TNPL 2023 All Team Full Squad | Captain | Team Name in Hindi

Today Match

Updated on:

TNPL 2023 All Team Full Squad

TNPL 2023 All Team Full Squad : भारत के सबसे लोकप्रिय प्रतियोगिता आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) की तर्ज़ पर 2016 में टीएनपीएल (तमिलनाडु प्रीमियर लीग) का गठन किया था। 2016 में तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) ने इस लीग का गठन किया था। टीएनपीएल भारत के तमिलनाडु में एक पेशेवर टी-20 क्रिकेट लीग प्रतियोगिता है। यह TNPL का 7 वा संस्करण है। टीएनपीएल में सारे नियम आईपीएल की तरह होते है। इस बार इम्पैक्ट प्लेयर का नियम भी लागू किया गया है।

 

यह प्रतियोगिता BCCI (भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड) द्वारा मान्यता प्राप्त है। टीएनपीएल में इस बार 8 टीमें हिस्सा ले रही है, यह तमिलनाडु के विभिन्न शहरो में खेली जाएगी। इस लेख में आज हम जानेगे कि TNPL 2023 All Team Full Squad कैसी है, आइए इसको विस्तार से जानते है।

 

TNPL 2023 All Team Full Squad
Image Credit: TNPL & Starsports | TNPL 2023 All Team Full Squad

 

 

टीएनपीएल के अब तक के विजेता (TNPL Winners)

TNPL की अब तक खले गए 6 सीजन  में से 3 बार चेपॉक सुपर गिल्लीस ने (2017,2019, 2021)  ट्राफी अपने नाम की है। 2022 में ज्यादा बारिश होने के कारण से मैच नहीं हो पाया था जिसके कारण से लाइका कोवई किंग्स और चेपॉक सुपर गिल्लीस को संयुक्त विजेता(Joint Winner) घोषित किया गया था। सलेम स्पार्टन्स और मदुरई पैंथर्स ने भी इस ट्रॉफी को 1-1 बार अपने नाम किया है। Covid के कारण से 2020 में इस प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो पाया था। 

 

 

टीमें और उनके कप्तान (TNPL 2023 Teams Name and Captain)

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 में कुल 8 टीमें और उनके कप्तान इस प्रकार है –

 
No.  टीमें Teams कप्तान (Captain)
1. चेपॉक सुपर गिल्लीज़ Chepauk Super Gillies नारायण जगदीशन (Narayan Jagadishan)
2. लाइका कोवई किंग्स Lyca Kovai Kings शाहरुख खान (Shahrukh Khan)
3. डिंडीगुल ड्रैगन्स Dindigul Dragons रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)
4 आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझंस iDream Tiruppur Tamizhans रविश्रीनिवासन साईकिशोर (R.S.N Sai Kishore)
5. नेल्लई रॉयल किंग्स Nellai Royal Kings अरुण कार्तिक के बी (Arun Karthick K B)
6. बा11सी त्रिची B11C Trichy गंगा श्रीधर राजू वी (Ganga Sridhar Raju V)
7. सलेम स्पार्टन्स Salem Spartans अभिषेक तंवर (Abhishek Tanwar)
8. सीचेम मदुरै पैंथर्स Seachem Madurai Panthers सुधन डी (Sudhan D)

 

 

टीएनपीएल के मैच कहा होंगे (TNPL 2023 Ground List)

TNPL के 7वे संस्करण में Round Robin (राउंड-रॉबिन) के नियम के अनुसार आठ टीमों के बीच कुल मिलाकर 32 मुकाबले खेलेंगे जांएगे। तमिलनाडु के विभिन्न शहरो में 28 लीग मैच विभिन्न मैदानों पर होंगे जिसमे कोयम्बटूर, सलेम, तिरुनेलवेली और डिंडीगुल के मैदान शामिल है। क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर सलेम मैदान पर और तिरुनेलवेली क्रिकेट स्टेडियम पर क्वालीफायर 2 और फाइनल मैच खेला जायेगा। 

 

 

और भी पढ़े – TNPL 2023 All Match Schedule

 

 

और अधिक जाने TNPL 2023 के बारे में (Tamil Nadu Premier League 2023 Schedule in Hindi, Match Time Table, Venue)

  • TNPL का यह सातवां संस्करण है , पहला संस्करण 2016 में खेला गया था। 
  • 2020 में Covid के कारण से इस प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो पाया था, नहीं तो इस बार यह 8 वा संस्करण होता। 
  • TNPL 2023 का सीजन पुरे 1 महीने का होगा , यह 12 जून से शुरू होकर 12 जुलाई तक चलेगा। 
  • TNPL में 8 टीमें हिस्सा ले रही है जो कुल मिलाकर 32 मैच खलेगी जिसमे 28 लीग मैच और 4 मैच ( क्वालीफायर 1 , एलिमिनेटर , क्वालीफायर 2 और फाइनल ) होंगे। 
  • इस सीजन का फाइनल मुकाबला 12 जुलाई को खेला जाएगा।  सलेम मैदान पर क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर की मेजबानी करेगा, जबकि TNPL 2023 के दूसरे क्वालीफायर 2 और फाइनल की मेजबानी तिरुनेलवेली करेगा।
  • इस बार की आठ टीमें इस प्रकार है – चेपॉक सुपर गिल्लीज़, लाइका कोवई किंग्स, डिंडीगुल ड्रैगन्स, आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझंस, नेल्लई रॉयल किंग्स, बा11सी त्रिची, सलेम स्पार्टन्स और सीचेम मदुरै पैंथर्स।

