SA vs Afg Live Score – दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। 

Today Match

Updated on:

SA vs Afg Live Score CWC2023 M42

दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान (SA vs Afg) के बीच ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 42वाँ मैच 10 नवंबर 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 2:00 बजे शुरु हुआ था। इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (SA vs Afg Live Score Update) को हम यहाँ देखगे।

 

 

टॉस- अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

 

 

SA vs Afg Live Score - दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। 

 

इस मैच की प्लेइंग 11 और मैच के हर पल की अपडेट (SA vs Afg Live Score CWC23 M42 Update)

 

दक्षिण अफ्रीका-  तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रसी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा और गेराल्ड कोएत्जी।

अफगानिस्तान – रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और नूर अहमद।

 

 

और भी पढ़ेICC CRICKET WORLD CUP 2023 POINT TABLE

 

 

मैच की लाइव स्कोर कमेंट्री : SA vs Afg Live Score

 

अफगानिस्तान की बल्लेबाज़ी 

  • रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने अफगानिस्तान के लिए पारी की शुरुआत की, दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े लेकिन रहमनुल्लाह गुरबाज 25 रन पर पवेलियन लौट गए। उन्हें केशव महाराज ने आउट किया। (Live Score 41/1 – 8.1 over)
  • इब्राहिम जादरान भी 15 रन बनाकर गेराल्ड कोएत्जी की गेंद पर आउट हुए। (Live Score 42/2 – 9.3 over)
  • इसके बाद केशव महाराज ने कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी को 2 रन पर आउट करके अफगानिस्तान को तीसरा झटका दिया। (Live Score 45/3 – 10.5 over)
  • अफगानिस्तान का चौथा विकेट रहमत शाह (26 रन) के रूप में गिरा, उनका विकेट लुंगी एनगिडी ने लिया ,अजमतुल्लाह उमरजई और रहमत शाह चौथे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी निभाई। (Live Score 94/4 – 23.5 over)
  • विकेटकीपर इकराम अलीखिल 12 रन बनाकर आउट हुए उन्हें गेराल्ड कोएत्जी ने क्विंटन डिकॉक के हाथो कैच आउट कराया। (Live Score 112/5 – 26.5 over)
  • लुंगी एनगिडी ने एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका को छठी सफलता दिलाई, उन्होंने मोहम्मद नबी 2 रन को क्विंटन डिकॉक के हाथो कैच आउट कराया। (Live Score 116/6 – 27.4 over)
  • अफगानिस्तान का सातवां विकेट राशिद खान 14 रन के रूप में गिरा, इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेल रहे एंडिले फेहलुकवायो ने उन्हें क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच कराया। (Live Score 160/7 – 37.5 over)
  • अजमतुल्लाह ओमरजई इस ने इस वर्ल्ड कप का अपना दूसरा अर्धशतक लगाया और शानदार 71 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।
  • इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज़ गेराल्ड कोएत्जी ने अच्छा खेल रहे नूर अहमद 26 रन और मुजीब उर रहमान 8 रन को आउट करके दक्षिण अफ्रीका को नौवीं सफलता दिलाई। (Live Score 226/9 – 47.4 over)
  • अजमतुल्लाह ओमरजई और नूर अहमद दोनों ने मिलकर 44 रन की शानदार साझेदारी करके अफगानिस्तान को इस मैच में बनाये रखा। 
  • नवीन-उल-हक 2 रन पर पारी की अंतिम गेंद पर रनआउट हुए। (Live Score 244/10 – 49.6 over)
  • अजमतुल्लाह ओमरजई 50 वे ओवर की अंतिम 3 गेंद पर कोई रन नहीं बना सके ओर अपना शतक से चूक गए, अजमतुल्लाह  97* रन बनाकर नाबाद रहे। 
  • अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में  10 विकेट पर 244 रन बनाए।
  • दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने 4 विकेट, लुंगी एनगिडी और केशव महाराज ने 2-2 विकेट ओर  एंडिले फेहलुकवायो ने 1 विकेट लिया।

 

 

 

लक्ष्य – अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 50 ओवर में 245 रन का लक्ष्य दिया। 

 

 

 

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज़ी 

  • क्विंटन डिकॉक ने कप्तान तेम्बा बावुमा के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की, दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। मुजीब उर रहमान ने कप्तान टेम्बा बावुमा को (23 रन) पर आउट करके दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया। (Live Score 64/1 – 10.6 over)
  • दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट क्विंटन डिकॉक 41 रन के रूप में गिरा उन्हें मोहम्मद नबी ने एलबीडबल्यू आउट किया। (Live Score 66/2 – 13.1 over)
  • एडेन मार्करम 25 रन (32 गेंद) बनाकर आउट हुए उन्हें राशिद खान ने आउट किया। (Live Score 116/3 – 23.1 over)
  • अफगानिस्तान को चौथी सफलता भी राशिद खान ने दिलाई उन्होंने हेनरिक क्लासेन 10 रन को बोल्ड आउट किया। (Live Score 139/4 – 27.3 over)
  • अच्छा खेल रहे डेविड मिलर 24 रन को भी मोहम्मद नबी ने अपनी ही गेंद पर कैच पकड़कर दक्षिण अफ्रीका को मुश्किल में ला दिया। (Live Score 182/5 – 37.1 over)
  • रसी वान डर डुसेन ने इसी बीच अपना अर्धशतक पूरा किया।
  • रसी वान डर डुसेन ने 76* रन और एंडिले फेहलुकवायो ने नाबाद 39*रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
  • अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी और राशिद खान ने 2-2 विकेट ओर मुजीब उर रहमान ने 1 विकेट लिया।

 

 

मैच परिणाम – दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। 

 

 

 

मैन ऑफ़ दा मैच – रसी वान डर डुसेन 76* रन + 6 फोर 1 सिक्स 

 

 

1 thought on “SA vs Afg Live Score – दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। ”

Leave a Comment

Afghanistan defeated Sri Lanka by 7 wickets India won by 100 run against England भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया।