हैदराबाद और मुंबई (SRH vs MI) के बीच 18 अप्रैल 2023 को हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में आईपीएल का मुकाबला खेला गया । हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 192 रन बनाये। लेकिन हैदराबाद की टीम ने 19.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी (SRH vs MI IPL 2023 M25 MI won by 14 run ) दोनों ही टीमों के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिला। मुंबई ने इस मैच को 14 रन से जीता। इस जीत के साथ मुंबई अंक तालिका में 6 स्थान पर आ गयी है ।
टॉस- हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
मुंबई की Highlight
- रोहित और ईशान किशन ने पारी की शुरुआत की । पावरप्ले में स्कोर 53 पर 1 विकेट रहा। रोहित ने 28 रन बनाकर नटराजन की गेंद पर आउट हुए।
- नंबर 3 पर आये कैमरून ग्रीन और ईशान किशन ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन ईशान किशन ने 38 रन , सूर्यकुमार यादव ने 7 रन बनाये,तिलक वर्मा ने 37 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार द्वारा आउट हुए।
- कैमरून ग्रीन ने आज अपना पहला 50 रन बनाया उन्होंने कुल मिलाकर 64 रन बनाकर नाबाद रहे।
- टिम डेविड ने आउट होने से पहले 16 रन बनाये रनआउट हो गए ।
- मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 192 रन बनाये।
- हैदराबाद के लिए मार्को जनसेन ने 2 विकेट , नटराजन,भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
लक्ष्य – इस तरह से मुंबई ने हैदराबाद को 20 ओवर में 193 रन का लक्ष्य दिया।
Impact player
मुंबई – तिलक वर्मा की जगह आर. मेरेडिथ (2nd इनिंग में )
हैदराबाद – टी नटराजन की जगह अब्दुल समद (2nd इनिंग में )
हैदराबाद की Highlight
- हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और हैरी ब्रूक 9 रन बनाकर जेसन बेहेनड्रॉफ की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद आये राहुल त्रिपाठी भी जेसन बेहेनड्रॉफ की गेंद पर 7 रन बनाकर हुए। पावरप्ले में स्कोर 42 पर 2 विकेट रहा ।
- मयंकअग्रवाल और एडन मार्करम पारी को आगे बढ़ाया। मयंकअग्रवाल टीम के लिए 48 रन , एडन मार्करम ने 22 रन और हेनरिक क्लासेन ने 36 रन बनाये।
- इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आये अब्दुल समद का साथ मार्को जनसेन ने दिया। दोनों ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन मार्को जनसेन 13 रन बनाकर आर. मेरेडिथ की गेंद पर आउट हुए और अपना दूसरा विकेट प्राप्त किया।
- इसके बाद कोई भी बल्लेबाज़ टिक कर नहीं खेल पाया और सारी टीम 178 रन बनाकर आउट हो गयी।
- इस तरह से ये मैच मुंबई ने 14 रन से जीतकर अपने जीत के रथ को बनाये रखा।
- मुंबई के लिए जेसन बेहेनड्रॉफ,आर. मेरेडिथ और पीयूष चावला ने 2 -2 विकेट अपने नाम किये वही पर कैमरून ग्रीन और अर्जुन तेंदुलकर को 1 -1 विकेट मिला।
मैच परिणाम – मुंबई ने हैदराबाद को 14 रन से हरा दिया।
Men of the Match – कैमरून ग्रीन 64 (40 गेंद) रन – 6 Four , 2 Six + 1 /29 (4 Over )
और भी पढ़े – IPL POINT TABLE
#ipl2023 #SRHvsMI
मैच परिणाम – मुंबई ने हैदराबाद को 14 रन से हरा दिया।
More read- https://t.co/xjKLu6fh2z pic.twitter.com/kW1e9NDH50— IPL Today Match Live Score (@IPLTodayMatch23) April 18, 2023
1 thought on “SRH vs MI IPL 2023 M25 MI won by 14 run”