आईपीएल का 65 वा मुकाबला हैदराबाद और आरसीबी (SRH vs RCB) के बीच हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में 18 मई 2023 को खेला जा रहा है। यह मैच SRH अपने घर पर ही राजीव गाँधी स्टेडियम में खेल रही है। आरसीबी को अपने पिछले मैच जीत और हैदराबाद को अपने पिछले मैच हार मिली है। हैदराबाद ने अपने 12 मैचों में 4 ही जीत दर्ज़ की है जबकि आरसीबी की टीम ने अपने 12 मैचों में 6 में ही जीत दर्ज़ ही कर पाई है। यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा। इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट ( PBKS vs DC IPL 2023 M64 Live Update) को हम यहाँ देखगे।
टॉस- आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
मैदान का रिकॉर्ड
- इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है यहां की पिच बैटिंग के लिए भी उपयोगी है।
- आज का मैच 7:30 बजे शाम में शुरू होगा तो औस के कारण हो सकता है स्पिनरों को भी इस विकेट से अच्छी मदद न मिले।
- आईपीएल के मैचों में औस के कारण टीमों ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार हो सकती है(SRH vs RCB IPL 2023 M65 Live Update)
सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) – अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, हैरी ब्रूक, अब्दुल समद,ग्लेन फिलिप्स, नितीश कुमार रेड्डी,भुवनेश्वर कुमार,कार्तिक त्यागी और मुकल डागर।
सनराइजर्स हैदराबाद स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): मयंक मारकंडे,टी नटराजन , विव्रांत शर्मा, सनवीर सिंह ,अकील हुसैन ।
आरसीबी(RCB) – फाफ डुप्लेसिस(कप्तान),विराट कोहली, अनुज रावत,ग्लेन मैक्सवेल,महिपाल लोमरोर,माइकल ब्रेसवेल,शाहबाज अहमद,वेन पार्नेल ,हर्षल पटेल,मोहम्मद सिराज,कर्ण शर्मा।
आरसीबी स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): दिनेश कार्तिक,केदार जाधव,सुयश प्रभुदेसाई ,वाइसैख विजय कुमार,हिमांशु शर्मा।
और भी पढ़े – IPL POINT TABLE
मैच की कमेंट्री :
हैदराबाद की बल्लेबाज़ी
1. पावरप्ले 1- 6 ओवर – हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी ने पारी की शुरुआत की। माइकल ब्रेसवेल ने एक ही ओवर में अभिषेक शर्मा 11 रन और राहुल त्रिपाठी 15 रन को अपनी स्पिन में फसाया और आउट किया। इसके बाद आये एडन मार्करम और हेनरिक क्लासेन पारी को आगे बढ़ाया। हैदराबाद का स्कोर पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 49 रन रहा।
2 . 7 – 2 0 ओवर – एडन मार्करम 18 रन बनाकर शाहबाज अहमद की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने आज शानदार खेल का प्रदर्शन किया ओर शतक लगाया , क्लासेन ने 104 रन बनाकर हर्शल पटेल की गेंद पर आउट हुए।
- ग्लेन फिलिप्स 5 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हुए ।
- हैरी ब्रूक 27 रन बनाकर नाबाद रहे।
- आरसीबी के लिए माइकल ब्रेसवेल ने 2 विकेट, शाहबाज अहमद,हर्शल पटेल और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
- हैदराबाद ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाये।
लक्ष्य – हैदराबाद ने आरसीबी को 20 ओवर में 187 रन का लक्ष्य दिया।
Impact player
हैदराबाद – अब्दुल समद की जगह टी नटराजन(2nd इनिंग में )
आरसीबी – उपयोग नहीं किया।
आरसीबी की बल्लेबाज़ी
1. पावरप्ले 1- 6 ओवर – आरसीबी के लिए फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की। आरसीबी का स्कोर पावरप्ले में 0 विकेट खोकर 64 रन रहा।
2 . 7 – 2 0 ओवर – फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली अभी भी खेल रहे है। दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 100 के पर पहुंचा दिया है।
- विराट कोहली 100 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हुए।
- फाफ डुप्लेसिस भी 71 रन बनाकर टी नटराजन की गेंद पर आउट हुए।
- हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
- आरसीबी ने लक्ष्य 19.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाकर हासिल कर लिया।
IPL Today Match :SRH vs RCB IPL 2023 M65 Live Update – Full मैच Summary