 

 

TNPL 2023 टीमें फुल स्क्वॉड (TNPL 2023 All Team Full Squad)

 

1 . चेपॉक सुपर गिल्लीज़  (Chepauk Super Gillies)

प्रदोष रंजन पॉल, नारायण जगदीशन (कप्तान,विकेटकीपर), बाबा अपराजित , संजय यादव , हरीश कुमार, राजगोपाल सतीश, उथिरसामी शसीदेव, राहिल एस शाह , रोहित राम, एम सिलंबरासन , एम विजू अरुल , रॉकी भास्कर। सिबी आर ,संतोष शिव एस,लोकेश राज टी.डी,अयप्पन बी,मथन कुमार एस ।

Pradosh Ranjan Paul, Narayan Jagadishan (Captain, Wicketkeeper), Baba Aparajit, Sanjay Yadav, Harish Kumar, Rajagopal Satish, Uthirasamy Shasidev, Rahil S Shah, Rohit Ram, M Silambarasan, M Viju Arul, Rocky Bhaskar. Sibi R, Santosh Shiva S, Lokesh Raj TD, Ayyappan B, Mathan Kumar S.

 

 

2. लाइका कोवई किंग्स  (Lyca Kovai Kings)

सचिन बी, सुरेश कुमार जे (विकेटकीपर) , साई सुदर्शन, राम अरविंद आर, यू मुकिलेश, अतीक उर रहमान एम ए, शाहरुख खान(कप्तान), एम मोहम्मद, एल किरण आकाश, एम सिद्धार्थ, झाथावेध सुब्रमण्यन, कगोथम थमराई कन्नन। विद्युत पी, हेमचरण पी, सुजय एस, युद्धेश्वरन वी, दिवाकर आर, ओम प्रकाश के एम ।

Sachin B, Suresh Kumar J (wk), Sai Sudarshan, Ram Aravind R, U Mukilesh, Atiq ur Rehman MA, Shahrukh Khan (c), M Mohammed, L Kiran Akash, M Siddharth, Jhathaved Subramanian, Kagotham Thamarai Kannan. Vidyut P, ​​Hemcharan P, Sujay S, Yudheshwaran V, Diwakar R, Om Prakash KM.

 

 

3. डिंडीगुल ड्रैगन्स  (Dindigul Dragons)

शिवम सिंह एस, आर विमल खुमार, एस अरुण, बाबा इंद्रजीत (विकेट कीपर), आदित्य गणेश, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), सुबोध भाटी, भूपति वैष्ण कुमार, पी सरवण कुमार, एम मथिवनन, एम सरथ कुमार, वरुण चक्रवर्ती। हेमंत कुमार जी, किशोर जी, दिरन वी पी, अद्वैत शर्मा, रोहन रवि भूत्रा, विग्नेश पी, अफ्फान खादर एम, राहुल, तमिल ढिलेपन एम ई।

Shivam Singh S, R Vimal Khumar, S Arun, Baba Indrajith (Wicket Keeper), Adithya Ganesh, Ravichandran Ashwin(Captain), Subodh Bhati, Boopathi Vaishna Kumar, P Saravana Kumar, M Mathivanan, M Sarath Kumar, Varun Chakaravarthy. Hemanth Kumar G, Kishoor G, Diran V P, Advaith Sharma, Rohan Ravi Bhutra,Vignesh P, Affan Khader M, Rahul, Tamil Dhileepan M E.

 

 

4. आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझंस (Idream Tiruppur Tamizhans)

तुषार रहेजा आर (विकेट कीपर), एनएस चतुर्वेद, के विशाल वैद्य, राधाकृष्णन एस, विजय शंकर, आर विवेक, बी अनिरुद्ध सीता राम, एस मोहम्मद अली, रवि श्रीनिवासन साई किशोर (कप्तान), एस अजित राम, पी भुवनेश्वरन। पार्थसारथी जी, राहुल अय्यप्पन हरीश, वेत्रिवेल आई, रागवन एम, गणेश एस, पेरियासामी जी, त्रिलोक नाग एच, मणिगंदन एस, करुप्पुसामी ए,एस गोकुल मूर्ति।

Tushar Raheja R(Wicket Keeper), N S Chaturved, K Vishal Vaidhya, Radhakrishnan S, Vijay Shankar, R Vivek, B Anirudh Sita Ram, S Mohamed Ali, Ravi Srinivasan Sai Kishore(Captain), S Ajith Ram, P Bhuvaneswaran. Parthasarathy G, Rahul Ayyappan Harish, Vetrivel I,Ragavan M, Ganesh S, Periyasamy G, Trilok Nag H, Manigandan S, Karuppusamy A,S Gokul Moorthi.

