वेस्टइंडीज और भारत के बीच वनडे सीरीज़ का तीसरा मैच आज 1 अगस्त 2023 को ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी तरौबा मैदान पर खेला गया। दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को आसानी से हरा दिया और वेस्टइंडीज ने 3 मैचों की सीरीज़ में 1-1 की बराबरी की। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 7:00 बजे शुरु हुआ। इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (West Indies vs India 3rd One Day 2023 Live Update) को हम यहाँ देखगे।
टॉस- वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया।
इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (West Indies vs India 3rd One Day 2023 Live Update)
वेस्टइंडीज – ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज़, शाई होप(कप्तान,विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, यानिक कैरियाह, गुडाकेश मोती और जेडेन सील्स।
भारत – इशान किशन(विकेटकीपर), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसंग, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांडेय(कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार ।
और भी पढ़े – West Indies vs India 2nd One Day 2023 Live Update
मैच की कमेंट्री :
भारत की बल्लेबाज़ी
- इशान किशन ने शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत की, दोनों ही बल्लेबाज़ों ने अच्छा खेल दिखाया। पहले विकेट के लिए 143 रन जोड़े।
- इशान किशन अपना अर्द्धशतक पूरा करने के बाद 77 रन के स्कोर पर यानिक कैरियाह की गेंद पर आउट हुए।
- नंबर 3 पर ऋतुराज गायकवाड़ भी अपने मौके का फायदा नहीं उठा पाए ओर 8 रन के स्कोर पर अल्जारी जोसेफ के द्वारा आउट हुए।
- संजू सैमसंग ने आज अच्छा खेल दिखाया ओर मौके का पूरा फायदा उठाया 4 सिक्स की मदद से 51 रनो की शानदार पारी खेली।
- शुभमन गिल भी 85 रन के स्कोर पर गुडाकेश मोती की गेंद पर आउट हुए।
- सूर्यकुमार यादव ने 35 रनो का योगदान दिया उन्हें रोमारियो शेफर्ड ने आउट किया।
- कप्तान हार्दिक पांडेय ने अंत ने नाबाद 70* रनो और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 8 * रनो का योगदान दिया।
- भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाये ।
- वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने 2 विकेट, अल्जारी जोसेफ, यानिक कैरिया और गुडाकेश मोती ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
लक्ष्य – भारत ने वेस्टइंडीज को 50 ओवर में 352 रन का लक्ष्य दिया।
वेस्टइंडीज की बल्लेबाज़ी
- वेस्टइंडीज के लिए ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स ने पारी की शुरुआत की। मुकेश कुमार ने ब्रैंडन किंग 0 रन, काइल मेयर्स 4 रन और कप्तान शाई होप 5 रन पर आउट किया।
- कीसी कार्टी ने 6 रन बनाये उन्हें जयदेव उनादकट ने आउट किया।
- इसके बाद शार्दूल ठाकुर ने शिम्रोन हेटमायर ने 4 रन और रोमारियो शेफर्ड ने 8 रन का योगदान दिया।
- कुलदीप यादव ने एलिक अथानाज़ 32 रन और यानिक कैरियाह 19 रन को आउट किया।
- इसके बाद शार्दूल ठाकुर ने अल्जारी जोसेफ को 26 रन और जेडेन सील्स को 1 रन पर आउट करके अपनी टीम को जीत दिला दी।
- गुडाकेश मोती ने नाबाद 39* रन बनाये।
- भारत के लिए शार्दूल ठाकुर ने 4 विकेट, मुकेश कुमार 3 विकेट, कुलदीप यादव 2 विकेट और जयदेव उनादकट ने 1 विकेट अपने नाम किया।
- वेस्टइंडीज की टीम इस तरह 35.3 ओवरों में 151 रन ही बना सकी।
मैच परिणाम – भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रन से हरा दिया।
मैन ऑफ़ दा मैच – शुभमन गिल 85 रन(92 रन ) – 11 फोर
मैन ऑफ़ दा सीरीज़ – इशान किशन 184 रन (3 मैच)