राजस्थान और हैदराबाद (RR vs SRH) के बीच खेला जाने वाला आईपीएल का यह 52 वा मुकाबला 7 मई 2023 में जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान तो अंक तालिका में अच्छी स्थिति में है लेकिन हैदराबाद अंक तालिका के निचले पायदान पर है। यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा। इस मैच की संभावित प्लेइंग 11 (RR vs SRH IPL 2023 M52 Possible Playing 11) को हम यहाँ देखगे।
मैदान का रिकॉर्ड
- इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है यहां की पिच बैटिंग के लिए भी उपयोगी है।
- आज का मैच 7:30 बजे शाम में शुरू होगा तो औस के कारण हो सकता है स्पिनरों को भी इस विकेट से अच्छी मदद न मिले।
- आईपीएल के मैचों में औस के कारण टीमों ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
इस मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार हो सकती है(RR vs SRH IPL 2023 M52 Possible Playing 11)
राजस्थान रायल्स(RR) – यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर,संजू सैमसन(कप्तान),देवदत्त पडिक्कल,शिमरोन हेटमायर,ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन,युजवेंद्र चहल,संदीप शर्मा,ट्रेंट बोल्ट और एडम जम्पा ।
राजस्थान रायल्स स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): जो रूट, मुरुगन अश्विन,रियान पराग,केएम आसिफ,कुलदीप यादव।
सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) – अभिषेक शर्मा, मयंकअग्रवाल, एडन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक,हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद,मार्को जनसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन,कार्तिक त्यागी और मयंक मारकंडे।
सनराइजर्स हैदराबाद स्थानापन्न खिलाड़ी(Substitute Player): राहुल त्रिपाठी,सनवीर सिंह ,ग्लेन फिलिप्स, विव्रांत शर्मा ,नितीश कुमार रेड्डी।
और भी पढ़े – IPL POINT TABLE