 

 

5. नेल्लई रॉयल किंग्स (Nellai Royal Kings)

श्री निरंजन आर, अरुण कार्तिक के बी (कप्तान), जी अजितेश, ऋतिक ईश्वरन एस (विकेट कीपर), सोनू यादव, एस जे अरुण कुमार, आर मिथुन, एम पोइयामोझी, निधीश एस राजगोपाल, एस मोहन प्रसाद, एस लक्ष्य जैन, संदीप वारियर। सूर्यप्रकाश एल, वीरामणि टी, कार्तिक मणिकंदन वी एस, विग्नेश एल, काबिलन एन, हरीश एन एस, इमैनुएल चेरियन बी, रोहन जे, सुगेंधिरन पी।

Sri Neranjan R , Arun Karthick K B (Captain) , G Ajitesh, Rithik Easwaran S (Wicket Keeper), Sonu Yadav , S J Arun Kumar , R Mithun, M Poiyamozhi , Nidhish S Rajagopal , S Mohan Prasath, S Lakshay Jain, Sandeep Warrier . Suryapprakash L , Veeramani T , Karthick Manikandan V S , Vignesh L , Kabilan N , Harish N S , Emmanuel Cherian B ,Rohan J , Sugendhiran P.

 

 

6. बा11सी त्रिची (Ba11sy Trichy)

गंगा श्रीधर राजू वी (कप्तान), जफर जमाल, पी फ्रांसिस रोकिंस, के मणि भारती (विकेट कीपर), एंटनी दास डब्ल्यू, डेरिल एस फेरारियो, आर राजकुमार, अक्षय वी श्रीनिवासन, जी गोडसन, एस बूपालन, टी नटराजन। मोनीश सतीश, शाजहां एम, ईश्वरन के, विनोद एसपी, कार्तिक शनमुगम जी, सरन टी, अथिसयाराज डेविडसन वी, सिलाम्बरासन आर, एलेक्जेंडर आर,करापराम्बिल मोनीश ।
 
Ganga Sridhar Raju V (Captain) , Jafar Jamal , P Francis Rokins , K Mani Bharathy (Wicket Keeper), Antony Dhas W , Daryl S Ferrario , R Rajkumar , Akshay V Srinivasan , G Godson , S Boopalan , T Natarajan .
Monish Satish , Shajahan M , Easwaran K ,Vinod S P , Karthick Shanmugam G , Saran T , Athisayaraj Davidson V , Silambarasan R , Alexandar R,Karaparambil Monish.

 

 

7. सलेम स्पार्टन्स (Salem Spartans)

अमिथ सात्विक वीपी (विकेटकीपर), आकाश सुमरा, एस अरविंद, आरएस मोकित हरिहरन, कौशिक गांधी एम, मान के बाफना, एस अभिषेक, सनी संधू, मुहम्मद अदनान खान, अभिषेक तंवर(कप्तान), सचिन राठी, एम गणेश मूर्ति। जगन्नाथ सिनिवास आर एस, गौरी शंकर जे, गुरु सई एस, सेल्वा कुमारन एन, किशन कुमार एस, कार्तिकेयन आर, प्रशांत आर, कविन आर। 

Amith Sathvik V P (Wicket Keeper), Akash Sumra , S Aravind , RS Mokit Hariharan , Kaushik Gandhi M , Maan K Bafna , S Abishiek , Sunny Sandhu , Muhammed Adnan Khan , Abhishek Tanwar(Captain) , Sachin Rathi , M Ganesh Moorthi. Jaganath Sinivas R S , Gowri Sankar J , Guru Sayee S , Selva Kumaran N , Kishan Kumar S ,
Karthikeyan R ,Prasanth R ,Kavin R.

 

 

8. सीचेम मदुरै पैंथर्स (Siechem Madurai Panthers)

सुकुमारन कार्तिक (विकेट कीपर), सी हरि निशांत, के दीबन लिंगेश, वाशिंगटन सुंदर,जगतीसन कौसिक, स्वप्निल सिंह, सुधन डी (कप्तान), मुरुगन अश्विन, देव राहुल, गुरजापनीत सिंह,बालू सूर्या, गौतम वी। शिजीत चंद्रन पी, श्री अभिषेक एस, आदित्य वी, एंटन एंड्रयू सुबिकन एम, सरवनन पी, अजय के कृष्णन, आयुष एम, मिथुल राज, कृष जैन।

Sukumaran Karthik (Wicket Keeper), C Hari Nishaanth, K Deeban Lingesh , Washington Sundar , Jagatheesan Kousik , Swapnil Singh , Sudhan D (Captain) , Murugan Ashwin , Dev Rahul , Gurjapneet Singh,
Balu Surya, Gowtham V.  Shijit Chandran P, Sri Abisek S , Aaditya V , Anton Andrew Subikshan M , Saravanan P , Ajay K Krishnan , Ayush M , Mithul Raj , Krish Jain.

 

 

Leave a Comment

Afghanistan defeated Sri Lanka by 7 wickets India won by 100 run against England भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया।