मुंबई ने हैदराबाद  को 14 रन से हरा दिया। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5  विकेट पर 192  रन बनाये।  लेकिन हैदराबाद की टीम ने 19.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

मुंबई ने इस मैच को 14 रन से जीता। इस जीत के साथ मुंबई अंक तालिका में 6 स्थान पर आ गयी है । 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

 रोहित और ईशान किशन ने पारी की शुरुआत की  । पावरप्ले में स्कोर 53 पर 1 विकेट रहा। रोहित ने 28 रन बनाकर नटराजन की गेंद पर आउट हुए। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

नंबर 3 पर आये कैमरून ग्रीन ने आज अपना पहला 50 रन बनाया उन्होंने कुल मिलाकर 64 रन बनाकर नाबाद रहे।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

 हैदराबाद के लिए मार्को जनसेन ने 2 विकेट , नटराजन,भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Impact player मुंबई – तिलक वर्मा की जगह आर. मेरेडिथ (2nd इनिंग में ) हैदराबाद – टी नटराजन की जगह अब्दुल समद (2nd इनिंग में )

Image Credit: BCCI & iplt20.com

193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और हैरी ब्रूक 9  रन बनाकर जेसन बेहेनड्रॉफ की गेंद पर आउट हुए। 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

मयंकअग्रवाल और एडन मार्करम  पारी को आगे बढ़ाया। मयंकअग्रवाल टीम के लिए 48 रन , एडन मार्करम ने 22 रन और हेनरिक क्लासेन ने 36 रन बनाये।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

मुंबई के लिए जेसन बेहेनड्रॉफ,आर. मेरेडिथ और पीयूष चावला ने 2 -2 विकेट अपने नाम किये वही पर कैमरून ग्रीन और अर्जुन तेंदुलकर को 1 -1 विकेट मिला।

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Men of the Match – कैमरून ग्रीन 64  (40  गेंद) रन – 6 Four , 2  Six + 1 /29 (4 Over ) 

Image Credit: BCCI & iplt20.com

Image Credit: BCCI & iplt20.com