आईपीएल के 14 वे मुकाबले में हैदराबाद का सामना पंजाब (SRH vs PBKS) से होगा। हैदराबाद की टीम में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों की वापसी हुई है, हैदराबाद को अपने आखरी मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स के हाथो हार का सामना करना पड़ा था वही दूसरी ओर पंजाब राजस्थान को हराकर यहाँ आयी है। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में 9 अप्रैल 2023 को शाम के समय 7 :30 pm पर खेला जाएगा।
इस मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार हो सकती है( Today Match Possible Playing 11)
सनराइजर्स हैदराबाद- एडन मार्करम (कप्तान),अभिषेक शर्मा, मयंकअग्रवाल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स\हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक,टी नटराजन और फजल हक फारुकी।
सनराइजर्स हैदराबाद स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): हेनरिक क्लासेन,फजल हक फारुकी,एम् जनसेन,मुकल डागर ,मयंक मारकंडे।
पंजाब किंग्स– शिखर धवन,प्रभसिमरन सिंह,भानुका,जितेश शर्मा ,सिकंदर रजा,शाहरुख खान,सैम कारन,नाथन एलिस,अर्शदीप सिंह,हरप्रीत बरार ,राहुल चाहर।
पंजाब किंग्स स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): ऋषि धवन