,शाहरुख खान,हरप्रीत बरार, कसिगो रबाडा,राहुल चहर,अर्शदीप सिंह ।
पंजाब किंग्स स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): प्रभसिमरन सिंह, नेथन एलिस,मोहित राठी ,ऋषि धवन।

मैच की कमेंट्री :

लखनऊ की बल्लेबाज़ी – लखनऊ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान केएल राहुल के 74 रन की मदद से 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाये। पंजाब के लिए इस मैच के कप्तान सैम करन ने 3 विकेट अपने नाम किये।

लक्ष्य 

इस तरह से लखनऊ ने पंजाब को 20 ओवर में 160 रन का लक्ष्य दिया।

Impact player

लखनऊ – काइल मेयर्स की जगह कृष्णप्पा गौथम (1st इनिंग में )
पंजाब –  राहुल चहर की जगह प्रभसिमरन सिंह (2nd इनिंग में )

 

पंजाब की बल्लेबाज़ी – 160 रन का लक्ष्य का पीछे करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही, शिखर धवन के नहीं होने के कारण से बल्लेबाज़ी की शुरुआत करने आये अथर्व तैदे 0 रन और इम्पैक्ट के रूप में शामिल किये गए प्रभसिमरन सिंह भी 4 रन बनाकर युद्धवीर सिंह की गेंद पर आउट हुए। मैट शार्ट भी 34 रन बनाकर कृष्णप्पा गौथम के द्वारा आउट हुए।  हरप्रीत सिंह भाटिया और सिकंदर रजा ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन हरप्रीत सिंह भाटिया को 22 रन स्कोर पर क्रुणाल पंड्या ने आउट किया। सिकंदर रजा ने 57 रन और अंत में शाहरुख खान ने 23 रन बनाकर अपने टीम को जीत दिया दी।

  • लखनऊ के लिए युद्धवीर सिंह,मार्क वुड,रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट और कृष्णप्पा गौथम और क्रुणाल पंड्या ने 1-1 विकेट अपने नाम किया ।
  • पंजाब ने 2 विकेट से यह मैच जीता।

 

LSG vs PBKS Match21 IPL 2023: Full Match History

1 thought on “LSG vs PBKS Match21 IPL 2023: Live Update”

Leave a Comment

Afghanistan defeated Sri Lanka by 7 wickets India won by 100 run against England भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया।