वेस्टइंडीज और भारत के बीच वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच आज 29 जुलाई 2023 को केंसिंग्टन ओवल बारबाडोस मैदान पर खेला गया। पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को बड़ी आसानी से हरा दिया। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 7:00 बजे शुरु हुआ। इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (West Indies vs India 2nd One Day 2023 Live Update) को हम यहाँ देखगे।
टॉस- वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया।
इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (West Indies vs India 2nd One Day 2023 Live Update)
वेस्टइंडीज – ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज़, शाई होप(कप्तान,विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, यानिक कैरियाह, गुडाकेश मोती और जेडेन सील्स।
भारत – इशान किशन(विकेटकीपर), शुभमन गिल, संजू सैमसंग, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांडेय(कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, उमरान मलिक, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार ।
और भी पढ़े – West Indies vs India 1st One Day 2023 Live Update
मैच की कमेंट्री :
भारत की बल्लेबाज़ी
- रोहित शर्मा के आज के मैच में ना खेलने के कारण इशान किशन ने शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत की, दोनों ही बल्लेबाज़ों ने अच्छा खेल दिखाया।
- शुभमन गिल ने 34 रनो का योगदान दिया उन्हें गुडाकेश मोती ने कैच आउट कराया।
- विराट कोहली की अनुपस्थिति में आज नंबर 3 पर संजू सैमसंग को मौका मिला है।
- इशान किशन ने लगातार इस सीरीज़ अपना दूसरा अर्द्धशतक पूरा किया और 55 रन के स्कोर पर रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर आउट हुए।
- अक्षर पटेल भी 1 रन के स्कोर पर रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर आउट हुए।
- कप्तान हार्दिक पांडेय इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाए ओर 7 रन के स्कोर पर जेडेन सील्स ने आउट किया।
- संजू सैमसंग भी अपने मौके का फायदा नहीं उठा पाए ओर 9 रन के स्कोर पर यानिक कैरियाह ने आउट किया।
- रवींद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव पारी को आगे बढ़ा रहे है। लेकिन रवींद्र जडेजा 10 रन के स्कोर पर रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर आउट हुए।
- सूर्यकुमार यादव भी 24 रन के स्कोर पर गुडाकेश मोती की गेंद पर आउट हुए।
- शार्दूल ठाकुर ने 16 रनो का योगदान दिया उन्हें अल्जारी जोसेफ ने आउट किया।
- अंत में उमरान मलिक 0 रन और मुकेश कुमार ने 6 रन का योगदान दिया।
- कुलदीप यादव 8* रन बनाकर नाबाद रहे।
- भारत ने 40.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाये ।
- वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड और गुडाकेश मोती ने 3-3 विकेट, अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट, यानिक कैरिया और जेडेन सील्स ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
लक्ष्य – भारत ने वेस्टइंडीज को 50 ओवर में 182 रन का लक्ष्य दिया।
वेस्टइंडीज की बल्लेबाज़ी
- वेस्टइंडीज के लिए ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स ने पारी की शुरुआत की। दोनो ने पहले विकेट के लिए 53 रनो की साझेदारी की।
- इसके बाद शार्दूल ठाकुर ने काइल मेयर्स 36 रन, ब्रैंडन किंग 15 रन और एलिक अथानाज़ को 6 रन के स्कोर पर आउट किया।
- शिम्रोन हेटमायर भी कुछ खास नहीं कर पाए ओर 9 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हुए।
- इसके बाद कप्तान शाई होप के नाबाद 63* रन और कीसी कार्टी के नाबाद 48* रन की मदद से इस मैच को जीत लिया।
- भारत के लिए शार्दूल ठाकुर ने 3 विकेट और कुलदीप यादव ने 1 विकेट अपने नाम किया।
- वेस्टइंडीज ने 182 रन का लक्ष्य 36.4 ओवरों में हासिल कर लिया।
मैच परिणाम – वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया।
मैन ऑफ़ दा मैच – शाई होप नाबाद 63* रन(80 गेंद ) — 2 फोर 2 सिक्स